Shimla District GK :-इस पोस्ट में शिमला जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे।
Read More:- Hamirpur District GK
Shimla District GK
जिले के रूप में गठन | 01 सितम्बर 1972 |
जिला मुख्यालय | शिमला |
उप मंडल | 07(शिमला-ग्रामीण), शिमला (शहरी), ठियोग, रामपुर, रोहड़ू,चौपाल और डोडरा क्वार ) |
विकास खंड | 10 |
विधानसभा क्षेत्र | 08 |
क्षेत्रफल | 51,31 बर्ग किलोमीटर |
Important Shimla District GK:-
- शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। शिमला को ‘पहाड़ों की रानी’ के रूप में भी जाना जाता है। शिमला का नाम ‘देवी श्यामला’ के नाम पर रखा गया है जो काली का अवतार हैं।
- शिमला लगभग 7,267 फीट की ऊँचाई (समुद्र तल से) पर स्थित और अर्ध चक्राकार आकार में बसा हुआ है।
- वर्ष 1819 में शिमला की खोज चार्ल्स कैनेडी ने की तथा उसने यहाँ पहला ग्रीष्मकालीन घर बनाया | 18वीं शताब्दी के शुरुआती दौर में आधुनिक शिमला शहर क्योंथल रियासत का एक हिस्सा था । क्योंथल रियासत की स्थापना वर्ष 1211 में गिरी सेन नामक एक राजा ने की थी।
- 1809 ई. में ‘गोरखा-सिख युद्ध’ (कांगड़ा रियासत में) के दौरान अंग्रेजों का इस क्षेत्र से संपर्क हुआ। वर्ष 1815 में हुए अंग्रेज और गोरखा कमाण्डर भक्ति थापा के मध्य ‘मलान के युद्ध’ में मलान दुर्ग के पास भक्ति थापा मारा गया और अंग्रेजों ने इसी स्थान पर ‘गोरखा राइफल्स’ की प्रथम टुकड़ी बनाई ।
- आधुनिक शिमला नगर जहाँ स्थित है उसे वर्ष 1830 में एक ब्रिटिश अधिकारी मेजर कनेडी ने पहाड़ी शासकों से खरीद लिया था । शिमला अंग्रेजों से पहले नेपाल के राजा पृथ्वी नारायण शाह के राज्य का हिस्सा था।
- वर्ष 1828 में शिमला जिले का पहला मार्ग बनाया गया था। ब्रिटिश समय में मॉल को ठंडी सड़क’ कहा जाता था ।
- वर्ष 1828 में शिमला की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ लॉर्ड कॉम्बरमेयर थे ।
- वर्ष 1838 में कर्नल रोथनी ने जाखू चोटी पर ‘रोथनी किला’ बनवाया ।
- वर्ष 1852 में ‘शिमला नगर निगम’ की स्थापना की गई ।
- अंग्रेजों ने वर्ष 1859 में भगवान को धन्यवाद के स्वरूप शिमला में ‘बिशप कॉटन स्कूल’ खोला।
- शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का श्रेय लॉर्ड लारेंस को जाता है।
- वर्ष 1864 में शिमला स्थायी रूप से अंग्रेजों की ‘ग्रीष्मकालीन राजधानी’ बन गया।
- शिमला में निवास करने वाले (आने वाले) प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड एमहर्स्ट थे।
- वर्ष 1874 में शिमला में प्रथम बैंक ‘एलायंस बैंक ऑफ शिमला’ की स्थापना की गई जो एक ब्रिटिश रन था।
- वर्ष 1888 में शिमला में टाउन हॉल का निर्माण किया गया जो एक भूकंपरोधी इमारत है।
- शिमला भूकंपीय क्षेत्र-IV में आता है।
- वर्ष 1885 में ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की योजना ए. ओ. ह्यूम ने ‘रोथली कैसल’ भवन में बैठकर बनाई थी।
- वर्ष 1887 में शिमला का ‘गेयटी थियेटर’ आम जनता को समर्पित किया गया।
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक ए. ओ ह्यूम शिमला के ‘रोधनी कैसल में रहते थे।
- वर्ष 1898 में शिमला का पहला अखबार ‘शिमला अखवार’ का प्रकाशन मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रारंभ किया गया जिसे जल्द ही ब्रिटिश सरकार द्वारा बंद करवा दिया गया।
- वर्ष 1904 में शिमला में ‘गोर्टन कैसल’ (किला/महल) का निर्माण किया गया।
- वर्ष 1913-14 में ‘मैकमोहन रेखा’ खींचने का निश्चय शिमला में ही किया गया। इसमें ब्रिटिश शासकों के प्रतिनिधि, चीन के प्रतिनिधि एवं तिब्बत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
