HP Current Affairs May 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

HP Current Affairs May 2022

||HP May Month Current Affairs  2022||Himachal Pradesh  Current Affairs  May Month 2022 pdf|| 


Question 1:-हाल ही में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में कौन सा जिला  देश भर में प्रथम स्थान पर रहा है??

A.सोलन 
B.हमीरपुर
C.काँगड़ा 
D,शिमला 


Question 2:-हाल ही में सिविल अस्पताल सुंदरनगर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर आलोक शर्मा इंडियन कालेज आब्जटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी की फेलोशिप पाने वाले नॉर्थ इंडिया में कौन से चिकित्सक बने हैं??

A. पहले 
B. दूसरे 
C. तीसरे 
D. इनमे से कोई भी नहीं 


Question 3:-हाल ही में राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग ने जीएसटी संग्रह में अप्रैल महीने में कितने  करोड़ का मुनाफा कमाया है??

A.51 करोड़
B.61 करोड़
C.71 करोड़
D.81 करोड़

Question 4:-प्रदेश में कौन सा  जिला गत दो वर्षों से प्री-प्राइमरी की एडमिशन में शीर्ष पर रहा है??

A.हमीरपुर 
B. मंडी
C. काँगड़ा 
D. बिलासपुर 


Q.5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘औद्योगिक निवेश नीति’ में संशोधन किया है ?

Which state government has recently amended the ‘Industrial Investment Policy’?

a. हिमाचल प्रदेश

b. राजस्थान

c. महाराष्ट्र

d. इनमें से कोई नहीं


Q.6. हाल ही में धर्मशाला के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस साई की पूर्व एथलीट सुनीता ने कर्नाटक के बंगलूर में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कितने पदक जीते है ??

Recently Sunita, a former athlete of National Center of Excellence Sai, Dharamsala has won how many medals in the ongoing Khelo India University Games in Bangalore, Karnataka??

a. 1

b. 2

c. 3

d. इनमें से कोई नहीं


Q.7. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के नए सलाहकार कौन बने हैं ?

Who has become the new advisor to Prime Minister Modi recently?

a. तरुण कपूर

b. सुमन बेरी

c. विनय मोहन क्वात्रा

d. इनमें से कोई नहीं


Explanation:-

  • तरुण कपूर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं।
  • तरुण कपूर 30 नवंबर 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृतत हुए थे।

Question 8 :-बंगलूर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम ने महिला कबड्डी टीम एवं रेसलिंग में कृतिका ने कौन सा  मेडल जीता है ??
In the second edition of Khelo India University Games held in Bangalore, which medal won by Himachal Pradesh University team in women’s kabaddi team and Kritika in wrestling ??
A.स्वर्ण 
B.कांस्य 
C.रजत 

D.इनमे से कोई नहीं 

Question 9:-मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हाल ही में  सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत परवाणू में लगभग 218 करोड़ रुपए लागत की कितनी  विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए है??

Recently, Chief Minister Jai Ram Thakur has inaugurated and laid the foundation stone of how many developmental projects costing about Rs 218 crore in Parwanoo under Kasauli assembly constituency of Solan district?

A.15
B.20
C.25
D.30


Question 10:-हिमाचल प्रदेश में 200 करोड़ रुपये का निर्धारित पूंजीगत निवेश करने वाले उद्योगपतियों को कम से कम 200 बोनाफाइड हिमाचलियों को रोजगार देना होगा। सरकार ऐसे उद्योगों को ए श्रेणी में रखेगी।इस शर्त के साथ प्रदेश सरकार ने कब  तक निवेश नीति की प्रोत्साहन अवधि बढ़ा दी है??

Industrialists having fixed capital investment of Rs 200 crore in Himachal Pradesh will have to provide employment to at least 200 bonafide Himachalis. The government will keep such industries in category A. With this condition, how long has the state government extended the incentive period of the investment policy??

