Daily Himachal GK Question Answer Set-196(Hindi):-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में डेली हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर है। यह 196 पार्ट है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे।
Daily Himachal GK Question Answer Set-196(Hindi)
1878. कुल्लू जिले का ‘मलाणा गाँव‘ किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
(A) खनिज भंडार
(B) महादेव मंदिर
(C) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र
(D) चाँदी भंडार
उत्तर: (C) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र
1879. ‘वाजिरी रुपी‘ किस जिले में है?
(A) मंडी
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) किन्नौर
उत्तर: (C) कुल्लू
1880. रघुनाथ जी की मूर्ति किस ई. सन् में अयोध्या से कुल्लू लाई गई थी?
(A) 1652
(B) 1650
(C) 1660
(D) 1651
उत्तर: (D) 1651
1881. प्राचीन समय में कुल्लू का मुख्यालय कहाँ था?
(A) ब्रह्मपुर
(B) जगतसुख
(C) मुरगुल
(D) त्रिलोकीनाथ
उत्तर: (B) जगतसुख
1882. कुल्लू के पालों को सिखों ने कब हराया था?
(A) 1740
(B) 1800
(C) 1820
(D) 1840
उत्तर: (C) 1820
1883. रमणीय गाँव मलाना का सर्वमान्य शासक कौन है?
(A) जमलू
(B) परशुराम
(C) रुद्र
(D) इन्द्र
उत्तर: (A) जमलू
1884. कुल्लू की राजधानी राजा जगत सिंह के शासन के दौरान नग्गर से सुल्तानपुर किस ई. सन् में स्थानांतरित की गई थी?
(A) 1656
(B) 1660
(C) 1657
(D) 1662
उत्तर: (B) 1660
1885. ‘निर्मण्ड‘ (कुल्लू जिले का एक स्थान) किस से संबंधित है?
(A) वशिष्ठ
(B) विश्वामित्र
(C) जमदग्नि
(D) परशुराम
उत्तर: (D) परशुराम
1886. निम्नलिखित में से कौन–सा कुल्लू के निकट नहीं है?
(A) सुल्तानपुर पैलेस
(B) बिजली महादेव
(C) देवटिब्बा
(D) कालाटोप
उत्तर: (D) कालाटोप
1887. महाभारत के पात्र भीम के पुत्र ‘घटोत्कच‘ का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) शिमला
(D) किन्नौर
उत्तर: (A) कुल्लू
हमारे बारे में – Himexam.com
Himexam.com हिमाचल प्रदेश व अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक विश्वसनीय पोर्टल है। यहाँ आपको नवीनतम HP Govt Jobs, All India Jobs, HP GK, करेंट अफेयर्स, वन लाइनर प्रश्न, जिलेवार GK और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र की जानकारी एक ही जगह मिलती है। हमारी कोशिश है कि हर अभ्यर्थी को सही और समय पर अध्ययन सामग्री मिले।





