Search
Close this search box.

5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-3)

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-3)

101.शाम्बर राजा जो आर्य राजा दिवोदास के विरुद्ध लड़ा था, किस प्राचीन जनजाति से संबंधित था?

(A) किन्नर

(B) खस

(C) किरात

(D) दास


102. भारत के किस प्राचीन ग्रंथ में खस का वर्णन है?

(A) भागवत पुराण

(B) वायु पुराण

(C) बृहत संहिता

(D) उपरोक्त सभी


103. “औदुम्बर” (कौशिक गोत्र) किस साधू के साथ अपना संबंध जोड़ते

(A) वशिष्ठ

(B) भृगु

(C) विश्वामित्र

(D) पराशर


104. पूर्व वैदिक काल में शिवालिक घाटियों के निवासी कौन थे?

(A) किन्नर

(B) आर्य

(C) नागाजाति

(D) दस्यु


105. किस पुराण के अनुसार “जो व्यक्ति हिमालय के बारे में सोचता है बिना उसे देखे वह काशी में की गई पूजा से बड़ा फल प्राप्त करता

(A) शिव पुराण

(B) स्कन्द पुराण

(C) वायु पुराण

(D) गरुड़ पुराण


106. आर्यों के राजा दिवोदास के साथ हुए युद्ध में शाम्बर का सहायक कौन था?

(A) वर्ची

(B) सुदास

(C) अर्जुन

(D) प्रद्युम्न


107. ‘आर्य’ हिमाचल प्रदेश में किस नाम से जाने जाते हैं?

(A) भोट

(B) कोल

(C) राठी

(D) कुलिंद


108. किस धर्मग्रन्थ के अनुसार कोल, किरात, यक्ष और नाग जैसी अनार्य जनजातियाँ हिमाचल प्रदेश में आर्यों से पहले बसी हुई थी?

(A) महाभारत

(B) ऋग्वेद

(C) मनुस्मृति

(D) योग वशिष्ट


109. प्राचीन आर्य नरेश दिवोदास और शाम्बर के मध्य 40 वर्षों तक चलने वाले युद्ध में किसकी हार हुई?

(A) शक

(B) खस

(C) किरात

(D) किन्नर


110. किरात राजा व आर्य राजा के बीच 40 वर्ष तक चले युद्ध का वर्णन किस धर्म ग्रंथ में मिलता है?

(A) कठोपनिषद् में

(B) ऋग्वेद में

(C) अथर्ववेद में

(D) हितोपनिषद् में


111. ऋग्वेद में वर्णित दिवोदास और शाम्बर के बीच युद्ध कितने वर्ष तक चला?

(A) 10 वर्ष

(B) 15 वर्ष

(C) 40 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं


112. आर्य राजा दिवोदास का मुख्य सलाहकार कौन था?

(A) ऋषि भारद्वाज

(B) पाणिनि

(C) कपिल मुनि

(D) मेगस्थनीज


113. महाभारत के युद्ध में कौरव पक्ष की ओर से लड़ने वाला राजा सुशर्मा हिमाचल प्रदेश के एक महत्वपूर्ण राजवंश का संस्थापक माना जाता है। यह राजवंश किस नाम से अभिज्ञात है?

(A) कटोच

(B) भनकोटिवा

(C) पठानिया

(D) कठवाल


114. महाभारत के युद्ध में काँगड़ा के किस कटोचवंशीय राजा ने कौरवों की ओर से युद्ध में भाग लिया था?

(A) जगतचन्द्र

(B) सचेन्दु

(C) गणेशचन्द्र

(D) सुशर्मचन्द्र


115. प्रदेश के अनार्य राजा शांबर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ?

(A) दुवेन्द्र

(B) दिवोदास

(C) सशांक

(D) पृथु



116. पांडवों ने 12 वर्ष का वनवास किस क्षेत्र में बिताया था?

(A) बिलासपुर

(B) Sirmaur

C) महासू

(D) काजा


117. कुलिंद स्थायी रूप से कहाँ निवास करते थे?

(A) काँगड़ा

(B) कुल्लू

(C) Kinnaur

(D) शिमला और सिरमौर


118. हिमाचल प्रदेश में बसने वाली दूसरी जाति कौन-सी थी?