A. 2023
B. 2024
C. 2025
D. 2026


Question 11:- हाल ही में   हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में किसने  शपथ ग्रहण की है ??

Who has been sworn in as the judge of Himachal Pradesh High Court recently??

A.न्यायमूर्ति दीपक  वैद्य
B.न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य
C.न्यायमूर्ति संजय वैद्य
D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 12:-मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत अभी तक बैंकों द्वारा कितने  मामले स्वीकृत किए गए हैं??

How many cases have been sanctioned by banks under Mukhyamantri Swavalamban Yojana so far??

A.6129
B.6229
C.6329
D.6429


Question 13:-हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वर्णिम जयंती खेल नीति 2021 की अधिसूचना जारी कर दी है??

Recently which state government has issued notification of Golden Jubilee Sports Policy 2021?

A.पंजाब 
B.हिमाचल प्रदेश 
C.उत्तराखंड 
D.इनमे से कोई भी नहीं 


Explanation:-

  • खेल नीति के तहत ग्रीष्मकालीन/ शीतकालीन ओलंपिक/ पैराओलंपिक खेलों में गोल्ड लेने वाले खिलाड़ी को अब तीन करोड़ , सिल्वर मेडल लेने वाले को दो करोड, ब्रांज मेडल लेने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ का नकद पुरस्कार 
  •  कोच के लिए गोल्ड मेडल पर एक करोड़, सिल्वर मेडल पर 60 लाख, ब्रांज मेडल पर 40 लाख का नकद पुरस्कार

Question 14:-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मेधावी छात्रवृत्ति योजना की राशि में कितने  रुपये की बढ़ोतरी की है??
Himachal Pradesh Board of School Education has increased the amount of Meritorious Scholarship Scheme by how much Rs?
A.2000
B.3000
C.4000
D.5000

Question 15:-हाल ही में प्रदेश बागबानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के नए वीसी कौन बने  है??

Recently who has become the new VC of State Horticulture and Forestry University Nauni?

a. प्रो. दीपक  चंदेल
b. प्रो. संजय  चंदेल
c. प्रो. राजेश्वर चंदेल
d. इनमे से कोई भी नहीं 


Question 16:-हाल ही में नई राहें, नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत पर्यटन की दृष्टि से कुल्लू जिला का कौन सा  क्षेत्र विकसित होगा ??

Recently, which area of ​​Kullu district will be developed from the point of view of tourism under the Nai Rahein, Nai Manzilin scheme??

a,सैंज
b.गुलाबा 
c.सोलंग 
d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 17:-हाल ही में किसको  प्रदेश आपरेशन थियेटर एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ??

Who has been appointed as the President of the State Operation Theater Association recently??

A.खेमराज

B.संजय सिंह 

C.संदीप कौशल 

D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 18:-हाल ही में श्री लक्ष्मी नारायण सैंज मेले मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य पर कितनी  महिलाओं ने   महानाटी में भाग लिया है ??

Recently how many women have participated in Mahanati on the purpose of Beti Bachao Beti Padhao in Shri Laxmi Narayan Sainj fair??

A.1577

B. 1677

C. 1777

D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 19:- अटल पेंशन योजना में राज्य सरकार ने सह योगदान राशि बढ़ा दी है। इसे 2,000 से बढ़ाकर कितने  रुपये सालाना किया गया है

The state government has increased the co-contribution amount in Atal Pension Yojana. It has been increased from 2,000 to how much rupees annually?

A.2500
B.3000
C.3500
D.4000


Question 20:-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर स्कूलों को कितने  रुपये तक अनुदान देगा??

Himachal Pradesh Board of School Education will now give grant up to how much rupees to schools for promoting sports and cultural activities?

A.25000 
B.40000
C.50000
D.60000


Question 21:-हाल ही में बीबीएन नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने मधुमेह सहित अन्य बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली कितनी  आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है??

Recently BBN National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) has revised the prices of how many essential medicines used in the treatment of diseases including diabetes?

a. 80
b. 85
c. 90
d. 95


Question 22:-हाल ही में सीएम ने जवाली विधानसभा में कितने  करोड़ रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन किए है ??

Recently, CM has inaugurated and laid the foundation stone of how many crores in Jawali Vidhan Sabha?

a.67.44 करोड़
b.68.44 करोड़
c.69.44 करोड़
d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 23:-हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का  निधन हो गया। इनका सबंध किस राज्य से है ??

Recently, former Union Minister Pandit Sukh Ram passed away. Which state do they belong to?

A.पंजाब 
B.हिमाचल प्रदेश 
C.उत्तराखंड 
D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 24:-हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने अर्न व्हाइल यू लर्न प्रोग्राम के तहत धर्मशाला में 2022 का एडमिशन प्रोस्पेक्ट्स लांच किया है ??

Which university has recently launched the 2022 admission prospects in Dharamsala under the Earn While You Learn program??

A.अर्नी यूनिवर्सिटी 
B. बद्दी यूनिवर्सिटी 
C. करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी 
D. इनमे से कोई भी नहीं 


Question 25:-हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में बॉक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सक्षम ठाकुर का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है।इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??

Recently, Saksham Thakur, who has excelled in boxing in Khelo India University, has been selected for the World University Games. He is related to which place of the state??

a.मनाली 
b.शिमला 
c. काँगड़ा 
d. हमीरपुर 


Question 26:-आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में खेल विभाग की ओर से करवाई गई ग्रेट हिमालयन ओपन मैराथन में  शेर सिंह ने पुरुष वर्ग की 21 किलोमीटर मैराथन का खिताब अपने नाम किया।इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ?? 

In the Great Himalayan Open Marathon organized by the Sports Department to commemorate the Amrit Mahotsav program of independence, Sher Singh won the title of 21 km marathon in men’s category. To which place of the state is he related?

a.चम्बा 
b.शिमला 
c. काँगड़ा 
d. हमीरपुर


Question 27:-केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का राष्ट्रीय कार्यक्रम राजधानी शिमला में कब  मनाया जाएगा??

When will the national program of the completion of eight years of the Modi government at the center be celebrated in the capital Shimla?

a. 29 मई 
b. 30 मई 
c. 31 मई 
d.इनमे से कोई भी नहीं


Question 28:-डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति योजना में दसवीं और 12वीं कक्षा की कितनी  सिंगल गर्ल चाइल्ड को भी शामिल किया गया है??

How many single girl child of class 10th and 12th have also been included in Dr. Radhakrishnan Scholarship Scheme??

a.2
b.3
c.4
d.5


Question 29:-हाल ही में कौन सी राज्य  सरकार  स्वर्ण जयंती सुपर-100 योजना के तहत अब छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप शुरू करेगी ??

A. हिमाचल प्रदेश 
B. पंजाब 
C. उत्तराखंड 
 D. इनमे से कोई भी नहीं 


Question 30:-हाल ही में किस राज्य  में स्वयं सहायता समूहों का रिवॉल्विंग फंड बढ़ाया जाएगा???

A. पंजाब 
B. उत्तराखंड 
C.हिमाचल प्रदेश 
 D. इनमे से कोई भी नहीं 

Explanation:-

  • वर्तमान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 15 हजार फंड मिलता है। 
  • अब यह बढ़कर 40 हजार हो जाएगा

 

Question 31:-हाल ही में नौ करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले विज्ञान केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कौन से स्थान पर किया है ??

Recently, at which place Union Minister Anurag Thakur has inaugurated the state’s first science center built at a cost of nine crores??

A.शिमला 
B. हमीरपुर 
C. पालमपुर 
D. इनमे से कोई भी नहीं  


Question 32:-हाल ही में पर्वतारोही और एथलीट बलजीत कौर दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा को फतेह करके एक और उपलब्धि अपने नाम की है।इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??

Recently, mountaineer and athlete Baljit Kaur has made another achievement by conquering the world’s third highest peak Kangchenjunga. From which place of the state they are related??

