Mandi District GK MCQ Question Answer

Facebook
WhatsApp
Telegram

Mandi District GK MCQ Question Answer

||Mandi District GK MCQ Question Answer||Mandi Distt GK MCQ Question Answer In Hindi||

1. पंजाब के पहाड़ी राज्यों में मण्डी रियासत के राजा की स्थिति निम्नलिखित में से किससे मेल खाती है?

(A) राजा को देवतुल्य माना जाता है।

(B) राजा को भगवान का प्रतिशासक माना जाता है।

(C) राजा ने अपनी प्रभुसत्ता को भगवान के पक्ष में त्याग दिया है।

(D) उपर्युक्त सभी


2. किस वाइसराय की 1863 ईसवी में मण्डी रियासत के चौंतड़ा में मृत्यु हो गई?

(A) लार्ड एलगिन-I

(B) लार्ड मेयो

(C) लार्ड लारेन्स

(D) लार्ड रिप्पन


3. 1909 में मण्डी के राजा के विरुद्ध जो बगावत हुई जिसमें वजीर और अन्य अधिकारी बन्दी बनाकर जेल भेज दिये गए उसका नेतृत्व किसने किया था ?

(A) मियाँ जवाहर सिंह

(B) स्वामी कृष्णानंद

(C) शोभाराम

(D) मथरूदास


4.1554 के आस-पास मण्डी के किस राजा ने द्रंग और गुम्मा को कब्जे में कर लिया? 

(A) साहिब सेन

(B) बाहू सेन

(C) वीर सेन

(D) सूरज सेन


5. भंगाल रियासत के किस राजा को मण्डी के राजा सिद्धसेन ने धोखे से मार दिया? 

(A) रघुनाथ पाल

(B) दलेल पाल

(C) पृथी पाल

(D) मान पाल


6. मियाँ जवाहर सिंह और रानी खैरगढ़ी के नेतृत्व में मण्डी षड्यन्त्र किस वर्ष हुआ?

(A) 1909-10

(B) 1914-15

(C) 1933-34

(D) 1944-45


7. मण्डी शहर के समीप कौन-सा धार्मिक स्थान नागों को समर्पित है?

(A) कामरूनाग

(B) माहूनाग

(C) केलांगनाग

(D) नागचला


8. मण्डी जिले के सुंदरनगर में किस साधू की पूजा की जाती है?

(A) व्यास

(B) जम्दग्नि

(C) वशिष्ठ

(D) सुखदेव


9. हि.प्र. के मण्डी जिले का रिवाल्सर गाँव निम्नलिखित में से किससे जुड़ा है ?

(A) पद्मसंभव

(B) लोमस ऋषि

(C) गुरु गोबिंद सिंह

(D) उपर्युक्त सभी


10. हिमाचल प्रदेश के मण्डी शहर के पास ब्यास नदी पर मोअल्लंक (सस्पेंसन ब्रिज) किस वर्ष बनाया गया?

(A) 1878 ईसवी

(B) 1882 ईसवी

(C) 1888 ईसवी

(D) 1894 ईसवी


11. मण्डी शहर पर विक्टोरिया पुल किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था?

(A) 1877

(B) 1887

(C) 1897

(D) 1907


12. 1909 ईसवी में मण्डी के राजा के विरुद्ध किसने आन्दोलन संगठित किया?

(A) मथरा दास

(B) हरदेव

(C) मियाँ जवाहर सिंह

(D) शोभा राम


13. मण्डी के किस राजा ने अपने राज्य का प्रशासन अपने भतीजे बलबीर सेन को सौंप दिया था? 

(A) इश्वरी सेन

(B) जालिम सेन

(C) बिजाई सेन

(D) भवानी सेन


14. मण्डी के किस राजा ने माधोराय को मण्डी रियासत का कुल देवता बनाया?

(A) सूरजसेन

(B) अजबर सेन

(C) बाहूसेन

(D) सिद्धसेन


15. मण्डी जिले का गठन कैसे हुआ?

(A) मंडी रियासत को जिले में बदल दिया गया

(B) मंडी और सुकेत रियासत के एकीकरण द्वारा

(C) मंडी, कुनीहर और उनकी रियासतों को मिलाकर

(D) बिलासपुर और मंडी को मिलाकर


16. आयुर्वेद विभाग ने मण्डी जिले में किस स्थान पर हर्बल गार्डन स्थापित किया है?

(A) सरकाबाट

(B) सुन्दरनगर

(C) करसोग

(D) जोगिन्दर नगर


17. 1906 ई. में मण्डी के किस राजा ने दरबार हॉल बनवाया?

(A) सूरजसेन

(B) साहिब सेन

(C) भवानीसेन

(D) जालिमसेन


18. मण्डी के किस शासक ने 1625 ई. में कमलाड किले का निर्माण किया?

(A) सूरजसेन

(B) साहिब सेन

(C) भवानीसेन

(D) जालिमसेन


19. कौन-सा वक्तव्य असत्य है?

(A) 1 मई, 1960 को किन्नौर जिला बना।

(B) 1 जुलाई, 1954 ई. को बिलासपुर का हिमाचल प्रदेश में विलय हुआ।

(C) हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व बिलासपुर ‘ग’ श्रेणी का राज्य था।

(D) 1948 तक सुकेत महासू जिले का हिस्सा था।


20. जोगिन्दर नगर के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है

(A) राजस्व प्रशिक्षण संस्थान स्थित है।

(B) रेल यातायात से जुड़ा

(C) जिला मंडी में स्थित है।

(D) यहाँ हवाई अड्डा है।


21. सन् 1526 ई. में अजबर सेन द्वारा स्थापित शहर निम्न में से कौन-सा है?

(A) मनाली

(B) चम्बा

(C) मंडी


22. मंडी के उस राजा का नाम बताइए जिसने 1911 ई. में दिल्ली के राज्याभिषेक दरबार में उपस्थिति दर्ज कराई।

(A) माधवसेन

(B) साहिब सेन

(C) भवानीसेन

(D) जालिमसेन


23. सुकेत रियासत की स्थापना (765 ई. में) किसने की?

(A) बाणसेन

(B) गिरी सेन

(C) वीरसेन

(D) अजबर सेन


24. सुकेत रियासत का आधुनिक नाम क्या है?

(A) मण्डी

(B) बिलासपुर

(C) करसोग

 (D) सुन्दरनगर


25. मण्डी के किस राजा ने ‘चुप रहना वरदान’ सिद्धांत को अपनाकर अपने दरबारियों तथा अधिकारियों में इस सिद्धांत को विकसित करने का प्रयत्न किया।

(A) सूरमा सेन

(B) शमशेर सेन

(C) ईश्वरी सेन

(D) जालिम सेन


26. 1527 में मण्डी शहर की स्थापना किस शासक ने की?

(A) अजबर सेन

(B) शमशेर सेन

(C) ईश्वरी सेन

(D) जालिम सेन


27. मण्डी राज्य की स्थापना किस शताब्दी में हुई थी? 

(A) 14वीं

(B) 7वीं

(C) 10वीं

(D) 5वीं



28. मण्डी के किस राजा को काँगड़ा के राजा संसार चंद ने 12 वर्षों तक नादौन में बंदी बनाए रखा?

(A) सिद्धसेन

(B) सूरज सेन

 (C) ईश्वरी सेन


29. 1820 ई. में सुकेत आने वाले यूरोपीय कौन थे?

(A) हंचिन्सन

(B) विलियम मूरक्रॉफ्ट

(C) लार्ड कर्जन

(D) लार्ड मायो


30. लॉर्ड इल्गिन द्वितीय किस वर्ष मण्डी आये थे?

(A) 1877 ई.

(B) 1882 ई.

(C) 1899 ई.

(D) 1908 ई.


31. मण्डी शहर के ‘दमदमा महल’ का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अजबर सेन

(B) सूरजसेन

(C) बाहुसेन

(D) जयचंद


32. सुन्दरनगर का प्राचीन नाम क्या था?

(A) बनेड़

(B) ब्रह्मपुर

(C) धमेरी

(D) हिमली


33. 1934 ई. में किस पहाड़ी रियासत ने प्रथम पंचायती राज कानून बनाया था?

(A) काँगड़ा

(B) कुल्लू

(C) मण्डी

(D) सिरमौर


34. मण्डी जिले की जनसंख्या कितनी है? (2011 में) –

(A) 13 लाख 38 हजार

(B) 11 लाख 78 हजार

(C) 9,99,777

(D) 7 लाख 21 हजार


35. मण्डी में कितनी विधानसभा सीटें हैं?

(A) 7

(B) 9

(C) 10

(D) 14

उत्तर-


36. सुकेत रियासत का अंतिम राजा कौन था?

(A) बाहुसेन

(B) बाणसेन

(C) लक्ष्मण सेन

(D) कर्ण सेन


37. सुकेत की राजधानी सुन्दरनगर की स्थापना 1712 ई. में किसने की थी?

(A) श्यामसेन

(B) गरुणसेन

(C) ईश्वरी सेन

(D) बाहुसेन


38. मण्डी रियासत का अंतिम राजा कौन था?

(A) भवानी सेन

(B) जोगेन्द्र सेन

(C) ईश्वरी सेन

(D) सिद्धसेन


39. मण्डी का कौन-सा राजा 1877 ई. में दिल्ली दरबार में उपस्थित था?

(A) सिद्ध सेन

(B) विजय सेन

(C) चतर सेन

(D) सूरज सेन


40. मण्डी रियासत किस राज्य की शाखा थी?

(A) चम्बा

(B) काँगड़ा

(C) सुकेत

(D) कुल्लू


41. मण्डी के सुरखपुर दुर्ग (1695 ई.) का निर्माण किसने करवाया था ?

(A) सिद्धसेन

(B) विजयसेन

(C) श्यामसेन

(D) गरुणसेन


42. गासो वजीर और सरदार ज्वाला सिंह वजीर किस राज्य से संबंध रखते थे?

(A) कुल्लू

(B) मण्डी

(C) चम्बा

(D) काँगड़ा


43. मण्डी रियासत का कौन-सा राजा ईश्वरीसेन की रखैल का बेटा था?

(A) जालिम सेन

(B) बलबीर सेन

(C) शमशेर सेन

(D) भूप पाल


44. 850-900 ईसवी के आसपास सुकेत रियासत ने कुल्लू के किस राजा को बन्दी बनाया?

(A) सिद्ध पाल

(B) बहादुर सिंह

(C) भूप पाल

(D) बिधि सिंह

Join Himexam Telegram Group

                                 Join Our Telegram Group :- Himexam

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!