Daily Current Affairs 26 April 2020 (Hindi/English)
||National Current affairs 26 April 2020||hp Current affairs 26 April 2020||International Current affairs 26 April 2020||
Daily Current Affairs 26 April 2020(Hindi/English) |
National & International Current affairs 26 April 2020 In Hindi
Question 1:-हाल ही में ग्रीम वॉटसन का निधन हुआ है।वह कौन थे ??
Answer :-ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर
👉👉Explanation :-
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम वॉटसन का निधन हुआ है। ग्रीम वॉटसन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में आल राउंडर थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट मैच और 2 एकदिवसीय मैच खेले थे।
Question 2 :-हाल ही में सॉफ्टवेयर के जरिए मुकदमों की सुनवाई शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है??
Answer :-उत्तर प्रदेश
👉👉Explanation :-
हाल ही में सॉफ्टवेयर के जरिए मुकदमों की सुनवाई शुरू करने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश बना है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट वीडियो कन्फेरसिंग के द्वारा मुकदमों की सुनवाई करेगा।
Question 3 :- हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त का पदभार किसने संभाला है ?
Answer :-संजय कोठारी
👉👉Explanation :-
हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त का पदभार संजय कोठारी ने संभाला है। इससे पहले संजय कोठारी राष्ट्रपति के सचिव थे।
Question 4 :-हाल ही में सिंगापुर के कैलेडियम इनवेस्टमेंट ने बंधन बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर कितना कर दिया है ??
Answer :-4.49%
👉👉Explanation :-
हाल ही में सिंगापुर के कैलेडियम इनवेस्टमेंट ने बंधन बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 4.49% कर दिया है। सिंगापुर के कैलेडियम इनवेस्टमेंट की पहले बंधन बैंक में 3.39% हिस्सेदारी थी।
Question 5 :-हाल ही में COVID-19 से निपटने के लिए हाई-प्रेशर वेंटिलेटर “VITAL” किसने विकसित किया है ??
Answer :-नासा ने
👉👉Explanation :-
हाल ही में COVID-19 से निपटने के लिए हाई-प्रेशर वेंटिलेटर “VITAL” नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने विकसित किया है। इस हाई-प्रेशर वेंटिलेटर “VITAL” ने इकन स्कूल ऑफ मेडिसिन के सभी मुश्किल टेस्ट पास कर लिए है।
Question 6 :-अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस कब मनाया जाता है ??
Answer :- 25 अप्रैल
👉👉Explanation :-
हर साल 25 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस को संयुक्त राष्ट्र में सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में जागरूकता लाने के लिए मानते है।
Question 7 :- हाल ही में फ़ाइलों के संचालन के लिए ‘ई-कार्यलय’ ऐप किसने लॉन्च की है ??
Answer :- CISF
👉👉Explanation :-
हाल ही में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force-CISF) ने फ़ाइलों के संचालन के लिए ‘ई-कार्यलय‘ ऐप लॉन्च की है। यह अप्प बिना छुए फाइल्स को इधर उधर ट्रांसफर करने में मदद करेगी।
Question 8 :- हाल ही में रिचार्ज साथी’ कार्यक्रम किसने लॉन्च किया है ??
Answer :-वोडाफोन आइडिया ने पेटीएम के साथ मिलकर
👉👉Explanation :-
हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने पेटीएम के साथ मिलकर रिचार्ज साथी’ कार्यक्रम लॉन्च किया है। रिचार्ज साथी’ कार्यक्रम निजी और छोटे व्यवसायों को अतिरिक्त आय अर्जित करने में सहयता मिलेगी।
Question 9 :- हाल ही में किस देश ने अपने पहले सैन्य उपग्रह “नूर” को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में पहुंचायां है ??
Answer :- ईरान
👉👉Explanation :-
हाल ही में ईरान ने अपने पहले सैन्य उपग्रह “नूर” को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में पहुंचायां है। नूर उपग्रह पृथ्वी की सतह से 425 km ऊपर परिक्रमा कर रहा है।
Himachal Pradesh Current Affairs 26 April 2020 In Hindi
National & International Current affairs 26 April 2020 In English
Himachal Pradesh Current Affairs 26 April 2020 In English
Like Our Facebook Page | Click Here |
Advertisement With Us | Click Here |
To Join Whatsapp | Click Here |
Online Store | Click Here |