राज्य लोक सेवा आयोग का फैसला, स्कूल लेक्चरर भर्ती रद्द
राज्य लोक सेवा आयोग ने स्कूल प्रवक्ताओं की भर्ती रद्द कर दी है। अब नए सिरे से इसको लेकर विज्ञापन जारी होंगे। बाहरी लोगों को नौकरी देने के विवाद के बाद मंत्रिमंडल ने ऐसी सभी भर्तियां रद्द करने का फैसला लिया है जिनके विज्ञापन तो जारी हुए, लेकिन लिखित परीक्षा नहीं हुई। इसी कड़ी में शुक्रवार को राज्य लोकसेवा आयोग ने लेक्चरर भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, कॉमर्स और राजनीति शास्त्र विषय के स्कूल प्रवक्ताओं के 396 पदों के लिए की जानी वाली भर्ती अब नए नियमों के तहत होगी। गैर हिमाचलियों को नौकरी देने में कड़ी शर्त जोड़ते हुए सरकार ने नियम अधिसूचित कर दिए हैं। कोई भी अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए तभी पात्र होगा, यदि उसने हिमाचल के किसी स्कूल और संस्थान से दसवीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल के किसी स्कूल या संस्थान से आठवीं या दसवीं की परीक्षा पास करनी जरूरी है।