Women & Child Development Department Bhoranj Recruitment 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram

Women & Child Development Department Bhoranj Recruitment 2021 Recruitment 2021-12 Anganwadi worker and helper Posts

बाल विकास परियोजना विभाग भोरंज के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के 12 पद भरे जाएंगे। इसके लिए सात अगस्त तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में आवेदन किया जा सकता है। साक्षात्कार बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में नौ अगस्त को सुबह 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र ककरोट-1, नाहलवीं-1, साहरवीं, खुथड़ी-1 व बडैहर-2 में कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र भोरंज-2, बडैहर-2, मनवीं-1, भकरेड़ी, याणवीं व मसेरडू में सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और के उनके नाम पहली जनवरी 2021 तक में उक्त आंगनबाड़ी केंद्रों के अंतर्गत भरे आने वाले क्षेत्र के परिवार रजिस्टर तक में दर्ज होने चाहिए। परिवार की अधिकारी सालाना आय 35 हजार रुपये से अधिक न हो। कार्यकर्ता पद के लिए विकास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास भोरंज और सहायिका के लिए आठवीं पास बजे रखी गई है। सहायिका पद के लिए संबंधित क्षेत्र में अगर आठवीं पास अधिकारी महिला आवेदन नहीं करती है तो कि पांचवीं पास का साक्षात्कार भी लिया , जा सकता है। अभ्यर्थी सादे कागज पर आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता प्रमाणपत्र, संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के तहत आने वाले क्षेत्र की निवासी , का प्रमाणपत्र, तहसीलदार या नायब मसेरडू तहसीलदार की ओर से जारी आय भरा प्रमाणपत्र, एससी, एसटी या ओबीसी से प्रमाणपत्र आदि संलग्न करें।

Read More: –  Himachal Pradesh General Knowledge




                                    Join Our Telegram Group


1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!