Hamirpur District GK One Liner
- हमीरपुर जिले में कितने प्रशासनिक विकास खण्ड हैं? (2000 में) –6
- हमीरपुर से कौन-सा वंश जुड़ा हुआ था? –कटोच वंश
- हमीरपुर जिले के किस स्थान पर हर्बल गार्डन स्थित है? –नेरी।
- काँगड़ा किले पर महाराजा रणजीत सिंह के कब्जे के बाद राजा संसार चंद ने अपनी राजधानी कहाँ स्थापित की?:-सुजानपुर टीहरा
- यशपाल का जन्म स्थान कौन-सा है? –भुम्पल (हमीरपुर)
- नादौन किस वर्ष उपमण्डल बना? –1975 ई. में।
- नदौनता, भोरंज, बड़सर स्थित है। –हमीरपुर में।
- धार्मिक स्थल ‘मट्टन सिद्ध’ किस जिले में है? -हमीरपुर।
- हमीरपुर जिले के किस स्थान पर HPMC शीत गृह एवं Vegetable pack house स्थापित कर रहा है?-नादौन।