Himachal Pradesh SurName Question Answer
||Himachal Pradesh SurName Question Answer||Hp SurNames Question Answer||
Himachal Pradesh SurNames Question Answer |
Q_1. हिमाचल प्रदेश के ‘फ्रंटियर गांधी’ के रूप में कौन जाना जाता है ?
Ans. भज्जू राम
Q_2. हिमाचल प्रदेश का मिनी स्विट्जरलैंड ‘खजियार’ है, जबकि हिमाचल प्रदेश का ‘मिनी काशी’ …………………. है |
Ans. मण्डी
Q_3. कौन पहाड़ी गांधी कहलाता है ?
Ans. बाबा कांशीराम
Q_4. ‘हिमाचल प्रदेश के कविराज’ नाम से कौन प्रसिद्ध हैं ?
Ans. पंडित पद्म देव
Q_5. हिमाचल प्रदेश का ‘मशरूम’ शहर किसे कहते हैं ?
Ans. सोलन
Q_6. भारत में “द लिटिल ल्हासा’ के रूप में कौन – सा स्थान जाना जाता है ?
Ans. धर्मशाला
Q_7. बाबा कांशीराम को ‘पहाड़ी बुलबुल’ किसने कहा था ?
Ans. सरोजिनी नायडू
Q_8. आम बातचीत में एक शहर विशेष अपने वास्तविक नाम की बजाय ‘पाप नगरी’ संज्ञा से अभिहित किया जाता है | वह स्थित है –
Ans. धर्मशाला के पड़ोस में
Q_9. जनसंख्या स्वरूप के संदर्भ में जर्मन विद्वान बेनेल ने हिमाचल प्रदेश को किस संज्ञा से अभिहित किया है ?
Ans. आदिमानव का निवास स्थल
Q_10. कौन हिमाचल प्रदेश में ‘महर्षि’ के रूप में जाना जाता है ?
Ans. निकोलस रोरिक
||Himachal Pradesh SurName Question Answer||Hp SurNames Question Answer||
Q_11. ‘मढ़ी’ नामक स्थल किसके समीप स्थित है ?
Ans. रोहतांग
Q_12. वायसराय लॉर्ड एल्गिन आराम के लिए कहाँ ठहरते थे ?
Ans. धर्मशाला
Q_13. सन 1913 में रास बिहारी घोष कुछ माह के लिए किस क्षेत्र में रहे थे ?
Ans. शिमला
Q_14. कौरवों और पांडवों के गुरु द्रौणाचार्य का किस स्थान से संबंध है ?
Ans. गगरेट (ऊना)
Q_15. दलाईलामा, निर्वासित सरकार के प्रमुख के निवास स्थान का क्या नाम है ?
Ans. मैक्लोडगंज
Q_16. टिम्बर ट्रेल दुर्घटना (रोपवे) किस स्थान पर हुई ?
Ans. परवाणू के निकट
Q_17. लॉर्ड एल्गिन कहाँ दफनाए गए थे ?
Ans. धर्मशाला
Q_18. कुफरी __ नजदीक है ?
Ans. शिमला
Q_19. कौन – सी पूर्वकालीन पटियाला रियासत की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी ?
Ans. चायल
Q_20. “निरमण्ड” हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans. कुल्लू
Q_21. “बड़ा भंगाल” किस जिले मेस्थित है ?
Ans. काँगड़ा
Q_22. ‘तपोवन’ जिसे ‘संदीपनी हिमालय’ भी पुकारते हैं, किस शहर के निकट स्थित है ?
Ans. धर्मशाला
Q_23. भारत का स्विट्जरलैंड किस राज्य को कहा जाता है ?
Ans. जम्मू-कश्मीर
Q_24. कैदी अपराधियों के लिए प्रसिद्ध स्थान ‘जुब्बल नारायण’ कहाँ स्थित है ?
Ans. कुमारसेन
Q_25. ‘हिमाचल का बनारस’ किस नगर को कहते हैं ?
Ans. मण्डी
Q_26. किस स्थान को ‘हिमाचल प्रदेश का अंजता’ कहा जाता है ?
Ans. ताबो
Q_27. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को ‘अंगूरों की भूमि’ कहा जाता है ?
Ans. रिब्बा
Q_28. हिमाचल प्रदेश छोटी काशी किसे कहते हैं ?
Ans. मण्डी
Read More:- Himachal Pradesh Temples Question Answer
||Himachal Pradesh SurName Question Answer||Hp SurNames Question Answer||
Join Our Whatsapp Group |