Table of Contents
Toggleड्रोन पॉलिसी – 2022
||Drone Policy 2022 Himachal Pradesh HP|| ड्रोन पॉलिसी – 2022 ||
- यह पॉलिसी ड्रोन के उपयोग से शासन एवं सुधार (गरूड़ ) के आधार पर निर्मित एक समग्र ड्रोन ईको सिस्टम की परिकल्पना को साकार करती है ।
- इस नीति का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020, हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति, हिमाचल प्रदेश टटअप / नवाचार योजना, राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क जैसे संस्थागत संयोजन के माध्यम से डिजिटल स्काई अवसरों का उपयोग करना है, ताकि विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार कर ड्रोन क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित की जा सके ।
- इसका उद्देश्य ड्रोन और सक्षम प्रौद्योगिकी के उपयोग से राज्य में रोजगार के अवसर सृजित करना और प्रदेश की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देना है।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge