शिक्षा खंड सुंदरनगर प्रथम में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती हेतु मूल दस्तावेजों के सत्यापन हेतु तिथि निर्धारित ।
एसडीएम सुंदरनगर के आदेशानुसार शिक्षा खंड सुंदरनगर प्रथम के अधीनस्थ रा.प्रा.पा. वरा. मा. पा. (एकल) में मल्टी टास्क वर्कर की काउंसलिंग के सत्यापन हेतु तिथि 15.06.2022 से 17.06.2022 तक निर्धारित की गई है। खंड प्रा. शिक्षा अधिकारी सुंदरनगर प्रथम ने बताया की सभी प्रार्थियों को निर्देश दिए जाते हैं कि मूल दस्तावेजों सहित दी गई तिथियों को सुबह 10 बजे खंड प्रा. शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुंदरनगर प्रथम में काउंसलिंग/दस्तावेजों के सत्यापन हेतु व्यक्तिगत रूप में शामिल हों, अन्यथा उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इस बारे में प्रत्येक प्रार्थी को पत्राचार के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है। संबंधित पाठशाला के एसएमसी प्रधान को भी आदेश दिए जाते हैं कि वो भी पाठशाला वार निर्धारित तिथि को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। तिथिवार पाठशालाओं की सूची निम्न प्रकार से हैं:-
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge