Search
Close this search box.

world Geography Question Answer

Facebook
WhatsApp
Telegram

world Geography Question Answer

||world Geography Question Answer In Hindi||world Geography  One Liner Question Answer||world Geography MCQ||

world Geography One Liner

  •  भौगोलिक मानचित्र में नदियों को किस रंग से दर्शाया जाता है?- – नीले रंग से।
  •  यूनानी (Astronomer) क्लॉडियस टॉलेमी ने किस शताब्दी में अपना यह सिद्धांत प्रतिपादित किया था कि पृथ्वी स्थिर है और सूर्य उसकी परिक्रमा करता है? –140A.D.
  •  10वीं शताब्दी में सौरमंडल के सूर्य-केन्द्रित (Helio-centric) सिद्धांत के प्रतिपादक निकोलस कॉपरनिकस किस देश के निवासी थे? – पोलैण्ड (1473-1573)
  • “Peninsula” (प्रायद्विप) क्या है? – ऐसी भूमि जो तीन और से जल से घिरी रहती है, प्रायद्विप (Peninsula) कहलाती है। उदाहरण भारतीय प्रायद्विप (Indian Peninsula)
  • “Contours” represent places having. – Equal Altitude.
  •  Igloo” क्या है? – बर्फ के बने हुए घरों को इग्लू कहा जाता है।
  • समान वायुमण्डलीय दबाव वाले स्थानों से गुजरने वाली मानचित्र पर खींची जाने वाली रेखाएँ हैं। -आइसोबार।
  •  ‘मेसा’ और ‘ब्यूट’ किस अभिकर्ता के कार्य से बनते हैं? :-वायु।
  • मध्यप्रदेश के अधिकतर ग्रामीण बस्तियाँ किस प्रतिरूप पर हैं?:-अर्द्ध-सगुच्छ।
  •  आइसोहाइट्स काल्पनिक रेखाएँ मानचित्र पर क्या दर्शाती हैं? :-समान वर्षा वाले स्थान।


world Geography  MCQ Question Answer

1. निम्नलिखित में से कौन-सी भू-आकृति हिमाच्छादन से संबंधित  नहीं है?

Which of the following landforms is not related to glaciation?

(A) लटकती घाटी

(B) मोरेन्स

(C) इंसेलबर्ग

(D) ड्रमलिन


2. निम्न में से किसने कॉन्टीमेन्टल ड्रिफ्ट सिद्धांत का प्रतिपादन किया है?

Who among the following has propounded the Continental Drift theory?

(A) एफ.बी. टेलर

(B) लावधियन ग्रीन

(C) अल्फ्रेड वेगनर

(D) जे. ए. स्टीयर्स


3. स्टेलेग्माइट क्या है?

What is stalagmite?

(A). अपरदनात्मक भू-आकृति

(B) निक्षेपणात्मक भू-आकृति

(C) ज्वालामुखी भू-आकृति

(D) सोलूसन हॉल


4. यदि एक मानचित्र आपके सामने रखा है, तो दक्षिण दिशा दर्शाएगा

If a map is placed in front of you, South will show the direction

(A) मानचित्र का ऊपरी भाग

(B) मानचित्र का निचला भाग

(C) आपके दाएँ हाथ की तरफ

(D) आपके बाएँ हाथ की तरफ


5. स्नो लाइन है

snow line:-

 (A) ऊँचाई कम तथा जहाँ कभी बर्फबारी नहीं होती है

(B) ऊँचाई अधिक तथा जहाँ बर्फबारी होती है, परन्तु बर्फ गर्मियों के दौरान पूरी तरह पिघल जाती है

(C) ऊँचाई अधिक तथा जहाँ बर्फ प्रत्येक स्थान पर स्थायी प्रतिपादन रूप में स्थित है और पूरे वर्ष पिघलती नहीं है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।


6. बाइसन क्या है?

What is bison?

 (A) दवा का नाम

 (B) एक प्रकार की घास

(C) गर्म हवा

(D) अमेरिकी भैंस


7. “A narrow strip of land separating two seas” is known as-

(A) Isthmus (भू-संधि) 

(B) Strait (जल संधि)

(C) Bay (खाड़ी)

 (D) Peninsula (प्रायद्वीप)


8. कौन प्लेट विवर्तन सिद्धांत (Plate Techtonic Theory) का आधार नहीं है?

Which is not the basis of Plate Tectonic Theory?

(A) भूमण्डलीय जलवायु परिवर्तन (Global Climatic Change)

(B) महाद्विपीय विस्थापन (Continental Drift)

(C) सागर-तल प्रसरण (Sea Floor Spreading)

(D) पुरा चुम्बकीयता (Palaeomagnetism)


9. “हैंगिग घाटी” बहुत सामान्य है- 

“Hanging Valley” is very common-

(A) ऊँचे पर्वतों में

(B) उप-उत्तर ध्रुवीय क्षेत्रों में (Sub-Aretic region)

(C) हिमानी क्षेत्रों में (Glaciated areas)

(D) तटीय बेल्ट में


10. The vertical (ऊर्ध्वाधर) distance above the mean (औसत) sea level is known as:

(A) Longitude 

(B) Latitude

(C) Altitude

 (D) None of these


11. जल की एक सँकरी सीमा, जो कि दो सागरों अथवा बड़े जल भाग को जोड़ती है, कहलाती है

A narrow boundary of water, which joins two oceans or a large body of water, is called

(A) खाड़ी (Bay) 

(B) जलडमरूमध्य (Strait)

(C) प्रायद्वीप (Peninsula)

 (D) भू-संधि (Isthmus)


12. आर्चिपेलाँगो (Archi Pelago) से क्या अभिप्राय है?

What is meant by Archipelago?

(A) गोल प्रवाल भित्ति (Coral reef)

(B) एक प्रकार का हिमशैल (Iceberg)

(C) भू-वैज्ञानिक युग (Geological age)

(D) कई द्वीपों का समूह

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge


             Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!