Notification Regarding Special Chance to the Attached Students Sep 2022
अधिसूचित किया जाता है कि अध्यक्ष, हि०प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा विनियम के नियम 9.15.1 के अन्तगर्त निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सितम्बर, 2022 में मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं नियमित Term-I के निम्न परीक्षार्थियों को सम्बन्धित विषय की उत्तरपुस्तिका की अनुपलब्धता के दृष्टिगत पुनः परीक्षा हेतू विशेष अवसर प्रदान किया जाता है। इस परीक्षा का संचालन निम्नप्रकार से किया जाएगा:-
परीक्षा का संचालन सम्बन्धित प्रधानाचार्य / मुख्याध्यापक के समन्वयन में होगा। परीक्षा सामग्री बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त संवाहक के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों में सम्भवतः परीक्षा आरम्भ तिथि से एक दिन पूर्व पहुंचा दी जाएगी। बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी / कर्मचारी परीक्षा संचालन के लिए सहायक समन्वयक के रूप में कार्य करेगें तथा परीक्षाओं के संचालन की सारी औपचारिकताएं पूर्ण करेंगे। परीक्षा. समाप्ति पर समस्त परीक्षा सामग्री परीक्षार्थियों की उत्तपुस्तिकाएं, शेष बचे प्रश्न पत्र, अलिखित उत्तरपुस्तिकाएं व अन्य सामग्री को अपने साथ लाकर गोपनीय शाखा को सपुर्द करेगें।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge