Economic Survey 2021-22(आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22)
||Economic survey of India 2021-22 ||Economic survey 2021-2022 key Highlights||
GDP Estimates(जीडीपी अनुमान) :-
आर्थिक सर्वेक्षण ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले 2022-23 वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 8-8.5 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है।यह चालू वित्तीय वर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा अनुमानित 9.2 प्रतिशत जीडीपी विस्तार की तुलना करता है ।साथ ही साथ 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर में 7.3 प्रतिशत की कमी आई है।
Agriculture Sector(कृषि और संबद्ध क्षेत्र ) :-
कृषि और संबद्ध क्षेत्र में पिछले वर्ष 3.6 प्रतिशत की वृद्धि के बाद 2021-22 में 3.9 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
Service(Sector)सेवा क्षेत्र:-
कोविड-19 महामारी ने सेवा क्षेत्र को सबसे अधिक प्रभावित किया है। पिछले वित्त वर्ष के 8.4 प्रतिशत संकुचन के बाद इस वित्तीय वर्ष में इस क्षेत्र के 8.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।
INDUSTRIAL SECTOR( औद्योगिक क्षेत्र):-
वित्त वर्ष में औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर 11.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
CONSUMPTION:-
सरकारी खर्च के रूप में महत्वपूर्ण योगदान के साथ 2021-22 में कुल खपत में 7.0 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है।
एयर इंडिया निजीकरण :-
आर्थिक सर्वेक्षण में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि एयर इंडिया का निजीकरण निजीकरण अभियान को बढ़ावा देने और विनिवेश से होने वाली आय को इकट्ठा करने के मामले में एक महत्वपूर्ण कदम था।
पूंजीगत व्यय में वृद्धि :-
आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, सरकार द्वारा मांग और आपूर्ति बढ़ाने के उपाय के रूप में पूंजीगत व्यय में तेज वृद्धि हो सकती है।
- भारत में पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण (Economic survey) 1950-1951 पेश किया गया था।
- 1964 तक आर्थिक सर्वेक्षण (Economic survey) को केंद्रीय बजट के साथ पेश किया जाता था ।
- 1964 के बाद आर्थिक सर्वेक्षण (Economic survey) को केंद्रीय बजट से अलग किया गया था।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge
||Economic survey of India 2021-22 ||Economic survey 2021-2022 key Highlights||