Daily Himachal GK Question Answer Set-52(Hindi):-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में डेली हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर है। यह 52 पार्ट है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे।
इसे भी पढ़े :-Daily HP GK Question Answer Set-42(Hindi)
Daily Himachal GK Question Answer Set-52(Hindi)
627. चरणजीत सिंह, जो 1964 में भारतीय हॉकी टीम का कप्तान था, निवासी था-
(a) कांगड़ा का
(b) बिलासपुर का
(c) ऊना का
(d) मण्डी का
628. उस हिमाचली को पहचानिये जो 1964 में टोकियो में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक्स स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे।
(a) दर्शन सिंह
(b) पृथीपाल सिंह
(c) चरणजीत सिंह
(d) गुरबक्श सिंह
629. समरेश जंग किस खेल से संबंधित हैं ?
(a) मुक्केबाजी
(b) एथलेटिक्स
(c) निशानेबाजी
(d) पर्वतारोहन
630. दीपक ठाकुर कौन-सा खेल खेलते हैं ?
(a) बैडमिंटन
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
631. ‘दि ग्रेट खली’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित हैं ? (मूल रूप से)
(a) किन्नौर
(b) सिरमौर
(c) सोलन
(d) शिमला
632. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध पर्वतारोही हिमाचल प्रदेश से संबंधित नहीं है ?
(a) बछेन्द्री पाल
(b) दीपू शर्मा
(c) डिक्फी डोलमा
(d) सुनिल दत्त शर्मा
633. ओलम्पिक हॉकी टीम का नेतृत्व करने वाला पहला हिमाचली कौन था?
(a) चरणजीत सिंह
(b) विश्वजीत सिंह
(c) विक्रमजीत सिंह
(d) अजीत सिंह
634. हिमाचल प्रदेश के विजय कुमार को ओलंपिक खेलों में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में कौन-सा पदक प्राप्त हुआ ?
(a) कांस्य
(b) रजत
(c) स्वर्ण
(d) संयुक्त रूप से कांस्य
635. लंदन ओलम्पिक्स में विजय कुमार ने रैपिड फायर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कौन-सा पदक जीता था ?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें कोई नहीं
636. हिमाचल प्रदेश में सरकारी सेवाओं में नौकरी पाने के लिए खिलाड़ियों को कितने प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है ?
(a) 2 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 6 प्रतिशत
637. ग्रेट खली का क्या नाम है ?
(a) भूदेव सिंह
(b) दिलीप सिंह राणा
(c) देव सिंह राणा
(d) हरदेव सिंह
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |