संज्ञा से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न || Hindi Grammar MCQ:-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में संज्ञा से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न || Hindi Grammar MCQ है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे
1,शिक्षक’ संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?
(a) समूहवाचक संज्ञा
(b) जातिवाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(d) भाववाचक संज्ञा
2. इनमें से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है?
(a) मनुष्य
(b) परिवार
(c) मोहन
(d) कृष्ण
3. ‘लेखक’ संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) समूहवाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(d) जातिवाचक संज्ञा
4. इनमें विकारी शब्द का उदाहरण कौन-सा है?
(a) यथा
(b) आज
(c) लड़का
(d) परन्तु
5.इनमें से ‘भाववाचक संज्ञा” कौन-सी है?
(a) चरित्रता
(b) सच्चरित्र
(c) चरित्र
(d) सतचरित्र
6. जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत में “’हट’ होता है, उनका लिंग होता है-
(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) नपुंसकलिंग
(d) उभयलिंग
7.. भाववाचक संज्ञा कितने प्रकार के शब्दों से बनती है?
(a) चार प्रकार के
(b) तीन प्रकार के
(c) पाँच प्रकार के
(d) छः: प्रकार के
8. इनमें से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
(a) मनाही
(b) विद्वता
(c) सोना
(d) खुशी
9. ‘हिमालय’ किस प्रकार की संज्ञा है ?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक
10.सूची-। में दिए गए संज्ञा को सूची-ता में दिए गए संज्ञा के भेद से सुमेलित कीजिए तथा विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(a) जुलाई (i) व्यक्तिवाचक
(b) मैना (ii) जातिवाचक
(c) कुंज (iii) द्रव्यवाचक
(d) पानी (iv) समूहवाचक
(a) a-iii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
(b) a-iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(c) a-ii), b-(i), c-(iii), d-(iv)
(d) a-i), b-(ii), c-(iv), d-(iii)
11.“गाय कौन-सी संज्ञा है ?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) द्र॒व्यवाचक
12.निम्न में कौन-सी भाववाचक संज्ञा है ?
(a) दिल्ली
(b) लड़का
(c) मोहन
(d) बीमारी
13.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समूह वाचक संज्ञा नहीं है ?
(a) सभा
(b) कक्षा
(c) भीड़
(d) दौड़
14.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है ?
(a) खटाई
(b) मिठाई
(c) दूध
(d) ठण्ड
15.निम्न में संज्ञा शब्द है-
(a) हरा
(b) पतला
(c) सभा
(d) गहरा
16.अचूक विशेषण के साथ उपयुक्त संज्ञा है-
(a) चोट
(b) नेत्र
(c) निशाना
(d) जवाब
17.निम्न में संज्ञा शब्द है–
(a) गंगा
(b) पुराना
(c) नीला
(d) मोटा
18.जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध्च हो, उन्हें कहते हैं-
(a) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(b) जातिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संकज्ञा
(d) द्रव्यवाचक संज्ञा
19.“स्वतंत्रता सबको प्यारी होती है।’ वाक्य के रेखांकित शब्द का संज्ञा भेद है-
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) भाववाचक संज्ञा
(c) गुणवाचक संज्ञा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20.“राज्यपाल’ में कौन-सी-संज्ञा है-
(a) व्यक्तिवाचक.
(b) जातिवाचक
(c) भावचाक
(d) समूहवाचक
21. “लड़का दौड़ता है।” इस वाक्य में “लड़का” किस संज्ञा का उदाहरण है?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक
22.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
(a) जवान
(b) बालक
(c) सुन्दर
(d) मनुष्य
23.निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
(a) राम, रामचरितमानस, गंगा
(b) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(c) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
(d) ममता, वकील, पुस्तक
24.“फूल” निम्नलिखित में से कौन-सी संज्ञा है ?
(a) भाववाचक
(b) जातिवाचक
(c) समूहवाचक
(d) इनमें से कोई नहीं
25.“उड़ना’ शब्द की भाववाचक संज्ञा है–
(a) उड़ाप
(b) उड़ाई
(c) उड़ाहर
(d) उड़ान
26.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाववाचक नहीं है?
