5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-2)

Facebook
WhatsApp
Telegram

5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-2)


 51. जब फिरोजशाह तुगलक के बेटे नसीर-ठ-दीन को 1387 के आस-पास उसके चचेरे भाइयों ने सत्ता से हटा कर भगा दिया तो उसने कहाँ शरण ली? कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर ढूंढिए

(i) सिरमौर की पहाड़ियों में;

 (ii) काँगड़ा के किले में;

(ii) मलौण के किले में

कोड:

(A) केवल (i) सही है। 

(B) केवल (ii) सही है।

(C) केवल (iii) सही है।

 (D) (i) और (it) दोनों सही है।


52. फिरोजशाह तुगलक के काँगड़ा आक्रमण के समय काँगड़ा का राजा कौन था?

(A) परब चंद

(B) रूप चंद

(C) पृथ्वी चंद

(D) मेघ चंद


53. 14वीं सदी के उत्तरार्ध में किस मुगल शासक ने नगरकोट के किले को छह माह तक घेरे रखा और अंततः इसके शासक को समर्पण के लिए मजबूर किया?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) महमूद गजनवी

(C) औरंगजेब

(D) फिरोजशाह तुगलक


54. नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था?

(A) तख्तपाल

(B) भीलपाल

(C) वासदेव

(D) नागपाल


55. मुहम्मद-बिन-तुगलक ने काँगड़ा दुर्ग को कब जीता?

(A) 1737

(B) 1437

(C) 1527

(D) 1337


56. मुहम्मद बिन तुगलक (1337 ई.) के आक्रमण के समय काँगड़ा का राजा कौन था?

(A) जयचंद

(B) श्रीचंद

(C) पृथ्वीचंद

(D) दीपचंद


57. 1337 ई. में किस मुस्लिम शासक ने काँगड़ा (नागरकोट) किले पर कब्जा किया था?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) तैमूरलंग

(C) महमूद गजनवी

(D) मुहम्मद गौरी


58. वे 1300 संस्कृत पुस्तकें जिनका फिरोजशाह तुगलक की आज्ञा से फारसी में अनुवाद किया था, निम्नलिखित में से किस मंदिर में रखी गई थीं?

(A) ज्वालामुखी

(B) मसरूर

(C) बैजनाथ

(D) त्रिलोकीनाथ


59. तैमूरलंग ने किस वर्ष काँगड़ा (नागरकोट) पर आक्रमण किया था?

(A) 1375AD

(B) 1398AD

(C) 1401 AD

(D) 1450 AD


60. तैमूरलंग के आक्रमण के समय (1398 ई.) हण्डूर (नालागढ़) का शासक कौन था?

(A) रूपचंद

(B) आलमचंद

(C) हरिसिंह

(D) श्रीचंद


61. नूरपुर का कौन शासक अलाउदीन खिलजी का समकालीन था?

(A) जंगतपाल

(B) जसंपाल

(C) भीलपाल

(D) किरतपाल

62. पंजाब की पहाड़ी रियासतों के जो राजकुमार मुंगल दरबार में बंधक होते थे उन्हें ‘मियां’ की उपाधि किस शासक द्वारा दी, बताई जाती

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब


63. 1588-89 ईसवीं में काँगड़ा के किस राजा ने जम्मू से काँगड़ा तक के सभी पहाड़ी प्रमुखों को अकबर के विरुद्ध संगठित किया था?

(A) विधिचन्द्र

(B) त्रिलोकचन्द्र

(C) जयचन्द

(D) भीमचन्द


64. किस चमत्कार ने मुगल सम्राट अकबर को जमलू से शाही महसूल के रूप में वसूल किए गए स्वर्ण सिक्के को लौटाने हेतु विवश कर दिया?

(A) शाही महलों का असाधारण रूप से हिलना-डुलना

(B) स्वच्छ आकाश से बिजली गिरना

(C) आगरा शहर का बर्फबारी से ढकना

(D) शाही घराने के सभी सदस्यों की भूख एकदम बंद होना


65. किस रियासत के शासक ने मुगल सम्राट जहाँगीर की काँगड़ा का किला हस्तगत करने में मदद की? 

(A) नालागढ़

(B) नूरपुर

(C) चम्बा

(D) गुलेर


66. शाहजहाँ ने 1645 ई. में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उजबेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा? 

(A) बसदेव (वासु)

(B) जगत सिंह

(C) राजरूप सिंह

(D) पृथ्वी सिंह


67. दाराशिकोह की पत्नी ने किस रियासत के राजा को अपने बेटे की तरह माना?

(A) काँगड़ा

(B) सिरमौर

(C) नूरपुर

(D) गुलेर


68. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन बिलासपुर का राजा कौन था?

(A) गोकल चंद

(B) मेघचंद

(C) ज्ञानचंद

(D) पहाड़चंद


69. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन चम्बा का राजा कौन था?

(A) विजय वर्मन

(B) प्रतापसिंह वर्मन

(C) उम्मेद सिंह

(D) पृथ्वी सिंह


70. चम्बा के राजा ने किस मुगल सम्राट से कुल देवता ‘रघुवीर’ की मूर्ति प्राप्त की थी?

(A) औरंगजेब

(B) शाहजहां

(C) जहाँगीर

(D) अकबर


71. काँगड़ा के किस राजा ने परिसंघ बना मुगल सम्राट अकबर के विरुद्ध विद्रोह किया था?

(A) त्रिलोक चंद

(B) रूपचंद

(C) भीमचंद

(D) विधिचंद


72. त्रिलोक चंद और हरिचंद किस मुगल सम्राट के समकालीन थे?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहां

(D) बाबर


73. जहाँगीर के समकालीन काँगड़ा का राजा कौन था?

(A) विधिचंद

(B) रूपचंद

(C) बलभद्र

(D) चंद्रभान


74. अकबर के समकालीन (1572 में) गुलेर का राजा कौन था?

(A) विजय चंद

(B) जगदीश चंद

(C) उदय चंद

(D) राज सिंह


75. गुलेर के किस राजा को जहाँगीर ने “बहादुर” की उपाधि दी थी?

(A) रूपचंद

(B) जगदीश चंद

(C) हीरा चंद

(D) भूप सिंह


76. गुलेर के किस राजा को शाहजहाँ ने “शेर अफगान” की उपाधि दी थी?

(A) राज सिंह

(B) मान सिंह

(C) घमण्ड चंद

(D) हीरा सिंह


77. जहाँगीर और नूरजहाँ किस वर्ष ‘सिब्बा राज’ में आए थे?

(A) 1605

(B) 1616

(C) 1622

(D) 1630


78. बैरमखाँ ने नूरपुर के किस राजा को 1558 ई. में मौत के घाट उतारा था?

(A) भक्तपाल

(B) जगत सिंह

(C) रथपाल

(D) बासदेव


79. 1620 ई. में काँगड़ा किले का पहला मुगल किलेदार किसे बनाया गया? 

(A) संसारचंद

(B) नवाब अली खान

(C) जगतपाल

(D) कोच कुली खान


80. 1740 ई. में काँगड़ा किले का अंतिम मुगल गवर्नर कौन था?

(A) घमण्ड चंद

(B) नवाब सैफअली खान

(C) शाह कुलीखान 

(D) सूरजमल


81. जहाँगीर ने काँगड़ा किले पर कब्जे के लिए किसे भेजा था?

(A) मानसिंह

(B) भक्तपाल

(C) सूरजमल

(D) भीमचंद


82. किस मुगल सम्राट के शासनकाल में नूरपुर राज्य की राजधानी पठानकोट से नूरपुर स्थानांतरित कर दी गई थी?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) बाबर

(D) अकबर


83. मुगल सम्राट अकबर ने किस वर्ष कुल्लू रियासत को अपने कब्जे में किया था?

(A) 1535

(B) 1556

(C) 1563

(D) 1571


84. किस मुगल सम्राट ने कुल्लू के राजा जगत सिंह को ‘राजा’ की उपाधि से अलंकृत किया था?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) जहाँगीर


85. मुगल सम्राट शाहजहाँ का समकालीन सिरमौरी राजा कौन था?

(A) कर्म प्रकाश

(B) बुद्धि प्रकाश

(C) धर्म प्रकाश

(D) मन्धाता प्रकाश


86. मुगल सम्राट अकबर ने 1572 ई. में जागीर के रूप में काँगड़ा किसे प्रदान किया था?

(A) टोडरमल को

(B) बीरबल को

(C) भगवानदास को

(D) मानसिंह को


87. जिस मुगल सेना ने 1620 ईसवी में कांगड़ा किले को अपने अधीन किया था, उसका कमांडर कौन था? 

(A) शाह कुलीखान

(B) मिर्जा रुस्तम कंधारी

(C) नवाब अली खान

(D) शेख फरीद


88. काँगड़ा के शासक जयचन्द को किस मुगल बादशाह ने कैद कर लिया था?

(A) औरंगजेब

(B) जहाँगीर

(C) अकबर

(D) शाहजहां


89. हिमाचल के किस राजा को औरंगजेब ने छत्रपति का खिताब दिया था? 

(A) पहाड़ चंद

(B) पदम सिंह

(C) सुमेर चंद

(D) केहरी सिंह


90. मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद किस शासक ने अपने राज्य का विस्तार किया?

(A) राजा विधिचंद

(B) महाराजा रणजीत सिंह

(C) राजा रूपचंद

(D) राजा घमण्डचंद


91. निम्नलिखित में से किस नगर में जहाँगीर ने किले के अंदर मस्जिद बनवाई?

(A) हमीरपुर

(B) नगरकोट

(C) ऊना

(C) मण्डी


92. मुगल साम्राज्य के पतन और पंजाब पर अफगानों की 1752 में पकड़ के बाद पहाड़ी रियासतों पर किसकी सर्वश्रेष्ठता (कब्जा) स्थापित हुई?

(A) जयसिंह कन्हैया

(B) अहमदशाह दुर्रानी

(C) अमरसिंह थापा

(D) गुरु गोविंद सिंह


93. शाहजहाँ ने किस वर्ष नूरपुर के राजा जगत सिंह पठानिया को काँगड़ा का फौजदार नियुक्त किया? 

(A) 1740 में

(B) 1610 में

(C) 1601 में

(D) 1640 में


94. नेरटी की लड़ाई किन राज्यों के शासकों के बीच हुई थी?

(A) कागड़ा-चम्बा 

(B) मण्डी-सुकेत

(C) बिलासपुर-धामी

(D) सिरमौर-क्योंथल


95. किस सिख गुरु ने कहलूर की रानी से तीन गाँव लिए और मखोवाल गाँव (जो बाद में आनंदपुर साहिब के नाम से जाना जाने लगा) को अपना निवास स्थान बनाया?

(A) गुरु नानक

(B) गुरु अर्जन देव

(C) गुरु हरगोबिन्द

(D) गुरु तेगबहादुर


96. किस रियासत की समृद्धि और खुशहाली के लिए गुरु गोविंदसिंह ने अठारह दिनों तक अखण्ड कीर्तन किया?

 (A) मण्डी

(B) चम्बा

(C) सुकेत

(D) सिरमौर


97. पाँवटा साहिब के समीप “भँगाणी साहिब की लड़ाई” गुरु गोविंद सिंह और……….के राजा के बीच हुई। 

(A) रामपुर बुशहर

(B) मण्डी

(C) बिलासपुर

(D) सिरमौर


98. 1682 ई. में गुरु गोविंद सिंह बिलासपुर आए तो वहाँ के राजा कौन थे?

(A) देवी चंद

(B) अजय चंद

(C) घमण्ड चंद

(D) भीम चंद


99. भंगाणी साहिब की लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी?

(A) 1686 ई.

(B) 1786 ई.

(C) 1586 ई.

(D) 1886 ई.


100. गुरु गोविंद सिंह ने किस राजा के शासन काल में सिरमौर की यात्रा की थी?

(A) मेदनी प्रकाश

(B) बुद्ध प्रकाश

(C) कर्म प्रकाश

(D) शुभंश प्रकाश

>>HP GK THEORY + QUESTION BANK :- CLICK HERE




                                    Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.