Geography Of Hamirpur District
||Geography Of Hamirpur District||Hamirpur District Geography ||
Geography Of Hamirpur District |
1. भौगोलिक स्थिति – हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के पश्चिम भाग में स्थित है | हमीरपुर जिले के उत्तरपूर्व और पूर्व में मण्डी, पश्चिम और दक्षिण पश्चिम में ऊना, उत्तर में काँगड़ा तथा दक्षिण में बिलासपुर जिले की सीमाएं लगती है | हमीरपुर शहर की समुद्रतल से ऊंचाई 786 मी. है |
2. धार – हमीरपुर जिले में 3 मुख्य धार हैं | जख धार, छबुत्रा धार और सोलहसिंगी धार | जख धार नादौन से हमीरपुर जिले में प्रवेश करती है | हमीरपुर शहर जख धार के पूर्व में स्थित है | सोलह सिंगी धार हमीरपुर की सबसे लम्बी धार है, इसे ऊना में चिंतपूर्णी और जस्वाँ धार के नाम से जाना जाता है |
3. नदियाँ – ब्यास नदी उत्तर में हमीरपुर की काँगड़ा से सीमा बनाती है | मान खड्ड पश्चिम भाग में, कुनाह खड्ड उत्तर-पश्चिम भाग में, बेकर खड्ड पूर्व भाग में बहकर ब्यास नदी में मिलती हैं | सुकर खड्ड और मुण्डखर खड्ड सीर खड्ड में मिलती है | सीर खड्ड अंत में दक्षिण में बहकर सतलुज नदी में मिलती है | सुकर खड्ड बिलासपुर से बेकर और सीर खड्ड मण्डी जिले से हमीरपुर की सीमा बनाता है |