Daily GK Question Answer 2024 (January Month):-
2nd January 2024:-
Q.त्रिगर्त जनपद की स्थापना किसने की थी ?
(A) सुदास
(B) भूमिचंद ✓
(C) अर्जुन
(D) सचेंदू
3rd January 2024
Q. महाराजा रणजीत सिंह ने राजा रणवीर चंद को 1846 ई. के आसपास कौन सी जागीर प्रदान की थी ?
(A) पथियार और खरोट
(B) सोलहसिंगी और चौमुखी
(C)सुजानपुर टिहरा
(D) महल मोरियाँ✓
4th January 2024
Q.सिखों से अपनी स्वाधीनता हारने वाला काँगड़ा समूह का अंतिम राज्य था?
(A) कुटलेहर
(B) गुलेर
(C) दत्तारपुर
(D) कुल्लू✓
5th January 2024
1804 में जब गोरखाओं ने काँगड़ा पर आक्रमण किया तो उस समय जसवान का राजा कौन था?
(A) भीलपाल
(B) उमेदचंद ✓
(C) श्रीसिंह
(D) रूपचंद
6th January 2024
बिलासपुर रियासत पर कब तक गोरखाओं का अधिकार रहा था?
(A) 1814 तक✓
(B) 1806 तक
(C) 1817 तक
(D) 1820 तक
8th January 2024
1814-15 ईसवी के आसपास गोरखाओं और बुशहर रियासत के बीच निर्णायक लड़ाई, जिसमें गोरखाओं को भगा दिया गया, कहाँ हुई थी?
(A) क्रासा
(B) खदराला
(C) अरहाल
(D) चिड़गाँव✓
9th January 2024
कोटखोई को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया ?
(a)1820 में
(b) 1828 में
(c) 1846 में✓
(d) 1857 में
10th January 2024
रेणुका धाम इनमें से किससे संबंधित है?
(a) श्रीकृष्ण
(b) संसार चंद
(c) परशुराम✓
(d) वशिष्ठ
11th January 2024
Q.1.हाल ही में भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनका सबंध प्रदेश के किस जिले से है ??||Recently, Indian women’s Kabaddi team captain Ritu Negi has been honored with the Arjuna Award. Which district of the state does he belong to??
a.हमीरपुर
b.ऊना
c.सिरमौर ✓
d.इनमे से कोई भी नहीं
13th January 2024
हिमाचल प्रदेश में ‘हाटू दुर्ग’ कहाँ पर स्थित है?
(A) सांगला घाटी में
(B) मंडी घाटी में
(C) कोटगढ़ क्षेत्र में✓
(D) कुल्लू घाटी में
15th January 2024
1840 ईसवीं के आसपास सुकेत और मण्डी रियासतों के विरुद्ध किसने सिख सेना का नेतृत्व किया?
(A) रणजीत सिंह
(B) जनरल वेंचुरा✓
(C) शेर सिंह
(D) जस्सा सिंह रामगढ़िया
16th January 2024
जयसिंह कन्हैया ने किस वर्ष जस्सा सिंह रामगढ़िया को पराजित कर काँगड़ा पर कब्जा किया?
(A) 1770 ई.
(B) 1775 ई.✓
(C) 1780 ई.
(D) 1785 ई
17th January 2024
बिलासपुर में वोली जाने वाली बोलियों को किसने छः वर्गों में बाँटा ?
(a) जी.ए. ग्रियरसन
(b) दी.ग्राहम बेली✓
(c) गोविंद चातक
(d) हरदेव बाहरी
18th January 2024
हिमाचल प्रदेश के किस ग्राम में विश्व का प्राचीनतम लोकतंत्र रहा है ?
(a) निर्मण्ड
(b) रामपुर
(c) मलाना✓
(d) राख
19th January 2024
गुलेर रियासत की स्थापना (1405 ई. मे) किसने की थी ?
(A) कर्मचन्द
(B)हरीचन्द✓
(C)रूपचन्द
(D)पृथ्वीचन्द
20th January 2024
हांगरांग घाटी’ किस जिले में स्थित है ?
A. किन्नौर✓
B. लाहौल-स्पीति
C. कुल्लू
D. चिनाब
22 January 2024
Q. निम्नलिखित में से कौन सी झील लाहौल-स्पीति जिले में स्थित है ?
A. महाडल
B. चन्द्रनाहन
C. चन्द्रताल✓
D. इनमे से कोई नही
23 January 2024
चम्बा शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?
A. यमुना
B. सतलुज
C. ब्यास
D. रावी✓
24 January 2024
किस वर्ष व्यास और सतलुज के बीच के क्षेत्रों की प्रभुसत्ता ब्रिटिश सरकार के अधीन आ गई?
(A) 1830 ई.
(B) 1848 ई.
(C) 1815 ई.
(D) 1846 ई.✓
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |