Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 19 May 2021
||National Current Affairs 19 May 2021||International Current Affairs 19 May 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 19 May 2021||
Q1. “बेटफेड ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2021” का खिताब किसने जीता है?
A. शुभंकर शर्मा
B.रिचर्ड बनेड
C. डी. जॉनसन इस्टिन
D. जे. थॉमस जस्टिन
Q 2. 18 मई 2021 को किस विषय के साथ “अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ (International Museum Day) मनाया गया?
A. The Future of Museums: Recover and Reimagine
B. Museums for Equality: Diversity and Inclusion
C. Museums as Cultural Hubs: The future of tradition
D. इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से किस राज्य की सरकार ने “कोविड फतेह अभियान’ शुरू किया है?
A. राजस्थान
B. केरल
C. छत्तीसगढ़
D. पंजाब
Q 4. अमृतसर से छह बार सांसद और भारत के पूर्व विदेश राज्यमंत्री रहे किस वरिष्ठ कॉन्ग्रेसी नेता का हाल ही में निधन हो गया?
A. एस बालाचन्द्रन नायर
B. सुनील जैन
C. रघुनंदन लाल भाटिया
D. राजीव सातवी
Q5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में “MOMA मार्केट” ऐप लांच किया है?
A. मणिपुर
B. महाराष्ट्र
C. मेघालय
D. मिजोरम
Q6. हाल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के नये प्रमुख कौन नियुक्त हुए हैं?
A. कोइचिरो हिराओ
B. सतोशी उचिदा
C. राजेश वर्मा
D. कोमोची स्थावा
Q7. निम्न में से किस खिलाड़ी को हाल ही में मरणोपरांत नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है?
A. लिब्रोन जेम्स
B. विल्ट चेंबरलेन
C. स्टीफन करी
D. कोबे ब्रायंट
Q8. भारतीय मूल के किस वैश्विक पोषण विशेषज्ञ को वर्ष 2021 का “विश्व खाद्य पुरस्कार’ (World Food Prize) मिला है?
A. डॉ. शकुंतला हरक सिंह थिलस्टेड
B. डॉ. रतन लाल
C. डॉ. राज अय्यर
D. डॉ. स्वाति मोहन फर्नाडिस
Q 9. एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में किस ब्रिटिश राजनयिक को संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया है?
A. सैम पॉवेल
B. मार्क लोकॉक
C. मार्टिन विफिटस
D. वेस्ली नेबेनज़िया
Q 10. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में कोरोना की वजह से अनाथ बच्चों को 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है?
A. बिहार
B. आंध्र प्रदेश
C. महाराष्ट्र
D. ओडिशा
Q11. किस संगठन ने हाल ही में एंटी-कोविड मेडिसिन, 2-DG लॉन्च किया है?
A. डीआरडीओ
B. सीरम इंस्टीट्यूट
C. भारत बायोटेक
D. फाइजर
Q 12. हाल ही में किस देश ने निजी स्कूलों में कक्षा 9 तक विदेशी पाठ्यक्रम और विदेशी स्वामित्व पर रोक लगा दी है।
A. भारत
B. चीन
C. जापान
D. रुस
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
- 👉HPSSC TRAFFIC INSPECTOR TEST SERIES (TOTAL 10 WITH ANSWER KEY)
Himachal Pradesh Current Affairs 19 May 2021
||hp current affairs 19 May 2021||hp 19 May 2021 current affairs||
Question 1:- हाल ही में कस्टमाइज्ड वाहनों के माध्यम से मोबाइल सैंपलिंग में देश का पहला राज्य कौन बना है ??
Answer :-हिमाचल प्रदेश
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge