टीजीटी आर्ट्स टेट में 18 हजार फेल

Facebook
WhatsApp
Telegram

टीजीटी आर्ट्स टेट में 18 हजार फेल




मेडिकल का रिजल्ट महज 5.12 फीसदी, नॉन मेडिकल में 3434 अभ्यर्थी ही पास

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आखिरकार दो महीने बाद सोमवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा टैट का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड की ओर से आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित किया गया। रिजल्ट काफी हैरान करने वाला रहा, क्योंकि भविष्य के शिक्षक पहले पड़ाव में ही धड़ाम हो गए। टीजीटी मेडिकल में मात्र 5.12 फीसदी अभ्यर्थी ही पास हो पाए, जबकि आर्ट्स में भी महज 12.57 प्रतिशत ही टेट पास कर पाए। सबसे अधिक 20765 उम्मीदवारों ने आर्ट्स टेट में भाग लिया था, जिसमें से मात्र 2611 ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए। परीक्षा में 18 हजार 154 उम्मीदवार फेल हुए हैं। बोर्ड की ओर से नॉन मेडिकल, एलटी, मेडिकल, आर्ट्स, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की परीक्षाएं 10 नवंबर, 12 , 17 व 24 नवंबर 2019 को प्रदेश भर में आयोजित करवाई गई थीं। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टेट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार बोर्ड की बेवसाइट से अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।



टीजीटी नॉन मेडिकल
8516 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया, 7868 परीक्षा में बैठे और 3434 पास। परिणाम 43.65 फीसदी रहा
टीजीटी आर्ट्स
22822 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, 20765 परीक्षा में बैठे और 2611 पास हुए। रिजल्ट 12.57 प्रतिशत रहा
टीजीटी मेडिकल
6064 ने अप्लाई किया, 5620 अपियर हुए और 288 परीक्षार्थी पास। रिजल्ट परसेंटेज 5.12 रही
पंजाबी, उर्दू, शास्त्री
पंजाबी भाषा के लिए 234 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया, 128 अपियर हुए और 74 पास। उर्दू में 72 ने अप्लाई किया, 43 अपियर हुए और 35 पास। शास्त्री में 2466 ने अप्लाई किया,782 पास।
भाषा अध्यापक
5876  ने अप्लाई किया,  5350 अपियर हुए और 907 पास। पास प्रतिशतता 16.95 रही
जेबीटी
11198 ने अप्लाई किया, 10488 परीक्षार्थी अपियर हुए तथा 5922 पास।
Social Media(Stay Updated With Us):





1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!