Daily Current Affairs 27 June 2020
||National Current Affairs 27 June 2020||International Current Affairs 27 June 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 27 June 2020||
Daily Current Affairs 27 June 2020 |
National & International Current Affairs 27 June 2020
||National Current Affairs 27 June 2020||International Current Affairs 27 June 2020||
Question 1:-हाल ही में किस बैंक ने अपनी डिजिटल वॉलेट मोबाइल ऐप ‘Yuva Pay’ को लॉन्च करने के लिए UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है??
Answer :-यस बैंक
Question 2 :-हाल ही में स्विस बैंकों में जमा पैसे के मामले में भारत फिसलकर कौन से स्थान पर पहुँचा है ??
Answer :- 77 वें
Question 3 :-हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के उद्योगों में नए निवेश को आकर्षित करने के लिए “महा परवाना” योजना शुरू की है??
Answer :-महाराष्ट्र सरकार
Question 4 :-फीफा महिला विश्व कप 2023™ की मेजबानी किसके द्वारा की जाएगी??
Answer :-ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
Question 5 :-सूक्ष्म, लघु एवं मझौले आकार के उद्यमों का दिवस कब मनाया जाता है??
Answer :-27 जून
Question 6 :-हाल ही में रक्षा कॉन्क्लेव 2020 गुजरात का उद्घाटन किसने किया है ??
Answer :-रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक
Question 7 :-भारत के बाहर दुनिया का पहला योग विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है??
Answer :-अमेरिका के लॉस एंजिल्स में
Question 8 :-हाल ही में ओडिशा के पारादीप में इंडियन ऑयल द्वारा स्थापित उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (Product Application and Development Centre) का उद्घाटन किसने किया है??
Answer :-केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान
Question 9 :-इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 का खिताब किसने अपने नाम कर लिया है??
Answer :-लिवरपूल ने
Question 10 :-हाल ही में उत्तर प्रदेश में वर्चुली एक पथप्रदर्शक योजना “आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान” का शुभारंभ किसने किया है??
Answer :-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
Himachal Pradesh Current Affairs 27 June 2020
||hp 27 june 2020 current affairs||hp Current Affairs 27 June 2020||
Question 1:-हाल ही में केंद्रीय पुलिस कैंटीन हिमाचल के किस शहर में खोली गयी है ??
Answer :- शिमला
Question 2 :-सोलर रूफटॉप लांच करने वाला पहला जिला कौन बना है ??
Answer :- मंडी
Question 3 :-हिमाचल प्रदेश सरकार ने ANUBHAV योजना की किस जिले से शुरू किया है ??
Answer :-कुल्लू