Table of Contents
ToggleImportant Indian Gk MCQ For HP Govt Exam Set-1
||Important Indian Gk MCQ For HP Govt Exam Set-1||Important Indian Gk MCQ For HP Govt Exam Set-1||
1. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश से नहीं लगती?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) हरियाणा
2. भारतीय मानक समय GMT से ___से आगे है।
(A) 4 घंटे 50 मिनट
(B) 4 घंटे 10 मिनट
(C) 3 घंटे 50 मिनट
(D) 5 घंटे 30 मिनट
3. कर्क रेखा निम्न में से किस राज्य से होकर गुजरती है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
4. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा भारत से होकर गुजरती है?
(A) भूमध्य रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) मकर रेखा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. कर्क रेखा यहाँ से नहीं गुजरती है?
(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) त्रिपुरा
6. क्षेत्रफल अनुसार भारतीय संघ का बृहद्तम राज्य है-
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) उत्तर प्रदेश
7. विभाजन के समय निम्नलिखित में से किसने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा-रेखा का निर्धारण किया जो भारत-पाक सीमा को अलग करती है?
(A) डूरण्ड मोरटीमोर
(B) सिरिल रेडक्लिफ
(C) माउंटबेटन
(D) हेनरी मैकमोहन
8. निम्नलिखित में से किस भौगोलिक क्षेत्र में प्रथम नगरीकरण की उत्पत्ति हुई?
(A) शुष्क क्षेत्र
(B) अर्ध-शुष्क क्षेत्र
(C) ऊपरी गंगा मैदान
(D) नम क्षेत्र
9. आंध्र प्रदेश के पूर्व में बंगाल की खाड़ी की तटरेखा की लंबाई कितनी है?
(A) 965 किमी.
(B) 974 किमी.
(C) 978 किमी.
(D) 981 किमी.
10. भारत में सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है?
(A) 22 दिसम्बर
(B) 23 मार्च
(C) 21 सितम्बर
(D) 21 जून