Important Kinnaur District GK MCQ

Facebook
WhatsApp
Telegram

Important Kinnaur District GK MCQ

||Important Kinnaur District GK MCQ||Important Kinnaur District GK MCQ In Hindi||

 1.किन्नौर का सर्वप्रथम राजा कौन था? 

(A) दिवोदास

(B) सूदास

(C) प्रदुम्मन

(D) कृष्ण

2 किन्नौर जिले के ‘छितकुल’ गाँव की स्थानीय देवी कौन-सी हैं?

(A) माथी

(B) तैती

(C) सापनी

(D) किन्नरी

3. जनजातीय प्रदेश किन्नौर जिले की हृदयस्थली में हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम को वृक्ष काटने से विरत रहने का आदेश किसने दिया था? 

(A) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली

(B) वानिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश

(C) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल

(D) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय

4. किन्नौर अद्योपांत बुशहर राज्य का एक भाग था। बुशहर राज्य को पुरानी राजधानी कामरू थी। इसका प्रथम शासक कौन था?

(A) प्रद्युम्न

(B) संसार चंद

(C) सुशर्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

[HAS (Pre)-2008]

5. किन्नौर जिले का मुख्यालय कहाँ है?

(A) रिकांगपियो

(C) केलांग

(B) काजा

(D) करसोंग

6. अंगूरों की भूमि रिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) कुल्लू

(B) सोलन

(C) किन्नौर

(D) लाहौल स्पीति

7. महासू जिले की कौन-सी तहसील को काटकर किन्नौर बनाया गया?

(A) रोहडू

(B) चीनी

(C) कोटखाई

(D) रामपुर

8. किन्नौर जिला किस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत् आता है?

(A) शिमला

(B) मण्डी

(C) हमीरपुर

(D) काँगड़ा

9. हिमाचल प्रदेश का छठा जिला कौन-सा था?

(A) बिलासपुर

(B) मण्डी

(C) किन्नौर

(D) कुल्लू

10. किन्नौर जिले का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 5031 वर्ग किमी. 

(B) 13835 वर्ग किमी.

(C) 6401 वर्ग किमी.

(D) 5558 वर्ग किमी.

11. 1947 ई. से पूर्व ‘किन्नौर’ किस रियासत का हिस्सा था?

(A) पंजाब

(B) कुल्लू

(C) तिब्बत

(D) रामपुर बुशहर

12. तिब्बती किन्नौर को किस नाम से पुकारते थे?

(A) मोन

(B) चागसा

(C) खूनू

(D) बुशहर

13. ‘तिब्बती-लद्दाखी’ लड़ाई में केहरी सिंह ने किसका साथ दिया था?

(A) लद्दाखी

(B) तिब्बती

(C) अंग्रेजों

(D) तटस्थ रहे

14. 1960 ई. में किन्नौर जिले को गठित करने के लिए महासु जिले की चीनी तहसील के अलावा रामपुर तहसील के कितने गाँव स्थानान्तरित कर दिए गए थे?

(A) 14

(B) 18

(C) 22

(D) 26

15. ‘तेलंगी सलेक्शन’ तथा ‘रिब्बा सलेक्शन’ किस मेवा की स्थानीय किस्में हैं?

(A) चिलगोजा

(B) खूबानी

(C) किशमिश (द्राक्षा) 

(D) बादाम

16. बुशहर के राजा केहरी सिंह और तिब्बत के मध्य किस सदी में संधि

(A) 14वीं सदी

(B) 15वीं सदी

(C) 16वीं सदी

(D) 17वीं सदी




                                    Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!