Table of Contents
Toggleजेबीटी काउंसिलिंग 28-29 को
HP ALLIED EXAM TEST SERIES 2020 (TOTAL TEST -10):- CLICK HERE
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री डीईएलईडी सत्र 2019-2021 के लिए केवल निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में 28 व 29 जनवरी को प्रातः दस बजे से सायं पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। मेरिट लिस्ट के अनुसार, 28 व 29 जनवरी को काउंसिलिंग प्रक्रिया हेतु चयनित अभ्यार्थियों की तिथिबार सूची बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को यह आदेश दिए जाते हैं कि वह बोर्ड बेवसाइट पर उपलब्ध तिथिबार सूची अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला काउंसिलिंग हेतु पहुंचे। अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड बेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फॉर्म को भरकर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उक्त सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लेकर पहुंचे।