HP Giriraj Current Affairs October 3rd week 2023:-
अठारह ठकुराइये :-पश्चिम हिमालय का जो क्षेत्र सतलुज और तौंस नदियों के मध्य फैला हुआ है, वह 948 ई. से पहले ‘शिमला की पहाड़ी रियासतों’ के नाम से जाना जाता था। आज यह क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन जिला के नाम से जाना जाता है। प्राचीन काल में यह क्षेत्र कुलिन्द जनपद के अन्तर्गत आता था। पुरातन काल से ही यह भू-भाग खश देश, कुलिन्द देश, हिमाचल, जालन्धर खण्ड आदि नामों से सम्बोधित होता रहा। नौवीं दसवीं शताब्दी से लेकर पंद्रहवीं शताब्दी तक मैदानी भागों से राजपूत उद्यमियों ने इन पहाड़ों में आकर अपने लिए छोटे-छोटे राज्य स्थापित किए। शिमला से उत्तर की ओर अठारह और दक्षिण की ओर बारह रजवाड़े स्थापित हुए।
1. एम.एस. स्वामीनाथन को किस क्राँति का जनक कहा जाता है ?
Answer:- हरित क्रॉति
2. राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की स्थापना कब हुई थी ?
Answer:-वर्ष ।975
3. प्रशांत महासागर का चौराहा किस द्वीप को कहा जाता हैं?
Answer:- हवाई द्वीप (अमरीका),
4, इटली का “रोम” शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
Answer:-टाइबर नदी
5. परमाणु बम का विकास किस प्रोजेक्ट के तहत हुआ था?
Answer:-द मैनहट्ठन प्रोजेक्ट
6. जीरो माइल स्टोन” भारत के किस शहर में स्थापित है?
Answer:-नागपुर
7. ‘पिंडार’ किसकी सहायक नदी है ?
Answer :-अलकनंदा,
8. हरिजन सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ?
Answer:-घनश्याम दास बिड़ला,
9. ‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान” कहां स्थित है ?
Answer:-श्रीनगर
10. टुंगरो येग किस फसल से संबंधित है ?
Answer:-. धान,
11. पौंग जलाशय में सर्वाधिक कौन से प्रकार की मछली पाई जाती है ?
Answer:-सिंघाड़ा
12. स्पीति की सबसे बड़ी व लंबी घाटी कौनसी है ?
Answer:-लिंगठी
13. हिमाचल में वाटर सेस आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer:-अमिताभ अवस्थी
14. प्राचीनकाल में हिमाचल के किस नगर को ढमेरी के नाम से जाना जाता है ?
Answer :-नूरपुर
15. ऐतिहासिक महत्त्व रखने वाला रानी ताल किस जिला में स्थित है ?
Answer :- सिरमौर
CLICK HERE FOR GIRIRAJ CURRENT AFFAIRS OCTOBER 3rd WEEK 2023 PDF
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |