Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 25 July 2022
||Daily Current Affairs 25 July 2022||National Current Affairs 25 July||International Current Affairs 25 July 2022||
Q.1. हाल ही में ‘राष्ट्रीय प्रसारण दिवस’ कब मनाया गया है ?
When has ‘National Broadcasting Day’ been celebrated recently?
a. 21 जुलाई
b. 23 जुलाई
c. 22 जुलाई
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्मों के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य का पुरस्कार किसने जीता है ?
Who has recently won the most favorable state award for films in the 68th National Film Awards?
a. महाराष्ट्र
b.मध्य प्रदेश
c.इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किसने वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार 2022 जीता है ?
Who has recently won the Global Energy Prize 2022?
a. धृति शाह
b. कौशिक राजशेखर
c. के पी कुमारन
d. श्रीराम चोलिया
Q.4. हाल ही में यूक्रेन और किस देश ने काला सागर से अनाज के निर्यात की अनुमति देने के लिए UN समर्थित समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Recently Ukraine and which country have signed a UN-backed agreement to allow the export of grain from the Black Sea?
a. पोलैंड
b. रोमानिया
c. रूस
d. इनमे से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में ISRO ने ‘ह्यूमन स्पेसफ्लाइट एक्सपो’ का उद्घाटन कहाँ किया है ?
Where has ISRO inaugurated ‘Human Spaceflight Expo’ recently?
a. मुंबई
b. बेंगलुरु
c. नई दिल्ली
d. अहमदाबाद
Q.6. हाल ही में भारत और किस देश ने शैक्षिक डिग्री की पारस्परिक मान्यता के लिए समझौता किया है ?
Recently India and which country have signed an agreement for mutual recognition of educational degrees?
a. UK
b. स्पेन
c. ऑस्ट्रेलिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में नैसकॉम और किसने डिजीवाणी कॉल सेंटर शुरू करने के लिए समझौता किया है ?
Recently NASSCOM and who has tied up to start Digivani Call Center?
a. मेटा
b. माइक्रोसॉफ्ट
c. गूगल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में श्रीलंका के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
Who has been sworn in as the 15th Prime Minister of Sri Lanka recently?
a. डलास अल्हाप्पेरुमा
b. दिनेश गुणवर्धन
c. अनुरा कुमारा दिसानायके
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किस बैंक ने ‘व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं शुरू की है ?
Which bank has recently launched ‘WhatsApp Banking Services’?
a. SBI
b. एक्सिस बैंक
c. HDFC बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
Who has been appointed as its brand ambassador by Godrej Consumer Products recently?
a. विराट कोहली
b. शाहरुख़ खान
c. अक्षय कुमार
d.इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए डेलॉइट के साथ करार किया है ?
Which state government has recently tied up with Deloitte to create a one trillion economy?
a. राजस्थान
b. मध्य प्रदेश
c.उत्तर प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में UAE ने किस फिल्म अभिनेता को अपना गोल्डन वीजा देकर सम्मानित किया है ?
Which film actor has recently been honored by UAE by giving it its Golden Visa?
a. अक्षय कुमार
b.कमल हसन
c. संजय दत्त
d.इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में ADB ने 2022-23 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Recently, ADB has projected India’s growth rate to be what percent in 2022-23?
a. 7.9%
b. 6.4%
c. 7.2%
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किस राज्य का ‘बुरहानपुर’ देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला बना है ?
Recently which state’s ‘Burhanpur’ has become the first every household water certified district in the country?
a. हरियाणा
b. मध्य प्रदेश
c. तेलंगाना
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में 2021 में भारतीय नागरिकता का त्याग करने वाले नागरिकों की शीर्ष पसंद का देश कौनसा है ?
Which country is the top choice of citizens who recently renounced Indian citizenship in 2021?
a.फ्रांस
b.ऑस्ट्रेलिया
c.अमेरिका
d.इनमें से कोई नहीं
Our Products:-
👉JANUARY TO DECEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS (4000+ QUESTIONS):- Click Here
👉HIMACHAL PRADESH CURRENT AFFAIRS 2021:- CLICK HERE
👉HP GK QUESTION ASKED IN HPSSC 2021 EXAM:- CLICK HERE
👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here
||Daily Current Affairs 25 July 2022||National Current Affairs 25 July||International Current Affairs 25 July 2022||
||Daily Current Affairs 25 July 2022||National Current Affairs 25 July||International Current Affairs 25 July 2022||
Join Our Telegram Group :- Himexam