A) किरात

(B) आर्य

(C) Mangol

(D) खासा


119. हिमाचल प्रदेश में उत्तर पश्चिम से प्रवेश करने वाली तीसरी जाति कौन-सी थी?

(A) खासा

(B) किरात

(C) मंगोल

(D) आर्य


120. हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतम निवासी कौन थे?

(A) कोल

(B) आर्य

(C) गद्दी

(D) खासा


121. प्रसिद्ध भाषाविज्ञानी ग्रियर्सन के अनुसार हिमालयन भूभाग के प्रथम (पूर्व) परिचित ‘इण्डो-आर्यन्स’ कौन से थे?

(A). खस

(B) नागा

(C) दास

(D) किरात


122. निम्नलिखित में से कौनसी प्राचीन जनजपति अत:-हिमालयन तराइन, गंगा से चन्द्रभागा तक, गुप्तकाल तक बसी हुई मानी जाती है?

(A) दास

(B) किन्नर

(c) किरात

(D) नाग


123. बौद्ध विद्वान चन्द्रगोमी ने किस सदी के आसपास औदुम्बरों के बारे में लिखा?

(A) दूसरी सदी

(B) तीसरी सदी

(C) पाँचवी सदी

(D) सातवीं सदी

 124. चम्बा रियासत के पास 150 से अधिक ताम्र पत्र स्वत्व-संलेख हैं। इनमें लगभग कितने मोहम्मडन (मुस्लिम) काल से भी पहले के हैं?

(A) शून्य

(B) दो

(C) पाँच

(D) सात


125. निम्नलिखित में से किस रियासत के पास 150 से अधिक ताम्र-पत्र स्वत्व-संलेख हैं?

(A) काँगड़ा

(B) चम्बा

(C) बुशहर

D) सिरमौर


126 हिमाचल प्रदेश के राणाओं और ठाकुरों के बारे में कौन-से मुख्य सूचना स्त्रोत हैं?

(A) राजतरंगिनी

(B) बैजनाथ को प्रशस्तियाँ

(C) चम्बा रियासत में पाए जाने वाले शिलालेख

(D) उपर्युक्त सभी


127. एक ताम्रपत्र के अनुसार विक्रमी संवत् 1717 चम्बा शहर, शक संवत्के  अनुसार किस वर्ष में पड़ेगा?

(A) 1582

(B) 1592

(C) 1602

(D) 1612


128. चकली ताँबे के सिक्के जो 10वीं शताब्दी के आसपास मौजूद थे हि.प्र. के किस क्षेत्र से संबंधित थे?

(A) बिलासपुर

(B) काँगड़ा

(C) चम्बा

(D) कुल्लू



129. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन अभिलेख किस एक प्राचीन लिपि में से भी पहले के हैं? उत्कीर्ण नहीं किए गए हैं?


(B) शारदा

(C) इंडो-ग्रीक

(D) उपर्युक्त सभी


130. सोहन घाटी, जो 40 हजार वर्ष पूर्व पुराने औजारों की खुदाई के लिए कभी प्रसिद्ध हुई थी, अब कहाँ स्थित है? 

(A) तिब्बत में

(B) नेपाल में

(C) पाकिस्तान में

(D) अफगानिस्तान में


131. औदुम्बरों शासकों के सिक्कों पर कौन-सी आकृति पाई गई है?

(A) कमल

(B) त्रिशूल

(C) मोर  

(D) शंख


132. 20वीं शताब्दी में कुलिंद राज्य के सिक्के किन स्थानों पर प्राप्त हुए?

(A) कालका

(B) नागरकोट

(C) अम्बाला व सहारनपुर

(D) नालागढ़


133. कुलिदों के सिक्कों पर किसकी आकृति पाई गयी है?

(A) वीणा के साथ सरस्वती 

(B) कमल के साथ विष्णु

(C) त्रिशूल के साथ शिव

 (D) वज़ के साथ इन्द्र


134. काँगड़ा के पठियार और कन्हियारा के प्राचीन चट्टानी शिलालेख किस लिपि में हैं?

(A) ब्राह्मी और टांकरी

(B) खरोष्ठी और टांकरी

(C) ब्राह्मी और खरोष्ठी

(D) खरोष्ठी और फारसी


135. अपने प्राचीनतम ढाँचे के लिए प्रसिद्ध गाँव जिसका नाम सिकंदर महान से जोड़ा जाता है।

(A) परागपुर

 (B) लोसर

(C) मलाणा

(D) कहतूर


136. अपनी भारत विजय के बीच में व्यास नदी से आगे न बढ़ने के सिकन्दर के निर्णय का मुख्य कारण क्या था?

(A) व्यास तथा अन्य नदियों में आई बाढ़

(B) भारतीय शासकों द्वारा इकट्ठी की गई बड़ी सेना का डर

(C) अपने सरदारों का विद्रोह

(D) अपने भविष्यवक्ताओं की सलाह


137. टोन्स और यमुना नदी के समीप स्थित कालसी में किसने पत्थर पर लिखित राजघोषणा का निर्माण करवाया था?

(A) चन्द्रगुप्त

(B) कनिष्क

(C) बुद्ध

(D) अशोक


138. सिकन्दर ने किस वर्ष व्यास नदी के तट पर कदम रखा था?

(A) 326 BC

(B) 221 AD

(C) 550 AD

(D) 50 BC


139 अशोक द्वारा हिमाचल प्रदेश की पौटा घाटी में निर्मित एक स्तूप को एक मुसलमान शासक ने दिल्ली में कहाँ स्थानांतरित किया?

(A) चाँदनी चौक

(B) पहाड़गंज

(C) फिरोजशाह कोटला

(D) शाहदरा


140. ह्वेनसाँग ने भारत की यात्रा किस वर्ष की?

(A) 629 BC

(B) 292 BC

(C) 629 AD

 (D) 922 AD


141. सन् 480-490 में गुप्त साम्राज्य के विघटन के पश्चात् निम्नलिखित में से किसने अपने को एक शक्तिशाली शासक के रूप में स्थापित किया था?

(A) मिहिरकुल

(B) तोरमाण

(C) यशोवर्धन

(D) हर्ष


142. तोरमाण कौन था?

(A) पाँचवीं शताब्दी का एक हूण आक्रमणकारी व शासक

(B) गुप्त वंश का एक इतिहासकार

(C) सिकंदर की सेना का एक सरदार

(D) चीन में बौद्ध धर्म का प्रचारक एक भिक्षु


143. अपने वर्णन में किसने त्रिगार्ता को “पूर्व से पश्चिम 267 मील लम्बा तथा उत्तर से दक्षिण 213 मील चौड़ा राज्य” बताया है?

A) पाणिनी

(B) कल्हण

(C) ह्वेनसाँग

(D) टॉलमी


144. नगरकोट का किला कब तक तुर्को (महमूद गजनवी) के कब्जे में रहा?

(A) 1192 ई. तक 

(B) 1043 ई. तक

(C) 1092 ई.

(D) 1143 ई. तक


145. महमूद गजनवी के द्वारा काँगड़ा का किला सन् . ….. हथियाया गया और लूटा गया?

(A) 1009

(B) 1008

(C) 1007

(D) 1005


146. 1009 ई. में निम्न में से किसने नगरकोट (काँगड़ा) को लूटा था?

(A) मुहम्मद गौरी

(B) महमूद गजनवी

(C) नादिरशाह

(D) अहमदशाह अब्दाली



147. शाहिया राजवंश के हिन्दू राजा जयपाल को गजनी के शासक सुबुक्तगीन के साथ एक अपमानजनक संधि करने के लिए क्यों बाध्य होना पड़ा।

(A) अपने एक सिपहसालार के विद्रोह के कारण

(B) पुत्र की मृत्यु के कारण

(C) धन के अभाव के कारण

(D) बर्फीले तूफान के कारण


148. महमूद गजनवी की सेना ने काँगड़ा के कौन-से मंदिर को नष्ट किया?

(A) महाकाली

(B) चामुण्डा

(C) ब्रजेश्वरी

(D) ज्वालामुखी


149. मुहम्मद गौरी के आक्रमण के समय चम्बा का शासक कौन था?

(A) विजय वर्मन

(B) पृथ्वी वर्मन

(C) जसाटा वर्मन

(D) साहिब वर्मन


150. 1009 में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय काँगड़ा का राजा कौन था?

(A) दीप चंद

(B) जगदीश चंद

(C) लक्ष्मण चंद

(D) श्री चंद

>>HP GK THEORY + QUESTION BANK :- CLICK HERE




                                    Join Our Telegram Group

Himexam official logo
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!