Daily Himachal GK Question Answer Set-194(Hindi):-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में डेली हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर है। यह 194 पार्ट है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे।
Daily Himachal GK Question Answer Set-194(Hindi)
1854.किस रियासत पर आक्रमण संसारचंद के पतन का कारण बना?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) बिलासपुर
उत्तर: (D) बिलासपुर
1855.चम्बा के राजा उदय सिंह को गुलेर के किस राजा का अभिभावक बनाया गया था?
(A) दलीप सिंह
(B) राम सिंह
(C) मान सिंह
(D) तेज सिंह
उत्तर: (B) राम सिंह
1856.घमण्डचंद ने किस वर्ष गुलेर को अपने अधिकार में कर लिया था?
(A) 1748 ई.
(B) 1753 ई.
(C) 1758 ई.
(D) 1762 ई.
उत्तर: (C) 1758 ई.
1857.गुलेर रियासत का अंतिम राजा कौन था?
(A) भूप सिंह
(B) संसारचंद
(C) रघुनाथ सिंह
(D) रूप सिंह
उत्तर: (A) भूप सिंह
1858.नूरपुर के मकौट दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?
(A) भक्तपाल
(B) नागपाल
(C) पृथ्वीपाल
(D) सलीम शूरशाह
उत्तर: (D) सलीम शूरशाह
1859.नूरपुर की राजधानी पठानकोट से धमेरी किसने स्थानांतरित की थी?
(A) वासुदेव
(B) जगत सिंह
(C) तेजपाल
(D) भक्तपाल
उत्तर: (A) वासुदेव
1860.नूरपुर राज्य के इतिहास में स्वर्ण युग किस राजा के युग को कहा जाता है?
(A) जगत सिंह
(B) अमर सिंह
(C) मन्धाता
(D) रामसिंह
उत्तर: (A) जगत सिंह
1861.भाहू सिंह (मुरीद खान) 1686 ई. में इस्लाम धर्म कबूल किया वह किस रियासत का राजा था?
(A) नूरपुर
(B) कहलूर
(C) सिब्बा
(D) कुटलेहर
उत्तर: (A) नूरपुर
1862.कांगड़ा की सबसे छोटी रियासत क्षेत्रफल के आधार पर कौन–सी थी?
(A) बंगाहल
(B) दत्तारपुर
(C) कुटलेहर
(D) सिब्बा
उत्तर: (C) कुटलेहर
1863.बीर किस रियासत की राजधानी थी?
(A) बंगाहल
(B) दत्तारपुर
(C) कुटलेहर
(D) सिब्बा
उत्तर: (A) बंगाहल
1864.बीर सिंह किस रियासत का अंतिम शासक था?
(A) बंगाहल
(B) नूरपुर
(C) दत्तारपुर
(D) सिब्बा
उत्तर: (B) नूरपुर
1865.कोट–कहलूर किस रियासत की राजधानी थी?
(A) बंगाहल
(B) दत्तारपुर
(C) कुटलेहर
(D) सिब्बा
उत्तर: (C) कुटलेहर
1866.बंगाहल रियासत का अंतिम राजा कौन था?
(A) वासुदेव
(B) भक्तपाल
(C) मानपाल
(D) रामपाल
उत्तर: (C) मानपाल
हमारे बारे में – Himexam.com
Himexam.com हिमाचल प्रदेश व अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक विश्वसनीय पोर्टल है। यहाँ आपको नवीनतम HP Govt Jobs, All India Jobs, HP GK, करेंट अफेयर्स, वन लाइनर प्रश्न, जिलेवार GK और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र की जानकारी एक ही जगह मिलती है। हमारी कोशिश है कि हर अभ्यर्थी को सही और समय पर अध्ययन सामग्री मिले।