- वर्ष 1942-45 तक शिमला प्रवासी बर्मा सरकार का मुख्यालय था ।
- मई, 1921 में शिमला में कांग्रेस का प्रथम प्रतिनिधि संगठन बनाया गया जिसके प्रधान शिमला नगर के मौलवी गुलाम मुहम्मद चुने गये।
- 11 मई, 1921 को महात्मा गाँधी पहली बार शिमला आए ।
- महात्मा गाँधी की अगुवाई में कांग्रेस का पहला जुलूस शिमला में माल रोड से निकाला गया था।
- वर्ष 1929 में शिमला में कांग्रेस को पुनः संगठित किया गया।
- मार्च, 1931 को वायसराय लॉर्ड इरविन ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन से उत्पन्न स्थिति के समाधान हेतु समझौता के लिये महात्मा गाँधी को शिमला बुलाया।
- 26 अगस्त, 1931 को महात्मा गाँधी समझौते पर हस्ताक्षर हेतु शिमला आए ।
- 25 जून, 1945 को वायसराय लॉर्ड वेवल ने भारतीय राजनीतिक दल के नेताओं को शिमला में वार्ता हेतु आमंत्रित किया। 4 जुलाई, 1945 को वायसराय लॉर्ड वेवल की घोषणाओं के साथ सम्मेलन समाप्त हो गया और शिमला से ही भारतीय स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त हो गया। शिमला जिले की समुद्रतल से ऊँचाई 300 मीटर से 6,000 मीटर तक है।
- धौलाधर और पीर पंजाल शिमला जिले में अवस्थित प्रमुख पर्वत श्रृंखलाएँ हैं।
- शिमला जिले में जाखू, शिमला शहर में समरहिल, चायल के निकट सिआह, तहसील चौपाल में चुड़धार, रोहरू तहसील में चांसल, कुमारसेन तहसील में हाटू और सिओनी तहसील में शाली जैसे कई पर्वत चोटियाँ अवस्थित हैं।
- शिमला की समुद्रतल से ऊँचाई 2,206 मीटर है। शिमला जिले में मुख्यतया दोमट मिट्टी पायी जाती है।
- शिमला जिले में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी सतलुज, पब्बर और गिरि है।
- शिमला जिले में प्रमुख नहर, नहर सतलुज और ऊनू नहर है।
- शिमला जिले की प्रमुख फसलें गेहूँ, मक्का, चावल, जौ, बाजरा तथा अदरख हैं।
- शिमला जिले की प्रमुख बागवानी फसलें सेब, चेरी, बादाम तथा खुमानी आदि हैं।
- पव्वर नदी में ‘ट्राउट मत्स्य पालन किया जाता है जो पर्यटकों और विदेशी यात्रियों के आकर्षण का केन्द्र है।
- शिमला में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाएँ हिन्दी, पंजाबी, महासुवी, पहाड़ी और अंग्रेजी है।
- शिमला जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल-तत्तापानी, तारादेवी, हारकोटी मंदिर एवं जाखू मंदिर।
- शिमला जिले के प्रमुख दर्शनीय स्थल — तारादेवी, मशोबरा, नालदेहरा, चाडविक झरना, वाइल्ड फ्लावर हॉल, कुफरी एवं चैल ।
- मुखिया, वजीर और माहर नामक कनैतों की उपजातियाँ शिमला में आबाद हैं।
- शिमला जिले के डुमरेडा में हर्बल गार्डन बनाया गया है।
- शिमला में अवस्थित पीटरहॉफ भवन 1948 में महात्मा गाँधी की हत्या के मुकदमे से संबद्ध है।
- दक्षिण एशिया में शिमला में एक मात्र प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंग है।
- ऑकलैंड हाउस स्कूल भारत का एक मात्र कन्याओं का स्कूल है जो कि ‘स्कूबा डाइविंग’ सिखाता है। । संजौली में ‘जोनांग ताकतेन फुनतसोक चुनलिंग मठ’ भारत में अपनी तरह का एक मात्र मठ है। उल्लेखनीय है दूसरा मठ तिब्बत में है जो ‘कालचक्र’ के अभ्यास को सिखाता है।
- जाखू मंदिर के विश्वासियों का कहना है कि यहाँ भगवान हनुमान के पैरों के निशान हैं।
- शिमला में पहली दुकान मस्सेर बैरेट और उनके सहयोगियों द्वारा खोली गई थी।
- शिमला एमटीबी हिमालय दक्षिण-पूर्व एशिया में ‘द बिगेस्ट माउंटेन बाइकिंग रेस’ की मेजबानी करता है।
1. किस राजा ने रामपुर को अपनी रियासत बुशैहर की राजधानी बनाया?
(A) केहरीसिंह
(B)विजय सिंह
(C) उदयसिंह
(D) रामसिंह
2. शिमला कब भारत सरकार की ग्रीष्मकालीन राजधानी बना?
(A) 1911 में
(B) 1905 में
(C) 1885
(D) 1864 में
3. बलसन और रितेश ठकुराइयाँ किस रियासत की शाखाएँ थीं?
(A) बुशैहर
(B) बिलासपुर
(C) सिरमौर
(D) सुकेत
4. निम्नलिखित में से कौन-सी थरोच रियासत की शाखा है?
(A) खनेटी
(B) देलठ
(C) ढाडी
(D) रतेश
5. बुशैहर रियासत के किस राजा को हांग-राग घाटी तिब्बत से जागीर के रूप में मिली?
(A) प्रेमसिंह
(B) कर्मसिंह
(C) भूपसिंह
(D) केहरीसिंह
6. कुमारसेन के किस राजा ने शांगरी किले पर अधिकार कर लिया और के राजा को क़ांगला और नागी में हराया?
(A) मदन सिंह
(B) केहर सिंह
(C) प्रीतम सिंह
(D) अजमेर सिंह
7. बुशहर रियासत के राजा की सहायता के लिए तीन परिवारों के पुश्तैनी वजीर होते थे। उनमें से एक था कोहल परिवार। यह परिवार कहाँ से आया था?
(A) कुल्लू से
(B) गढ़वाल से
(C) किन्नौर से
(D) जुब्बल से
8. 1920 के आस-पास किसने शिमला में आइस स्केटिंग रिंक शुरू किया?
(A) पीटर टा- टुंग
(B) ब्लैसिंगटन
(C) डेनियल विल्सन
(D) विलियम हे
9. किस वर्ष शिमला म्युनिसिपल कमेटी का स्थान शिमला म्युनोसिपल कॉरपोरेशन ने लिया?
(A) 1975
(B) 1977
(C). 1978
(D) 1979
10. ए.ओ. ह्यूम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की कल्पना शिमला शहर की किस इमारत में की थी ?
(A) पीटरहाफ
(B) रोथनी कैसल
(C) रेड रूफ
(D) मेनर हाउस
11. शिमला की नर्व सेंटर टाउन हॉल इमारत का निर्माण पत्थर और लकड़ी से कब हुआ?
(A) 1905 में
(B) 1908 में
(C) 1911 में
(D) 1921 में
12. अगस्त, 1972 में श्रीमती इन्दिरा गाँधी और जुल्फिकार अली भुट्टो ने किस इमारत में शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(A) गार्टन कैसल
(B) वार्नस कोर्ट
(C) पीटरहाफ
(D) बैंटनी कैसल
13. हचिन्सन एवं बोगल के अनुसार शिमला हिल स्टेट की ठकुराइयों के कितने शासकों की उपाधि ‘राणा’ या ‘ठाकुर’ थी।
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 22
14. हि.प्र. के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) का कार्यालय शिमला के किस स्थान पर स्थित है?
(A) रिचमण्ड विला
(B) देल विला
(C) रेवन्सवुड
(D) आर्म्सडेल भवन
15. कुफरी निम्नलिखित में से किसके नजदीक है?
(A) धर्मशाला
(B) शिमला
(C) चम्बा
(D) मण्डी
16. किस वर्ष विशप काटन स्कूल (BCS) को उसके पुराने स्थान जतोग से वर्तमान जगह शिफ्ट किया गया?
(A) 1846
(B) 1866
(C) 1876
(D) 1886
17. शिमला का ‘विशप काटन स्कूल’ शुरूआत में कहाँ स्थित था?
(A) डगशाई
(B) जतोग
(C) कसौली
(D) सवाथु
18. ‘लालपानी’ (शिमला) के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) यह शिमला का रिजर्व वन है।
(B) यह हि.प्र. की ग्लेशियर झील है।
(C) यह हि.प्र. की नदी है।
(D) यह हि.प्र. का ग्लेशियर है।
19. शिमला का चौड़ा मैदान किसके लिए प्रसिद्ध है? [HP Clerk-2015]
(A) क्राइस्ट चर्च
(B) स्टेट म्यूजियम
(C) वाइल्ड फ्लावर हॉल
(D) मजीठा हाऊस
20. कौन-सा भवन स्वतंत्रता से पूर्व छः ब्रिटिश कमाण्डर-इन-चीफ का ग्रीष्म कालीन मुख्यालय था-
(A) ऑकलैण्ड हाऊस
(B) बैटिक कैसल
(C) बानेंस कोर्ट
(D) रिचमण्ड विला
21. 1888 ई. में शिमला रिट्ज़ में बने टाऊन हॉल का डिजाइन किसने तैयार किया था?
(A) लॉर्ड मिण्टो
(B) एच.एस. हेरिंगटन
(C) रॉबर्ट टाइटलर
(D) हेनरी इरविन
22. कैदी अपराधियों के लिए प्रसिद्ध स्थान ‘जुब्बल नारायण’ कहाँ स्थित है?
