HP Current Affairs June 2024 In Hindi:-Hello Readers,We are here for you to provide the important weekly HP Current Affairs June 2024 , which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Test Series & Ebooks:-
HP Current Affairs June 2024 In Hindi:-
Q.1.इनमे से कौन सा कथन सही है
1.अन्नी और निरमंड के निवासी सभी मौसम में सड़क संपर्क सुनिश्चित करने के लिए जलोरी दर्रे के नीचे एक सुरंग के निर्माण की मांग कर रहे हैं।
2.जलोरी दर्रा एक उच्च ऊंचाई वाला पर्वतीय दर्रा है जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई 10,800 फीट है । 3.यह कुल्लू और शिमला जिलों के बीच स्थित है ।
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1,2 और 3
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.2.इनमे से कौन सा कथन सही है
1.मेजर राधिका सेन ने संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता है ।
2. यह पुरस्कार 2000 के सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के सिद्धांतों को बढ़ावा देने में एक सैन्य शांति सैनिक के प्रयासों को मान्यता देता है, जिसमें संघर्ष-संबंधी यौन हिंसा से महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा करने का आह्वान किया गया है तथा संयुक्त राष्ट्र के लिए लिंग-संबंधी जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं।
3.मेजर सेन हिमाचल प्रदेश से हैं,
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1,2 और 3
D.इनमे से कोई भी नहीं
Q.3.निम्न में से कौन सा कथन सही है ??
1.हाल ही में 2024 में चार लोकसभा सीटों के चुनाव में 70% से ज्यादा मतदान हुआ है।
2 . पिछले चुनाव में 72.42 फीसदी मतदान हुआ था।
a.केवल 1
b.केवल 2
c.1 और 2 दोनों
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.4.हाल ही में विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में स्थानीय लोगों ने पारम्परिक ड्रेस में मतदान करने के लिए पहुंचे थे। टशीगंग किस जिले में है ??
a.लाहौल स्पीति
b.किन्नौर
c.चम्बा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.5.हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था ?
a.ताशीगंगा
b.बंगाणा
c.कुनिहार
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.6.हाल ही में हिमाचल में संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत कितना रहा है??
a.70
b.71
c.72
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.7.हाल ही में हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा एसोसिएशन की ओर से कितनी जून को हनुमान मंदिर जाखू में सफाई अभियान चलाया गया ??
a.1 जून
b.2 जून
c.3 जून
d.4 जून
Q.8.हाल ही में साइकलिंग एसोसिएशन शिमला ने विश्व साइकिल दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल यात्रा निकाली। इसमें कितने साइकिल चालकों ने भाग लिया।
a.20
b.22
c.24
d.25
Q.9.हाल ही में कहाँ पर सितंबर से मरीजों के लिए ड्रोन सेवाएं शुरू हो जाएंगी??
a.IGMC Shimla
b.AIIMS Bilaspur
c.Tanda Hospital
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.10.हाल ही में किस जिले के सौरभ शर्मा का चयन 1500 मीटर और 5000 मीटर दौड़ में टी-12 कैटेगरी में भारतीय पैरा एथलेटिक्स टीम में हुआ है??
a.मंडी
b.शिमला
c.हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.11.हाल ही में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में कितनी सीटों पर जीत हासिल की है ???
a.2
b.3
c.4
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.12.हाल ही में नेपाल में 900 मेगावाट जलविद्युत परियोजना का निर्माण कौन कर रहा है ?
a.SJVN
b.NHPC
c.NTPC
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.13.हाल ही में कश्मीर सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इनका सबंध प्रदेश के किस जिले से है ??
a.मंडी
b.काँगड़ा
c.हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.14.हाल ही में गेयटी थियेटर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणियों में एनवायरमेंट लीडरशिप अवॉर्ड 2022-23 से सम्मानित किया गया। उद्योग श्रेणी में सिपला लिमिटेड को कौन सा पुरष्कार मिला है ??
a.पहला
b.दूसरा
c.तीसरा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.15.हाल ही में हिमाचल मत्स्य पालन विभाग और किस राज्य के मत्स्य पालन विभाग के मध्य दो एमओयू साइन हुए हैं??
a.पंजाब
b.ओडिशा
c.केरल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.16.भारतीय शिक्षण मण्डल के तत्वावधान में राजभवन में एक राष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मुख्यातिथि के रूप में कौन उपस्थित थे??
a.सुखविंदर सिंह सुखु
b.शिव प्रताप शुक्ला
c.मुकेश अग्निहोत्री
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.17.हाल ही में प्रदेश के किस मंदिर को नीट एंड क्लीन बनाए रखने के लिए मंदिर न्यास प्रशासन ने इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ सुलभ सिस्टम (आईआईएसएस) के साथ एक साल के लिए एग्रीमेंट किया है??
a.ज्वाला जी
b.नैना देवी
c.चिंतपूर्णी माता
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.18.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओलम्पिक, शीतकालीन ओलंपिक तथा पैरालंपिक प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए कर दी है??
a.पंजाब
b.हरियाणा
c.हिमाचल प्रदेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.19. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य सरकार से दिल्ली को 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने को कहा है ?
a. पंजाब
b. हिमाचल प्रदेश
c. हरियाणा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.20.हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला इस वर्ष कब से कब तक मनाया जाएगा??
a.27 जुलाई से 3 अगस्त
b.28 जुलाई से 4 अगस्त
c.29 जुलाई से 5 अगस्त
d. इनमें से कोई नहीं
Q.21.हाल ही में प्रसार भारती आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली ने किसे हिमाचली लोक संगीत में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के लिए टॉप ग्रेड से सम्मानित किया है??
a.डा. संजय सहगल
b.डा. कृष्णलाल सहगल
c.डा. दीपक सहगल
d.इनमे से कोई भी नहीं a
Q.22.हाल में खबरों में रहा मिंजर मेला प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ??
a.चम्बा
b.काँगड़ा
c.शिमला
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.23.हाल ही में एचपीपीएसएल द्वारा ऊना के जनकौर हार में 200 एमबीए व बाथू में 100 एमबीए के सब-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इन दोनों सब-स्टेशनों पर कितने करोड़ रुपए की लागत आएगी??
a.141
b.142
c.143
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.24.हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाले भाजपा पूर्व अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को मोदी सरकार में किस मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है??
a.स्वास्थ्य
b.खेल
c.विदेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.25.हाल ही में हिमाचल के कितने साहित्यकारों को हिंदी सेवा मानस सम्मान मिला है ??
a.5
b.6
c.7
d.8
Q.26.निम्न में से कौन सा कथन सही है ??
1.वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में वन रक्षकों के 73वें बैच का दीक्षांत समारोह हुआ।
2. 73वें बैच के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार बन मंडल ठियोग के नितिन ठाकुर को दिया गया।
a.केवल 1
b.केवल 2
c.1 और 2
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.27.हाल ही में हिमाचल कैडर के किस आईएएस अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एडवाइजर नियुक्त किया है??
a.तरुण कपूर
b.अरुण कपूर
c.दीपक कपूर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.28.हाल ही में किस राज्य में साइबर लैब बनाने के लिए साइबर सैल ने प्रायास शुरू कर दिए हैं??
a.पंजाब
b.हरियाणा
c.हिमाचल प्रदेश
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.29.हाल ही में किस राज्य के जलाशयों में मत्स्य आखेट पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है??
a.हिमाचल प्रदेश
b.पंजाब
c.उत्तराखंड
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.30.निम्न में से कौन सा कथन सही है।
1.राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से प्रदेश के सभी जिलों में 85 स्थलों पर मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
2.राज्य सचिवालय शिमला में इसके लिए कमांड सेंटर स्थापित किया गया था
a.केवल 1
b.केवल 2
c.1 और 2
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.31.हाल ही में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की किस बस सेवा को भारत में सबसे लंबे रूट का दर्जा प्राप्त हुआ है ??
a.दिल्ली -लेह
b.अवाहदेवी-अयोध्या
c.ज्वालाजी -अयोध्या
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.32. हाल ही में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत कितने अनाथ बच्चों को प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में प्रवेश मिला है ??
a.10
b.12
c.14
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.33.हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने जाखू पहाड़ी के नीचे कितने मीटर की डबल लेन सुरंग बनाने की योजना बनाई है??
a.790
b.890
c.990
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.34.हाल ही में कांगड़ा जिले के पथियार गांव के एथलीट अंकेश चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौन सा पदक जीता है?
a.स्वर्ण
b.रजत
c.कांस्य
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.35.हाल ही में राज्य सरकार किस जिले में दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित करने जा रही है??
a.शिमला
b.सोलन
c.हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.36.हाल ही में राज्य स्तरीय शूलिनी मेला 21 से 23 जून तक मनाया जा रहा है। यह मेला किस जिले में होता है ??
a.शिमला
b.सोलन
c.हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.37.निम्न में से कौन सा कथन सही है।
1.हाल ही में राज्य सरकार बागवानी विकास परियोजना (एचडीपी) की तर्ज पर एक और विश्व बैंक से सहायता प्राप्त परियोजना ( ‘एचडीपी 2.0) की मांग करेगी, जो इस महीने समाप्त हो रही है।
2.शीतोष्ण फलों , मुख्य रूप से सेब और गुठलीदार फलों के लिए ।,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना को 206 में मंजूरी दी गई थी।
a.केवल 1
b.केवल 2
c.1 और 2 दोनों
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.38.निम्न में से कौन सा कथन सही है।
1.हाल ही में हिमाचल सरकार ने बल्क ड्रग पार्क की स्थापना में रणनीतिक भागीदार बनने का फैसला किया है।
2.यह ऊना जिले में स्थापित 570 हेक्टेयर का बल्क ड्रग पार्क है। इस परियोजना की लागत .923 करोड़ रुपये है।
a.केवल 1
b.केवल 2
c.1 और 2 दोनों
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.39.निम्न में से कौन सा कथन सही है ??
