Weekly HP Current Affairs June 2nd week 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Weekly HP Current Affairs June 2nd week 2024 , which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Test Series & Ebooks:-
Weekly HP Current Affairs June 2nd week 2024 In Hindi:-
Q.1.हाल ही में हिमाचल मत्स्य पालन विभाग और किस राज्य के मत्स्य पालन विभाग के मध्य दो एमओयू साइन हुए हैं??
a.पंजाब
b.ओडिशा
c.केरल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.2.भारतीय शिक्षण मण्डल के तत्वावधान में राजभवन में एक राष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मुख्यातिथि के रूप में कौन उपस्थित थे??
a.सुखविंदर सिंह सुखु
b.शिव प्रताप शुक्ला
c.मुकेश अग्निहोत्री
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.3.हाल ही में प्रदेश के किस मंदिर को नीट एंड क्लीन बनाए रखने के लिए मंदिर न्यास प्रशासन ने इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ सुलभ सिस्टम (आईआईएसएस) के साथ एक साल के लिए एग्रीमेंट किया है??
a.ज्वाला जी
b.नैना देवी
c.चिंतपूर्णी माता
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.4.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओलम्पिक, शीतकालीन ओलंपिक तथा पैरालंपिक प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए कर दी है??
a.पंजाब
b.हरियाणा
c.हिमाचल प्रदेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.5. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य सरकार से दिल्ली को 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने को कहा है ?
a. पंजाब
b. हिमाचल प्रदेश
c. हरियाणा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6.हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला इस वर्ष कब से कब तक मनाया जाएगा??
a.27 जुलाई से 3 अगस्त
b.28 जुलाई से 4 अगस्त
c.29 जुलाई से 5 अगस्त
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7.हाल ही में प्रसार भारती आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली ने किसे हिमाचली लोक संगीत में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के लिए टॉप ग्रेड से सम्मानित किया है??
a.डा. संजय सहगल
b.डा. कृष्णलाल सहगल
c.डा. दीपक सहगल
d.इनमे से कोई भी नहीं a
Q.8.हाल में खबरों में रहा मिंजर मेला प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ??
a.चम्बा
b.काँगड़ा
c.शिमला
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.9.हाल ही में एचपीपीएसएल द्वारा ऊना के जनकौर हार में 200 एमबीए व बाथू में 100 एमबीए के सब-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इन दोनों सब-स्टेशनों पर कितने करोड़ रुपए की लागत आएगी??
a.141
b.142
c.143
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.10.हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाले भाजपा पूर्व अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को मोदी सरकार में किस मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है??
a.स्वास्थ्य
b.खेल
c.विदेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.11.हाल ही में हिमाचल के कितने साहित्यकारों को हिंदी सेवा मानस सम्मान मिला है ??
a.5
b.6
c.7
d.8
Q.12.निम्न में से कौन सा कथन सही है ??
1.वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में वन रक्षकों के 73वें बैच का दीक्षांत समारोह हुआ।
2. 73वें बैच के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार बन मंडल ठियोग के नितिन ठाकुर को दिया गया।
a.केवल 1
b.केवल 2
c.1 और 2
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.13.हाल ही में हिमाचल कैडर के किस आईएएस अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एडवाइजर नियुक्त किया है??
a.तरुण कपूर
b.अरुण कपूर
c.दीपक कपूर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.14.हाल ही में किस राज्य में साइबर लैब बनाने के लिए साइबर सैल ने प्रायास शुरू कर दिए हैं??
a.पंजाब
b.हरियाणा
c.हिमाचल प्रदेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.1. Recently, which IAS officer of Himachal cadre has been appointed as the advisor of Prime Minister Narendra Modi?
a.Tarun Kapoor
b.Arun Kapoor
c.Deepak Kapoor
d.None of these
Q.2. Recently, in which state, the cyber cell has started efforts to build a cyber lab?
a.Punja
b.Haryana
c.Himachal Pradesh
d.None of these
Q.3 Recently, how many litterateurs of Himachal have received Hindi Seva Manas Samman??
a.5
b.6
c.7
d.8
Q.4. Which of the following statements is correct??
1. The convocation of the 73rd batch of forest guards was held at Forest Training Institute Chail.
2. The award for the best trainee of the 73rd batch was given to Nitin Thakur of Ban Mandal Theog.
a.Only 1
b.Only 2
c.1 and 2
d.None of these
Q.5. Recently, HPPSL will set up 200 MBA sub-stations in Janakpur Haar of Una and 100 MBA sub-stations in Bathu. How many crores of rupees will be spent on these two sub-stations?
a.141
b.142
c.143
d.None of these
Q.6. Recently, former BJP president Jagat Prakash Nadda, who belongs to Bilaspur district of Himachal Pradesh, has been given the responsibility of which ministry in the Modi government?
a.Health
b.Sports
c.Foreign
d.None of these
Q.7. Recently, Prasar Bharati Akashvani Directorate General New Delhi has awarded the top grade to whom for significant achievement in Himachali folk music?
a. Dr. Sanjay Sehgal
b. Dr. Krishnalal Sehgal
c. Dr. Deepak Sehgal
d. None of these
Q.8. Minjar fair, which was in news recently, is celebrated in which district of the state?
a. Chamba
b. Kangra
c. Shimla
d. None of these
c. Kerala
d. None of these
a.Jwala Ji
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |