Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-11
||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-11||Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-11||
1. The remains of a wooden drain of Indus Valley Civilization have been found at
(A) Lothal (B) Mohenjodaro (C) Harappa (D) Kalibangan
सिंधु घाटी सभ्यता की काष्ठा अपवाहिका के अवशेष कहाँ पर पाये गये हैं ?
(A) लोथल (B) मोहनजोदड़ो (C) हड़प्पा (D) कालीबंगन
2. The monk whom Chandragupta Maurya accompanied to South India was
(A) Ashvaghosha (B) Vasumitra (C) Upagupta (D) Bhadrabahu
भिक्षु जिसके साथ चंद्रगुप्त मौर्य ने दक्षिण भारत की यात्रा की, था
(A) अश्वघोष (B) वसुमित्र (C) उपगुप्त (D) भद्रबाहु
3. The first Muslim conquest of the Hindu Kingdoms of Deccan was effected by the forces of
(A) Muhammad Ghori
(B) Alauddin Khilji
(C) Qutb-ud-din Aibak
(D) Mahmud of Ghazni
दक्खन के हिंदू साम्राज्य पर प्रथम मुस्लिम विजय किसकी सेनाओं द्वारा की गई ?
(A) मुहम्मदं गोरी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) महमूद गज़नी
4. The beginning of the British political away over India can be traced to the battle of
(A) Buxar (B) Plassey (C) Wandiwash (D) Panipat
भारत में अंग्रेजों की राजनीतिक दखलंदाजी किस युद्ध के पश्चात् प्रारंभ हुई ?
(A) बक्सर
(B) प्लासी
(C) वाण्डिवाश
(D) पानीपत
5. To whom was place for Amritsar given by Mughal emperor Akbar ?
(A) Guru Amar Das
(B) Guru Harkishan
(C) Guru Ram Das
(D) Guru Tegh Bahadur
मुगल शासक अकबर द्वारा अमृतसर के लिए किसे स्थान दिया गया था ?
(A) गुरु अमरदास (B) गुरु हरकिशन (C) गुरु रामदास (D) गुरु तेग बहादुर
6. The coin Rupia was first issued by
(A) Sher Shah
(B) Alauddin Khilji
(C) Akbar
(D) Muhammad-bin-Tughlaq
रुपिया सिक्का प्रथम बार किसके द्वारा जारी किया गया था ?
(A) शेरशाह
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) अकबर
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक
7. Gandhi-Irwin Pact was signed in London in
गांधी-इरविन समझौते पर लंदन में कब दस्तखत किए गए थे ?
(A) 1931
(B) 1941
(C) 1945
(D) 1947
8. The chairman of the Rajya Sabha is
(A) elected by the members of Rajya Sabha.
(B) nominated by the President.
(C) elected by members of both Houses of Parliament.
(D) None of these
राज्य सभा का अध्यक्ष
(A) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा चुना जाता है।
(B) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होता है।
(C) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा चयनित किया जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
9. At a time, President’s rule can be imposed on a state for the maximum period of
(A) 1 year
(B) 2 years
(C) 5 years
(D) None of these
एक समय पर, किसी राज्य पर राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने वर्षों के लिए लगाया जा सकता है ?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
10. Whom does the Governor consult in the matter of appointment, posting and promotion of District Judges?
(A) Chief Minister
(B) President
(C) Advocate General
(D) High Court
जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति, तैनाती और पदोन्नति के संबंध में राज्यपाल किससे विमर्श करते हैं ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) महाधिवक्ता
(D) उच्च न्यायालय
11. In which bank one cannot open a Personal Account?
(A) Commercial Bank
(B) Cooperative Banks
(C) Scheduled Banks
(D) RBI
किस बैंक में कोई व्यक्तिगत खाता नहीं खोल सकता है ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) कॉ-ऑपरेटिव बैंक
(C) अनुसूचित बैंक
(D) आर.बी.आई.
12. Credit creation increases
(A) purchasing power of a currency
(B) real wealth of the community
(C) real national income
(D) supply of money
साख सृजन वृद्धि करता है
(A) मुद्रा की खरीद शक्ति
(B) समुदाय की वास्तविक संपत्ति
(C) वास्तविक राष्ट्रीय आय
(D) मुद्रा की आपूर्ति
13. The mean distance between the distances on perihelion and aphelion is
उपसौर और अपसौर पर दूरियों के मध्य की माध्य दूरी है
(A) 111 km (B) 149.5 km (C) 159 km (D) 168.5 km
14. Sense of time is due to
(A) rotation of the earth
(B) revolution of the earth
(C) rotation of moon
(D) Both (A) & (B)
समय का ज्ञान किसके कारण होता है?
(A) पृथ्वी के घूर्णन
(B) पृथ्वी के परिक्रमण
(C) चंद्रमा के घूर्णन
(D) (A) एवं (B) दोनों
15. Monsoon winds are
(A) Whirl winds
(B) Variable winds
(C) Periodical winds
(D) Constant winds
मानसूनी हवाएं हैं
(A) वातावर्त (B) परिवर्ती हवाएं (C) आवधिक हवाएं (D) सदा प्रवाही हवाएँ
16. Which district is not touched or flowing throw by Satlej?
(A) Kinnaur (B) Sirmaur (C) Shimla (D) Bilaspur
कौन सा जिला सतलुज के प्रवाह द्वारा छुआ नहीं जाता ?
(A) किन्नौर
(B) सिरमौर
(C) शिमला
(D) बिलासपुर
17. Which lake in HP is a group of Seven Lakes?
(A) Ghadasaru lake
(B) Renuka lake
(C) Lama-Dal lake
(D) Nako lake
हि.प्र. में कौन सी झील सात झीलों का समूह है?
(A) घड़सारु झील
(B) रेणुका झील
(C) लामा-डल झील
(D) नाको झील
18. There is no Hot water’ spring at
(A) Mandi (B) Una (C) Kullu (D) Shimla
यहाँ पर कोई भी गर्म पानी का सोता नहीं है ?
(A) मंडी
(B) ऊना
(C) कुल्लू
(D) शिमला
19. The place ‘Nathpa’ is located in which district of H.P.?
(A) Shimla (B) Solan (C) Sirmaur (D) Kinnaur
‘नाथपा स्थान हि.प्र. के किस जिले में है?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) किन्नौर
20. Who was the Army General of Sansar Chand, during war against Gurkhas in 1806AD?
(A) Gulam Mohammed
(B) Nadir Khan
(C) Ghamand Chand
(D) Malkhan Singh
सन् 1806 में गुरखाओं के विरूद्ध युद्ध के दौरान संसार चंद का सेनापति कौन था ?
(A) गुलाम मोहम्मद (B) नादिर खान (C) घमड चद (D) मलखान सिंह