1.हिमाचल सरकार सोलन के कंडाघाट में दिव्यांगों के लिए उत्कृष्टता केंद्र बनाने की योजना बना रही है।
2.यह सुविधा दिव्यांगों और 27 वर्ष तक की आयु के वयस्कों को शिक्षा और व्यापक सुविधाएं प्रदान करेगी, जिसमें 300 छात्र शामिल होंगे और कंडाघाट क्षेत्र के टिक्करी गांव में खेल के मैदान और आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
a.केवल 1
b.केवल 2
c.1 और 2
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.40.हाल ही में किस जिला के पिपलू गांव में 17 से 19 जून तक पिपलू मेले का आयोजन किया गया ??
a.ऊना
b.हमीरपुर
c.बिलासपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.41. हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत ऊना जिले की कितनी महिलाओं को 3.27 करोड़ रुपये जारी किए हैं ?
a.7,180
b.7,280
c.7,380
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.42.हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पंजीकृत और संभावित भौगोलिक संकेत (जीआई) उत्पादों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कहाँ किया गया??
a.सोलन
b.शिमला
c.धर्मशाला
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.43. हाल ही में किसके द्वारा सोलन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऐतिहासिक शूलिनी मेले का उद्घाटन किया गया है ??
a.स्वास्थ्य मंत्री
b.मुख्यमंत्री
c.शिक्षा मंत्री
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.44.हाल ही में प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए पीएमश्री योजना लांच कर दी गई है। हिमाचल में इस योजना के तहत कितने स्कूलों का चयन किया गया है??
a.170
b.180
c.190
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.45.हाल ही में कौन सी राज्य सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका को लेकर सम्रग शिक्षा के तहत अब प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पहली शिक्षक-मां कार्यक्रम शुरू करेगी ??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.हरियाणा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.46.हाल ही में अक्षर योग केंद्र ने पांच विशिष्ट योगासनों का वैश्विक मानकों पर सफलतापूर्वक प्रदर्शन करके कितने नए गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाए है ??
a.3
b.4
c.5
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.47.निम्न में से कौन सा कथन सही है ??
1.सरकार 2025 से सिरमौर में रेणुकाजी बांध पर काम करने की योजना बना रही है ।
2. इसकी योजना 1976 में बनाई गई थी।
3.इसके पूरा होने के बाद यह प्रति वर्ष 500 मिलियन क्यूबिक मीटर जल की आपूर्ति करेगा
4.यह सिरमौर जिले के ददाहू में गिरि नदी पर 148 मीटर ऊंचा रॉक-फिल बांध होगा ।
a.केवल 1
b.केवल 1 और 2
c.1,2 ,3 और 4
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.48.हाल ही में 16वां वित्त आयोग रविवार को प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर कहाँ पहुंचा??
a.शिमला
b.धर्मशाला
c.हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.49.हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय ने किस राज्य के सभी जिलों में निधि आपके निकट जागरूकता एवं संपर्क अभियान शुरू कर दिया है??
a.हरियाणा
b.हिमाचल प्रदेश
c.पंजाब
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.50.हिमाचल प्रदेश कैडर की किस आईपीएस अधिकारी को सेंट्रल रेंज मंडी की डीआईजी नियुक्त किया गया है???
a.सौम्या सांबशिवन
b.आकृति शर्मा
c.शिखा शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.51. हाल ही में किसे राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है ?
a. अमित शाह
b. राजनाथ सिंह
c.जगत प्रकाश नड्डा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.52.हाल ही में शिमला में कौन से राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ हुआ है ??
a.6
b.7
c.8
d. इनमें से कोई नहीं
Q.53.हाल ही में 15 जुलाई से यात्री एनसीएमसी कार्ड (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) के जरिये भी किराया चुका सकेंगे। ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाने वाला देश का पहला राज्य कौन बनेगा??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.उत्तराखंड
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.54.हाल ही में पश्चिम बंगाल के ट्रेकर्स के दल ने शिव शंकर पीक को फतह करने में सफलता हासिल की है। यह किस राज्य में स्थित है ??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.उत्तराखंड
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.55. हाल ही में CAG ने कहाँ भारत के पहले ‘चैडविक हाउस : नेविगेटिंग ऑडिट हेरिटेज’ संग्रहालय का उद्घाटन किया है ?
a. मुंबई
b. शिमला
c. जयपुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.56.हाल ही में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा उपचुनावों में कुल कितने सामान्य वोटर मतदान करेंगे??
a.255417
b.265417
c.275417
d. इनमें से कोई नहीं
Q.57.हाल ही में किस जिले में लगभग अढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से हिमाचल प्रदेश का पहला डिजिटल पुस्तकालय बना है ??
a.हमीरपुर
b.शिमला
c.बिलासपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.58.हाल ही में केंद्र सरकार ने पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत हिमाचल प्रदेश को पंचायती राज स्थानीय निकायों के लिए कितने करोड़ का अनुदान मंजूर किया है??
a.97.6
b.98.6
c.99.6
d.इनमे से कोई भी नहीं
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |