पूर्व सैनिक कोटे से भरेंगे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सैकड़ों पद
पूर्व सैनिकों के कोटे से सूबे के विभिन्न विभागों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के सैकड़ों पद भरे जाएंगे। सैनिक कल्याण विभाग दस से 26 फरवरी तक सूबे के पात्र पूर्व सैनिकों के लिए विभाग के हमीरपुर स्थित निदेशालय के रोजगार सेल में साक्षात्कार लेगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों की विभिन्न विभागों में तैनाती होगी। विभाग दसवीं, 12वीं पास, एमए, बीए और अन्य शैक्षणिक योग्यता वाले पूर्व सैनिकों की विभिन्न विभागों के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के रूप में भर्ती करेगा।
सामान्य वर्ग के 31 दिसंबर 2013 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों को, जबकि एससी, एसटी व ओबीसी के 31 दिसंबर, 2017 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है। इन पदों के लिए विभाग 4225 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेज रहा है। पूर्व सैनिक विभाग की वेबसाइट पर भी अपना नाम देख सकते हैं। विभाग दस फरवरी को जिला बिलासपुर के 178 अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार लेगा।
11 और 12 फरवरी को हमीरपुर के 432, 13 व 14 को मंडी के 575, 15 को सिरमौर के 341, 17 को ऊना के 338, 18, 19, 20 तथा 22 को कांगड़ा के 1713, 24 को सोलन के 278, 25 फरवरी को शिमला के 105, कुल्लू के 47 व किन्नौर के 68, 26 फरवरी को लाहौल-स्पीति के 23 और चंबा के 127 अभ्यर्थियों के लिए विभाग के रोजगार सेल कार्यालय में साक्षात्कार लेगा। उधर, सैनिक कल्याण विभाग के ओएसडी अनुपम ठाकुर ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग के विभिन्न पदों के लिए पात्र पूर्व सैनिकों को कॉल लेटर भेजे जा रहे हैं। 10 फरवरी से साक्षात्कार शुरू होंगे। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर भी अपना नाम जांच कर सकते हैं।