Table of Contents
ToggleHP GK One Liner Set-22
|| HP GK One Liner Set-22|| Himachal Pradesh GK One Liner Question Answer Set-22|| HP GK One Liner Set-22|| HP History One Liner Set-22|| Himachal Pradesh Geography ||
- उन दो टनलों की लंबाई लगभग कितनी है जिनसे पंडोह से व्यास नदी का पानी सलापड़ तक सतलुज में ले जाया गया है?- 13.16 किमी.।
- पौंग बांध किस नदी पर है? -व्यास (1975)
- घग्गर नदी सिरमौर जिले में किस स्थान से निकलती है? -लवासा (धारटीघाट), पच्छाद।
- तांगनू-रोमाई जलधारा किस नदी की सहायक है? – पब्बर (यमुना)
- भाखड़ा नांगल परियोजना कौन-सी नदी पर बनाई गई है? – सतलुज ।
- चन्द्रा और भागा किसकी सहायक नदियाँ हैं? –चिनाब।
- त्रिगर्त रियासत का क्षेत्र कौन-सी दो नदियों के बीच स्थित था? –रावी और सतलुज ।
- किस स्थान पर व्यास नदी का पानी सुरंग द्वारा सतलुज में मिलाया गया है? -पण्डोह (मण्डी )
- भारतीय उपमहाद्वीप की यह कौन-सी दो नदियाँ (नदी धाराएँ) हैं जो विपरीत दिशा में बढ़ते हुए हिमाचल से जल प्राप्त करती हैं?- गंगा और सिंधु
- मणिकरण मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है? -पार्वती नदी ।
- मण्डी शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है? -व्यास।
- चन्द्रभागा नदी जिसे चिनाब कहते हैं, वह चम्बा में कहाँ प्रवेश करती है? – भुजींद से।
- रणजीत सागर बांध किस नदी के किनारे स्थित है? -रावी।
- कुल्लू किस नदी के किनारे स्थित है? -व्यास।
- वह कौन-सी नदी है जो लाहौल के बारालाचा दरें के एक तरफ से निकलकर उत्तर पश्चिम में पीरपंजाल के समानांतर बहकर किश्तवार के पास पीरपंजाल को काटकर दक्षिण में कुछ बढ़कर पश्चिम में मुड़कर अखनूर के पास मैदानों में प्रवेश करती है?- चिनाब |
- सतलुज नदी किस स्थान पर तिब्बत से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है? –शिपकी ।
- उहल किसकी सहायक नदी है? -व्यास नदी ।
- कुल्लू जिले की मुख्य नदियाँ हैं। -व्यास, पार्वती, दूधोन।
- कौन-सी दो सहायक नदियाँ लाहौल जिले में टुण्डी नामक स्थान पर मिलकर चिनाब नदी का सृजन करती हैं?:- चन्द्रा और भागा नदियाँ।