(a) पाण्डित्य
(b) बुद्धिमान
(c) माधुर्य
(d) महानता
27.“गाय फल खा रही है।’ इस वाक्य में “गाय’ का पद परिचय दीजिए |
(a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, ‘कर्म कारक, “खा रही है’ क्रिया का कर्म
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, ‘करण कारक, “खा रही है क्रिया का कर्त्ता
(c) भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक, “खा रही है” क्रिया का कर्म
(d) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक, “खा रही है’ क्रिया का कर्त्ता
28.“महान शब्द की भाववाचक संज्ञा है–
(a) मेहनत
(b) महानता
(c) महाउत्तम
(d) मेहमान
29,“मीठा’ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है :
(a) मिठास
(b) मिठाई
(c) मीठी
(d) मीठ
30.“बुरा” इसका भाववाचक संज्ञा रूप है-
(a) बुराई
(b) बुरापन
(c) बुरापा
(d) बुराईपन
31.“चालाकी’ शब्द है।
(a) विशेषण
(b) क्रिया
(c) सर्वनाम
(d) संज्ञा
32.“संज्ञा’ का भेद नहीं होता-
(a) व्यक्तिवावक
(b) जातिवाचक
(c) निजवाचक
(d) भाववाचक
33.दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द की संज्ञा ज्ञात कीजिए।
ताजमहल की सुन्दरता का वर्णन करना बहुत ही कठिन है।
(a) द्रव्यवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) समुदायवाचक संज्ञा
34.“सादा’ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है-
(a) सादे
(b) सादगी
(c) सादी
(d) सीधा
35.चावल का दाम काफी बढ़ गया है। इस वाक्य में संज्ञा है
(a) दाम
(b) काफी
(c) चावल
(d) बढ़ना
36.मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
(a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग
(b) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग
(d) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग
37.गुलाम शब्द का भाववाचक रूप ___ है।
(a) गुलामे
(b) गुलामी
(c) ग्रुलामपन
(d) गुलामिं
38.“मित्रता” किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) जातिवाचक
(b) पदार्थवाचक
(c) भाववाचक
(d) व्यक्तिवाचक
39.“लड़का ‘ किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) पदार्थवाचक
(c) भाववाचक
(d) जातिवाचक
40.“उजाला’ किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) भाववाचक
(b) पदार्थवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) जातिवाचक
41.’शीतलता’” किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) भाववाचक
(b) जातिवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) पवार्थवाचक
42.“चढ़ाई’ किस प्रकार की संज्ञा है ?
(a) पदार्थवाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) भाववाचक
(d) जातिवाचक
43.’छोटा’ इसका भाववाचक संज्ञा रूप है-
(a) छोटी
(b) छुटपन
(c) छोटापन
(d) छोटापा
44. गहरा शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है-
(a) गहराई
(b) गहराना
(c) गहराइ
(d) गहरा
45.’ममुस्कूराहट से ही पता चल जाती है खुशी” इस वाक्य में संज्ञा है-
(a) पता चलना
(b) मुस्कुराहट
(c) जाती
(d) से
46.जिस संज्ञा से किसी पदार्थ में पाए जाने वाले किसी धर्म का बोध होता है, उसे कया कहते हैं ?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) वस्तुवाचक संज्ञा
47.“सभा’ शब्द का प्रयोग किस संज्ञा के अन्तर्गत आता है ?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक.
(d) द्रव्यवाचक
48.संज्ञा की व्याप्ति किससे मर्यादित होती है ?
(a) सर्वनाम
(b) क्रिया
(c) विशेषण
(d) समास
49.निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है?
(a) विष-विषैला
(b) पिता-पैतृक
(c) आदि-आदिम
(d) प्रांत-प्रांतिक
50.“सुन्दर” की भाववाचक संज्ञा है-
(a) सुन्दरता
(b) सौन्दर्य
(c) केवल
(d)(A) व (B) वोनों
51.निम्नलिखित शब्दों की व्याकरणिक कोटियाँ किस विकल्प में ठीक-ठीक प्रदर्शित की गई हैं?
शब्द-सुंदरता अपनाया आप. उष्ण
(a) सर्वनाम विशेषण संज्ञा क्रिया
(b) विशेषण संज्ञा क्रिया सर्वनाम
(c) क्रिया सर्वनाम विशेषण संज्ञा
(d) संज्ञा क्रिया सर्वनाम विशेषण
52.“बुढ़ापा’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) भाववाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(d) इनमें से कोई नहीं
53. “बाजार’ से किस संज्ञा का बोध होता है?
(a) भाववाचक
(b) समूहवाचक
(c) जातिवाचक
(d) व्यक्तिवाचक
54. कौन-सा महीना ‘भाद्रपद’ महीने के बाद आता है?
(a) श्रावण
(b) अश्विन
(c) पौष
(d) आषाढ़
55. “राम ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया” भाववाचक संज्ञा है-
(a) राम
(b) सुरेश
(c) निर्वाह
(d) मित्रता
56. “चाँदनी चौक’ में कौन-सी संज्ञा है?
(a) द्रव्यवाचक संज्ञा
(b) भाववाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(d) जातिवाचक संज्ञा
57. “इस गन्ने में मिठास नहीं है” इस वाक्य में भाव-वाचक संज्ञा है-
(a) इस
(b) गन्ने
(c) मिठास
(d) नहीं
58. बचपन, शैशव, देवत्व, मित्रता, अहंकार, स्वत्व-ये शब्द कौन-सी संज्ञाएँ हैं ?
(a) जातिवाचक
(b) पुरुषवाचक
(c) भाववाचक
(d) इनमें से कोई नहीं
59, निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
(a) जवान
(b) बालक
(c) सुन्दर
(d) मनुष्य
60. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं ?
(a) राम, रामचरितमानस, गंगा
(b) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(c) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
(d) ममता, वकील, पुस्तक
61. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द हैं ?
(a) अमीर, गरीब, समूह, मिठास
(b) जवानी, खट्टास, पुस्तक, गंगा
(c) रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति
(d) धैर्य, चालाकी, उदासी, सूर्य
62. ‘स्वतंत्रता सबको प्यारी होती है।’ वाक्य के रेखांकित शब्द का संज्ञा भेद है-
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) भाववाचक संज्ञा
(c) गुणवाचक संज्ञा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. सड़कें चौड़ी बनाई गईं | इस में चौड़ी क्या है ?
(a) सहायक कर्ता
(b) पूरक
(c) मुख्य क्रिया
(d) पूरक कर्ता
64. ‘शैशव’ शब्द कौन-सा संज्ञा पद है ?
(a) भाववाचक
(b) जातिवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) इनमें से कोई नहीं
65. ‘मानव’ शब्द के लिए उपयुक्त भाववाचक संज्ञा का चयन कीजिए –
(a) मनस्वी
(b) मानवता
(c) मनुष्यत्व
(d) आदमीयत
66. संज्ञा से निर्मित विशेषण है–
(a) दैनिक
(b) आपसी
(c) टिकाऊ
(d) अगला
67. बाप का संबंधवाचक संज्ञा रूप होगा :
(a) बापा
(b) बापती
(c) बपौता
(d) बपौती
68.बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बौलें बोल |॥ रहिमन हीरा कब कहै, लाख टके का मोल |।॥
रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में “बड़े शब्द का प्रयोग जिस रूप में हुआ है, वह है-
(a) विशेषण
(b) संज्ञा
(c) सर्वनाम
(d) क्रिया विशेषण
69.शब्द-प्रकार के आधार पर “मनुष्यता’ शब्दों का कौन-सा भेद है ?
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) जातिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) प्रेरणार्थक क्रिया
70.कौन समूहवाचक संज्ञा नहीं है?
(a) वर्ग
(b) सेना
(c) झरना
(d) सभा
71.निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द हैं ?
(a) धर्य, चतुराई, राधेश्याम
(b) अकेलापन, वृक्ष, दृढ़ता
(c) आय, साधना, ऊँचाई
(d) गाय, मूर्खता, चालाकी
72. पशु चर रहे हैं। …………. रेखांकित पद है :
(a) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(b) जातिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) द्रव्यवाचक संज्ञा
73. “’साफल्य’ शब्द है-
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) विशेषण
(c) सर्वनाम
(d) क्रिया विशेषण
74. निम्न विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो भाववाचक संज्ञा का सही विकल्प है।
(a) गिरना
(b) कूदना
(c) जंगली
(d) ठगी
75. “बड़प्पन’ किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) भाववाचक
(b) जातिवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) पदार्थवाचक
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |