Himachal Pradesh ki Karyapalika MCQ Question Answer
A. मुख्यमंत्री
1. श्री वीरभद्र सिंह कितनी बार हि.प्र. के मुख्यमंत्री बने हैं?
(A) 5 बार
(B) 6 बार
(C) 1 बार
(D) 3 बार
2 जनता पार्टी के शासन के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) कुंवर दुर्गा चंद
(B) विद्या स्टोक्स
(C) शांता कुमार
(D) प्रेमकुमार धूमल
3. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) पी.के. धूमल
(B) वाई.एस. परमार
(C) शान्ता कुमार
(D) राम लाल
4. डॉ. वाई.एस. परमार पहली बार हि.प्र. के मुख्यमंत्री कब बने?
(A) 15 अप्रैल, 1948
(B) 24 मार्च, 1952
(C) 1 नवम्बर, 1966
(D) 25 जनवरी, 1971
5. डॉ. वाई.एस. परमार के नेतृत्व में एक लोकप्रिय मंत्रिमण्डल ने भाग ‘सी’ के हि.प्र. में किस वर्ष कार्यभार संभाला?
(A) 1947
(B) 1952
(C) 1956
(D) 1948
6. निम्नलिखित में से कौन-सर्वाधिक बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
(A) शांता कुमार
(B) वाई.एस. परमार
(C) पी.के. धुमल
(D) वीरभद्र सिंह
7. निम्नलिखित में से कौन चार टर्म तक हिमाचल प्रदेश का मुख्य मन्त्री रह चुके हैं?
(A) राम लाल ठाकुर
(B) डा. वाई. एस. परमार
(C) प्रो. प्रेम कुमार धूमल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
B. राज्यपाल एवं उपराज्यपाल
1. 1 मार्च 1952 को हि.प्र. का पहला लेफ्टीनेंट गवर्नर (उपराज्यपाल) कौन बना?
(A) मे, जनरल (से.नि.) हिम्मत सिंह
(B) भगवान सहाय
(C) हिदायतुल्लाह
(D) एम.एस. मुखर्जी
2. 1971 में हिमाचल प्रदेश का प्रथम राज्यपाल कौन था?
(A) डॉ. वाई.एस. परमार
(B) एस. चक्रवर्ती
(C) गुलशेर अहमद
(D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नांकित में से कौन कभी भी हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नहीं रहे?
(A) एस. चक्रवर्ती
(B) आर.के.एस. गाँधी
(C) हमीदुल्ला बेग
(D) विष्णु सदाशिव कोकजे
4. लेफ्टीनेंट जनरल हिम्मत सिंह के संदर्भ में क्या कथन सही है?
(A) हिमाचल के प्रथम गवर्नर (राज्यपाल)
(B) हिमाचल के प्रथम ले.-गवर्नर (उपराज्यपाल)
(C) हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष
(D) हिमाचल प्रदेश के पहले परमवीर चक्र विजेता
5. हि.प्र. के उपराज्यपालों के कार्यकाल पर विचार कीजिए।
(1) मे. ज. हिम्मत सिंह
(2) भगवान सहाय
(3) ले. ज. के. बहादुर सिंह
सही काल क्रम है
(A) 1-3-2
(B) 1-2-3
(C) 2-3-1
(D) 3-2-1