HP Mountain Passes MCQ Question Answer Set-1
||HP Mountain Passes MCQ Question Answer Set-1||Himachal Pradesh Mountain Passes MCQ Question Answer Set-1||
1. किन्नौर एवं गढ़वाल को कौन-सा दर्रा जोड़ता है?
(A) चरांग
(B) लमखागा
(C) कामीलागा
(D) ये सभी
2. कौन-सा पहाड़ी दर्श आन्तरिक और बाहरी सिराज को जोड़ता है?
(A) कुगती
(B) जालोरी
(C) कालीचो
(D) छोबू
3. चोबिया दर्रा किन दो स्थानों को जोड़ता है?
(A) कुल्लू और लाहौल
(B) मण्डी और कुल्लू
(C) लाहौल और भरमौर
(D) चम्बा और भटियात
4. काँगड़ा और चम्बा को कौन-सा दर्रा जोड़ता है?
(A) वारू
(B) ट्राटी
(C) कलिचो
(D) तामसर
5. कौन-सा दर्रा लाहौल क्षेत्र को चम्बा जिले के भरमौर इलाके से जोड़ता है?
(A) कुंडप
(B) कुगती
(C) बारालाचा
6. काँगड़ा और भरमौर को जोड़ने वाला दर्रा है
(A) जालसू
(B) दुल्ची
(C) तामसर
7. रोहतांग दर्रे की ऊँचाई कितनी है?
(A) 11000 फुट
(B) 13050 फुट
(C) 14665 फुट
(D) 14875 फुट
8. रोहतांग दर के समीप कौन-सी झील स्थित है?
(A) सुखसार
(B) भृगु
(C) नाको
(D) पराशर
9. रोहतांग दरें पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंग्रेज कौन थे?
(A) Lord Elgin
(B) E.J. Buck
(C) J.G.Gerad
(D) William Moorcraft
10. चम्बा को जम्मू से कौन-सा दर्रा जोड़ता है?
(A) कुंजुम
(B) दुल्ची
(C) साच
(D) पादरी
11. चम्बा को भदरवाह से कौन-सा दर्रा जोड़ता है?
(A) पादरी
(B) दराटी
(C) साच
(D) कुगती
12. कौन-सा दर्श लाहौल को भरमौर से जोड़ता है?
(A) कालिचो
(B) साच
(C) छुआरी
(D) वारू
13. किन्नौर को गढ़वाल से जोड़ने वाला दर्रा है
(A) चरांग
(C) मकौड़ी
(B) पशु
(D) मुलारी
14. जालसू जोत (दर्रा) जोड़ता है
(A) मण्डी और कुल्लू
(B) काँगड़ा और चम्बा
(C) चम्बा और पांगी
(A) लाहौल-भरमौर
||HP Mountain Passes MCQ Question Answer Set-1||Himachal Pradesh Mountain Passes MCQ Question Answer Set-1||