HP Giriraj August Month Current Affairs Question Answer 2023

HP Giriraj August Month Current Affairs Question Answer 2023

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP Giriraj August Month Current Affairs Question Answer 2023

1. कलकत्ता विश्वविद्यालय का प्रथम भारतीय उप-कुलपति कौन बना था ?

Answer:-आशुतोष मुखर्जी

2. प्रथम अखिल भारतीय महिला सम्मेलन किस वर्ष हुआ था ?

Answer:-1927 में

3. भारत छोड़ो आंदोलन किस दिन पारित हुआ था ?

Answer:-आठ अगस्त, 1942 को

4. घास के खुले मैदान वेल्डस कहां पाए जाते हैं ? 

Answer:-अफ्रीका

5. विश्व की सबसे लम्बी और गहरी रेल सुरंग गोथाई बेस किस देश में स्थित है ? 

Answer:-स्विट्जरलैंड

6. मेसेटा का पठार किस देश में अवस्थित है ?

Answer:-स्पेन

7. अटल नवोन्मेष मिशन किस विभाग की प्रमुख पहल है ?

Answer:-नीति आयोग

8. वॉकर कप किस खेल से सम्बन्धित है ?

Answer:-गोल्फ

9. गेहूं की खेती के लिए कौन सी जलवायु सबसे उपयुक्त है ?

Answer:-समशीतोषण

10. विश्व प्रसिद्ध उलंग किस्म की चाय किस देश में पैदा होती है ?

Answer:-ताइवान

11. प्रथम लोकसभा की पहली बैठक कब हुई थी ?

Answer:-13 मई 1952,

12. हिमाचल सरकार ने आपदा से निपटने के लिए कितने करोड़ की योजना तैयार कर रही है ?

Answer:-आठ सौ करोड़

13. हिमाचल प्रदेश में केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?

Answer:-शिमला

14. भागसूनाग झील प्रदेश के किस जिले में है ?

Answer:-कांगड़ा

15. हिमाचल प्रदेश में एम्स कहां स्थापित किया गया है ?

Answer:-बिलासपुर, कोठीपुरा

16. हिमाचल प्रदेश का कौन सा कस्बा पूर्व में धमेरी नाम से प्रसिद्ध था ?

Answer:- नूरपुर

17. शिवालिक घाटियों की अधिकतम ऊंचाई कितनी है ?

Answer:-1500 मीटर

18. अर्की कला शैली किस रियासती राज्य में फली – फूली थी ?

Answer:-बागल

19. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना कौन सी है ?

Answer:-शाह नहर सिंचाई योजना

20. हिमाचल प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध पौंग बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?

Answer:-व्यास नदी

21. माउण्ट न्यूकमैन किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

Answer:-लौह अयस्क

22. मानव हृदय कितने घटकों का बना होता है ?

Answer:-चार

23. भारत के किस भाग में हांगुल नाम का हिरण पाया जाता है ?

Answer:-जम्मू और कश्मीर

24. समुद्री शैवाल किसके महत्त्वपूर्ण स्रोत होते हैं ?

Answer:-आयोडिन के

25. रेगिस्तान में आवास करने वाले जानवर क्या कहलाते हैं ?

Answer:-मरुद्भिद जानवर

26. भारत में ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन किस देश के सहयोग से किया जा रहा है ?

Answer:-रूस

27. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है ?

Answer:-जेनेवा

28. अधिकृत रूप से विश्व में सर्वाधिक स्वर्ण भंडार किस देश के पास है ?

Answer:-अमरीका

29. गुप्तवंश के शासकों का पारिवारिक चिन्ह क्या था?

Answer:-गरुड़

30. उपयोगितावाद के सिद्धांत का प्रतिपादक कौन था ?

Answer:-जे. एस. मिल

31.’नेशनल माउंट क्लाइबिंग डे’ कब मनाया जाता है ?

Answer:-01 अगस्त

32. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किस राज्य में 57 रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा ?

Answer:- ओडिशा

33. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन हैं ?

Answer:- प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

34. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:-सात अगस्त,

35. ‘बाघ’ को भारत का राष्ट्रीय पशु किस वर्ष में घोषित किया गया ?

Answer:-वर्ष 1972

36. वर्ष 1915 में महात्मा गांधी किसके आग्रह पर दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे ?

Answer:-गोपाल कोनी कृष्ण गोखले

37. पेरियार गेम अभयारण्य किस पशु के लिए प्रसिद्ध है ?

Answer:-जंगली हाथियों के लिए

38. किस स्वतंत्रता सेनानी को पहाड़ी गांधी के नाम से भी जाना जाता है ?

Answer:-बाबा कांशी राम

39.’कुंजड़ी’ प्रदेश के किस भाग में गाया जाने वाला लोकगीत है ?

Answer:-कांगड़ा

40. हाटकोटी में देवी मां का मंदिर किस सिरमौर के राजा ने बनवाया था ?

Answer:- राजा बीर सिंह

41. शिमला के माल रोड पर स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग का नाम क्या है ?

Answer:-काटेज

42. बाणासुर किसका समकालीन था ?

Answer:- भगवान कृष्ण

43. पझौता आंदोलन किस वर्ष में हुआ था ?

Answer:-वर्ष 1942 (सिरमौर)

44. ‘अबोड ऑफ स्नो’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

Answer:-ए. विलसन

45. कसौली किस राणा की जागीर थी ?

Answer:-बघाट।

46.विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम कब से प्रभावी हुआ ?

Answer:-2006 से,

47. निकट दृष्टिकदोष के निवारण के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

Answer:-अवतल लेन्स,

48. ‘एग्रीकल्चर शॉट’ किस खेल से सम्बन्धित है ?

Answer:-क्रिकेट

49. प्रमाणित बीजों के थैले पर किस रंग का टैग लगाया जाता है ?

Answer:-नीला

50. सियाचिन हिमनद कहां स्थित है ?

Answer:-नुब्रा घाटी के उत्तर में

51. सुभाष चंद्र बोस द्वारा आजाद हिन्द फौज के हिस्से के रूप में गठित महिला रेजीमेंट का क्या नाम था ?

Answer:-रानी झांसी रेजीमेंट

52. भारतीय जैविक डेटा केन्द्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है ?

Answer:-हरियाणा

53. चंद्र प्रभा वन्यजीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है ?

Answer:-चन्दौली

54.विश्व सामाजिक संरक्षण रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है ?

Answer:-अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा

55. भारत में जनसंख्या स्थायित्व का लक्ष्य किस वर्ष तक निर्धारित किया गया है ?

Answer:-2045 तक

56. भारत में जनगणना का कार्य सर्वप्रथम कब किया। गया था ?

Answer:-वर्ष 1881 में,

57. ‘हिम उन्नति’ योजना से प्रदेश के कितने किसान लाभान्वित हुए हैं ?

Answer:- 28873

58. हिमाचल प्रदेश में मिंजर का मेला किस जिले में मनाया जाता है ?

Answer:-चंबा

59. हिमाचल में ट्यूलिप गार्डन कहां पर स्थित है ?

Answer:-पालमपुर, कांगड़ा

60. प्रदेश में अमृत सरोवर योजना किससे सम्बन्धित है ?

Answer:-वर्षा जल संग्रहण से

 

More Pages:-

HP GKPrevious PaperHP GK ONE LINERHP CURRENT AFFAIRS
HP DISTRICT WISE GKHP Govt JobsAll India JobsHP GK One liner

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.