Table of Contents
ToggleHP July 4th Week Current Affairs 2022
||HP July 4th Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh July 4th Week Current Affairs 2022 pdf||
Question 1:-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अटल श्रेष्ठ शहर योजना में नगर परिषद कुल्लू और नगर परिषद नाहन को कितने रुपये का पुरस्कार मिला है ??
a.1-1 करोड़
b.2-2 करोड़
c.3-3 करोड़
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 2 :-हाल ही में किस ने राजभवन से 3 काउच रक्तदान वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है ??
a.राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर
b.जयराम ठाकुर
c.अनुराग ठाकुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:-हाल ही में कहाँ पर पहली बार ट्राउट मत्स्य उत्सव का शानदार आगाज किया गया है ??
a.किन्नौर
b.मनाली
c.सिरमौर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-दीनदयाल स्पर्श योजना किसने शुरू की है??
a.डाक विभाग
b.वन विभाग विभाग
c.पुलिस विभाग
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.5. हाल ही में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस से लैस सभी पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों को इमरजेंसी रेस्पोंस सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
a. हरियाणा
b. राजस्थान
c. हिमाचल प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Question 6:-हाल ही में केंद्र सरकार ने शिमला शहर में जलापूर्ति परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है??
a.490
b.492
c.494
d. इनमें से कोई नहीं
Question 7:-सालों पुरानी परंपरा के साथ सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक चंबा का ऐतिहासिक मिंजर मेला कब शुरू हुआ है ??
a.23 जुलाई
b.24 जुलाई
c.25 जुलाई
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय ने कृषि क्षेत्र प्रोत्साहन कोष के तहत अनुदान मोड पर कितनी परियोजनाओं के लिए 65 लाख 61 हजार 885 रुपए की राशि मंजूर की है??
a.2
b.3
c.4
d.5
Question 9:-हाल ही में वन्य प्राणी विभाग ने हिमाचल में पहला थ्री डी थियेटर कहाँ तैयार किया है??
a.कुफरी
b.पालमपुर
c.नाहन
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-प्रदेश विश्वविद्यालय पंच वर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान की किस छात्रा को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए बेस्ट एनएसएस वॉलेंटियर के खिताब से नवाजा गया है??
a.ऐश्वर्या
b.श्रद्धा
c. a और b
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत अब हिमाचल प्रदेश को वित्त वर्ष 2022.23 के लिए कितने करोड़ रुपए मिलेंगे??
a.191.35 करोड़
b.192.35 करोड़
c.193.35 करोड़
d.194.35 करोड़
Question 12:-हाल ही में किसने शहीदों की याद में हमीरपुर में ‘वार मेमोरियल’ बनाने का एलान किया है ??
a.जयराम ठाकुर
b.जे पी नड्डा
c.अनुराग ठाकुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q. 13. हाल ही में ADB ने किस प्रदेश में सुरक्षित पेयजल के लिए 96 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?
a. राजस्थान
b. मध्य प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. आंध्र प्रदेश
Q.14.हिमाचल प्रदेश के किस जिले के लोगों द्वारा ‘जेप्रो’ नृत्य किया जाता है ?
A.किन्नौर
B.हमीरपुर
चम्बा
इनमे से कोई भी नहीं
Join Our Telegram Group :- Himexam