A. हमीरपुर 
B. सोलन 
C. सिरमौर 
D. इनमे से कोई भी नहीं 


Question 33-हाल ही में देश के सबसे ऊंचाई वाले और सबसे लंबे रूट दिल्ली-लेह के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम के किस डिपो ने बस सेवा शुरू कर दी है??

Recently, which depot of Himachal Road Transport Corporation has started bus service between the country’s highest and longest route Delhi-Leh?

a. शिमला 
b. केलांग 
c. चम्बा 
d. इनमे से कोई भी नहीं 


 Question 34:-दुबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में  उन्नति वर्मा देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??

 Unnati Verma will represent the country in the International Powerlifting Competition to be held in Dubai. To which place of the state do they belong?

a.कुल्लू 
b.सिरमौर 
c.सोलन 
d.शिमला 


Question 35:-बांबे हाई कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के कौन से  मुख्य न्यायाधीश होंगे??

Amjad-e-Saeed, the senior-most judge of the Bombay High Court, will be the Chief Justice of the Himachal Pradesh High Court?

A.25वें
B.26वें
C.27वें
D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 36:-हाल ही में शिमला-मटौर नेशनल हाई-वे को फोरलेन में बदलने के लिए कितने करोड़ रुपए का बजट अनुमानित किया गया है?

Recently, the budget of how many crore rupees has been estimated to convert Shimla-Mataur National Highway into four lane?

A.2402.12 करोड़

B.2502.12 करोड़

C.2602.12 करोड़

D.इनमे से कोई भी नहीं 


 37. हिमाचल का पहला ऑटो व एंसीलरी पार्क कहां स्थापित किया गया ?

Where was the first auto and ancillary park of Himachal established?

A.बद्दी के मलकुमाजरा में

B.सिरमोर 

C. काँगड़ा 

D. इनमे से कोई भी नहीं 


38. कांगड़ा के बाद अब 2022 में कहां पर वार मेमोरियल बनेगा?

After Kangra, where will the War Memorial be built in 2022?

A .सिरमोर 

हमीरपुर

C. ऊना 

D. इनमे से कोई भी नहीं 


Question 39:-हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  शिमला से वर्चुअल माध्यम से डा. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हमीरपुर में कितने  करोड़ रुपए की लागत से स्थापित सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया??

A.1.24
B.1.54
C.1.74
D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 40:-वर्ष 2023 में भारत में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन की एक बैठक प्रदेश के कौन से स्थान  में भी होनी प्रस्तावित है??

A. शिमला 
B. ऊना 
C. धर्मशाला
D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 41:-हाल ही में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला शिमला के एक दिवसीय दौरे के दौरान रोहडू़ विधानसभा क्षेत्र में 102 करोड़ रुपये की कितनी  विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए है??

A.20
B. 25
C. 29
D. 30


Question 42:-हाल ही में  जर्मनी में शूटिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में  जीना खिट्टा ने भारत का प्रतिनिधित्व कर एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता है। इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??

A.चम्बा 
B.काँगड़ा 
C.रोहड़ू 
D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 43:-जनवरी से अप्रैल तक सबसे ज्यादा क्राइम के मामले प्रदेश के  किस जिले से आए है ??

a. शिमला 
b. मंडी 
c. काँगड़ा 
d. इनमे से कोई भी नहीं 

Question 44:-हाल ही में केंद्र सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 31 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के कितने  विद्यार्थी भी शामिल होंगे??

a.200 
b.220
c.240
d.260


Question 45:-हाल ही में प्रदेश में कितने  नए साइबर क्राइम के थाने खोले जाएंगे??

