Mountain Passes in Lahaul Spiti District
||Mountain Passes in Lahaul Spiti District||Mountain Passes in Lahaul Spiti ||
Mountain Passes in Lahaul Spiti District |
(क) रोहतांग दर्रा – रोहतांग दर्रा लाहौल को कुल्लू से जोड़ता है | यह राष्ट्रीय राजमार्ग – 21 पर स्थित है | रोहतांग का अर्थ है – लाशों का ढेर |
(ख) भंगाल दर्रा – लाहौल और बड़ा भंगाल के बीच स्थित है |
(ग) शिंगडकोन दर्रा – लाहौल और जास्कर के बीच स्थित है
(घ) कुंजुम दर्रा – लाहौल को स्पीति से जोड़ता है |
(ड़) कुगती दर्रा – लाहौल को भरमौर से जोड़ता है |
(च) बारालाचा दर्रा – लाहौल को लद्दाख से जोड़ता है | इस दर्रे पर जास्कर, स्पीति, लाहौल और लद्दाख की सड़कें आपस में मिलती हैं | इस दर्रे से चन्द्रभागा और यूनान नदियाँ निकलती हैं |