Table of Contents
ToggleHP Giriraj July 4th Week Current Affairs Question 2022
|| HP Giriraj july 4th Week Current Affairs Current Affairs 2022|| Himachal Pradesh Giriraj july 4th Week Current Affairs 2022 Question Answer ||
1. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी कौनसी है ?
Answer:-रियो पुरगिल (जिला किन्नौर)
2. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है ?
Answer:- रेणुका झील,
3. हिमाचल प्रदेश सरकार का प्रथम साप्ताहिक समाचार पत्र कौन-सा है ?
Answer:-गिरिराज साप्ताहिक
4. किस महान व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश का नाम रखने का श्रेय दिया जाता है ?
Answer:-आचार्य दिवाकर दत्त को
5. हिमाचल प्रदेश के किस जिले के लोगों द्वारा ‘जेप्रो’ नृत्य किया जाता है ?
Answer:-किन्नौर
6. 75वें कैंस फैस्टिवल 2022 में ‘PalmD’ पुरस्कार किस फिल्म को प्रदान किया गया ?
Answer:-स्टार्स एट नून
7. नारायण के साथ विष्णु के तादात्म्य का प्राचीन उल्लेख कहां प्राप्त होता है ?
Answer:-बौधायन धर्मसूत्र से
8. भारतीय स्वाधीनता विधेयक को कब राजकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी ?
Answer:-18 जुलाई 1947
9. लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर ) किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?
Answer:-राष्ट्रपति द्वारा,
10. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा थोरियम का भंडार मौजूद है ?
Answer:-केरल
11. अपने प्रदूषकों के कारण कौनसी नदी ‘जैविक मरुस्थल’ कहलाती है ?
Answer:-दामोदर
12. भारत में पहली औद्योगिक नीति कब बनाई गई थी ?
Answer:-6 अप्रैल, 1948 को
13. किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को ‘रक्त दबाव’ कहते है ?
Answer:-धमनी
14. बनाना किक किस खेल से सम्बन्धित शब्द है ?
Answer:-फुटबॉल
15. बोनी किस फल की प्रजाति है ?
Answer:- टमाटर
👉CLICK HERE FOR July 4th week WEEK FULL GIRIRAJ NEWSPAPER PDF