A.1
B.2
C.3
D.इनमे से कोई भी नहीं 

  • शिमला, मंडी, धर्मशाला
Question 46:-पासपोर्ट की पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जारी करने में हिमाचल पुलिस ने देशभर में कौन सा  स्थान हासिल किया है??
A.पहला
B.दूसरा 
C.तीसरा 

D.इनमे से कोई भी नहीं 

Question 47:- हाल ही में किसे हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया??

a. न्यायमूर्ति किरण 

b. न्यायमूर्ति पूनम 

c. न्यायमूर्ति सबीना

d. इनमे से कोई भी नहीं 


Question 48:-हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 10 जून को होने वाले छठे दीक्षांत समारोह के लिए सीयू प्रशासन ने कितनी  विभिन्न कमेटियों का गठन किया है??

a.5
b.8
c.12
d.15

Question 49:-हाल ही में केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत कितने  करोड़ रुपये के बजट की सांकेतिक मंजूरी दी है??

A. 500 करोड़
B. 600 करोड़
C. 700 करोड़
D. 800 करोड़


Question 50:-हिमाचल का पहला स्मार्ट शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र कहाँ  बनेगा??

A. शिमला 
B. सोलन 
C. काँगड़ा 
D. इनमें से कोई भी नहीं 


Question 51:-हाल ही में डॉ. हरलीन कौर को दादा साहेब फालके नारी शक्ति आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है।इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??

A.शिमला 
B.सिरमौर 
C.सोलन 
D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 52:-हिमाचल प्रदेश का पहला रेन वाटर हारवेस्टिंग डैम किस जिले में बनाया गया है ?

A.शिमला 
B.ऊना 
C.सोलन 
D.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 53:-हाल ही में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के वीसी किसे नियुक्त किया गया है ??

a.संजय शर्मा 
b. दिवाकर शर्मा 
c. देवदत्त शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 54:-एशियन एंड ओरिएंटल शेफ अवार्ड से किन्हें सम्मानित किया गया है ?

a.अश्वनी कुमार
b.दीपक कुमार 
c.संजय ठाकुर 
d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 55:-हाल ही में हिमाचल और केंद्रीय सरकार के सयुंक्त उपक्रम और देश की प्रतिष्ठित एसजेवीएन मिनी रत्न विद्युत कंपनी द्वारा कहाँ पर   वार्षिक कार्यक्रम ‘स्टार अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया??

a. ऊना 
b. सिरमौर 
c. नाथपा झाकड़ी
d. इनमे से कोई भी नहीं 


 Question 56:-हाल ही में पर्यटक नगरी मनाली के ब्यास कुंड में ब्यास ऋषि की कितने  फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए हंस फाउंडेशन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है??

a.50 
b.60 
c.70 
d.80 


Question 57:- हाल ही में राज्य सरकार ने गृह रक्षकों का दैनिक मानदेय 675 रुपये से बढ़ाकर कितने  रुपए प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है??

a.883
b.983
c.1083
इनमे से कोई भी नहीं 


Question 58:-हिमाचल प्रदेश के किस जिले में राज्य का पहला हिमालय जीव कोष संग्रहालय खुल गया है??

a.सोलन 
b.शिमला 
c.काँगड़ा 
d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 59:-हाल ही में सीपीएसएफआई एथलेटिक नेशनल चैंपियनशिप में मंडी के उमेश ने कौनसा  तीसरा स्थान झटका है ???

a. पहला 
b. दूसरा 
c. तीसरा 
d.इनमे से कोई भी नहीं 


Question 60:-हिमाचल प्रदेश के कितने  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ड्रोन की मरम्मत के कोर्स शुरू होंगे??

a.तीन 
b.चार 
c.पांच 
d.इनमे से कोई भी नहीं 

||HP May Month Current Affairs  2022||Himachal Pradesh  Current Affairs  May Month 2022 pdf|| 

Our Products:-

👉JANUARY TO DECEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS (4000+ QUESTIONS):- Click Here
👉HIMACHAL PRADESH CURRENT AFFAIRS 2021:- CLICK HERE
👉HP GK QUESTION ASKED IN HPSSC 2021 EXAM:- CLICK HERE
👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge



             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.