Table of Contents
Toggleजयराम ठाकुर ने गाँधी जयंती पर सत्यनिष्ठा ऐप का शुभारंभ किया।
- गाँधी जयंती यानि 2 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के मुखयमंत्री ने धर्मशाला में सत्यनिष्ठा ऐप का शुभारंभ किया है।
- सत्यनिष्ठा ऐप को काँगड़ा जिले के SP खुशहाल शर्मा के मार्गदर्शन पर तैयार किया गया है।
- सत्यनिष्ठा ऐप को बनाने से विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों जैसे चोरी, कभी भी एवं कहीं भी डाटा एंट्री करने की सुविधा प्रदान करना,अपराधों का मानचित्रण करना (Crime mapping), अज्ञात व्यक्तियों, प्रवासी मजदूरों, विदेशियों व संदिंग्ध व्यक्तियों के सन्दर्भ में सूचनाओं का डाटाबेस तैयार करना,जिला में निजी एवं सरकारी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रभावी निगरानी करना, , सेंधमारी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों का डाटाबेस तैयार करना, विभन्न थानाक्षेत्रों के अन्तर्गत घटित होने वाले विभिन्न अपराधों का अध्ययन करना, , अज्ञात व्यक्तियों, प्रवासी मजदूरों, विदेशियों व संदिंग्ध व्यक्तियों के सन्दर्भ में सूचनाओं का डाटाबेस तैयार करना, एवं डाटा बैंक से सूचनाओं का उपयोग कर अपराधिक मामलों का अन्वेषण करना, Users Friendly IT Solution बनाने के काम आएगी
- सत्यनिष्ठा ऐप को बनाने के लिए लगभग तीन लाख सत्तर हजार रुपए जिलाधीश डा. निपुण जिन्दल, जिला कांगड़ा द्वारा प्रदान किए हैं।