(A) कुमारसेन
(B) रोहरू
(C) धंचती
(D) चौपाल
23. ‘पद्म सिंह महल’ हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
(A) तांदी में
(B) सराहन में
(C) बुशहर में
(D) रामपुर में
24. प्रदेश में बैंटनी कैसल की देख-रेख अब कौन करेगा?
(A) पर्यटन विभाग
(B) नगर निगम
(C) भाषा-संस्कृति विभाग
(D) राजभवन
25. मुखिया, वजीर और माहर नामक कनैतों की उपजातियाँ किस क्षेत्र में आबाद है?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) किन्नौर
(D) लाहौल
26. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला को किसने निर्दिष्ट किया ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड एल्गिन
(C) सर जॉन लॉरेन्स
(D) लॉर्ड लिटन
27. शिमला जिले में हर्बल गार्डन कहाँ है?
(A) डुमरेडा
(B) झड़ग
(C) पुड़ग
(D) सैंज
28. कर्नल रोधनी के जाखू चोटी पर ‘रोथनी किला’ किस वर्ष बनाया ?
(A) 1818
(B) 1824
(C) 1830
(D) 1838
29. प्राचीन समय में रामपुर बुशहर राज्य की राजधानी क्या थी?
(A) आनी
(B) रिब्बा
(C) कामरू
30. महात्मा गाँधी 1921 में पहली बार शिमला आए और कहाँ ठहरे।
(A) शाँति कुटीर
(B) रोधनी कैसल
(C) ईदगाह
(D) पीटर हॉफ
31. किस वर्ष पंजाब सरकार की राजधानी को शिमला से चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया?
(A) 1946
(B) 1956
(C) 1966
(D) 1976
32. शिमला का ‘गेयटी थियेटर’ आम जनता को कब समर्पित किया गया?
(A) 1887
(B) 1889
(C) 1892
(D) 1899
33. शिमला के रिज (Ridge) पर निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति स्थापित नहीं है?
(A) इंदिरा गाँधी की
(B) वाई.एस. परमार की
(C) सुभाष चन्द्र बोस की
(D) महात्मा गाँधी की
34. शिमला में ‘बेगार प्रथा’ के विरुद्ध आंदोलन किस व्यक्ति ने छेड़ा?
(A) भागमल सौंठा
(B) सेम्युअल स्टॉक्स
(C) डॉ. वाई, एस. परमार
(D) भुलाभाई
35. शिमला नगर पालिका का निर्माण सन्में ___ हुआ था।
(A) 1852
(B) 1869
(C)1885
(D) इनमें से कोई नहीं
36. निम्नलिखित में से किस भवन को एच.पी. सचिवालय भी कहते हैं?
(A) केनेडी हाउस
(B) बनेंस कोर्ट
(C) पीटरहॉफ
(D) एलिर्सली
37. निम्नांकित में से कौन-सा भवन 1948 ई. में महात्मा गाँधी की हत्या के मुकदमे से संबद्ध है?
(A) केनेडी हाउस
(B) बनेंस कोर्ट
(C) पीटरहॉफ
(D) मजीठिया हाउस
38. गांधीजी ने शिमला में प्रथम प्रवास कब किया था?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1921
39. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का संस्थापक ए.ओ. ह्यूम शिमला में किस भवन में रहता था?
(A) रोथनी कैसल
(B) बानें कोर्ट
(C) पिटरहॉफ
(D) गोर्टन दुर्ग
40. शिमला का पहला बैंक कौन-सा था?
(A) अमेरिकन बैंक
(B) एलाएन्स बैंक ऑफ शिमला
(C) ब्रिटिश बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
41. एक सुंदर पर्वतीय पर्यटक स्थल के रूप में शिमला की खोज सबसे पहले किसने की थी?
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्ज
(B) मेजर कैनेडी
(C) राजा संसार चंद
(D) यशवंत सिंह परमार
42. शिमला किस वर्ष हिमाचल प्रदेश की राजधानी बनी?
(A) 1960 में
(B) 1970 में
(C) 1966 में
(D) 1980 में
43. ‘मेहलोग’ 12 ठकुराइयों में से एक, की स्थापना अयोध्या के किस राजकुमार द्वारा हुई थी?
(A) महान चंद
(B) हरिचंद
(C) नरपति
(D) मृत्युंजय कुमार
44. शिमला में निवास करने वाले (आने वाले) प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) लॉर्ड एमहर्स्ट
(D) लॉर्ड डल्हौजी
45. शिमला (1942-45 A.D.) तक किसका निर्वासित मुख्यालय था?
(A) तिब्बत
(B) अफगानिस्तान
(C) बर्मा
(D) मालदीव
46. गोर्टन कैसल (किला/महल) (वर्तमान में शिमला में अकाउन्टेन्ट जनरल ऑफिस) किस वर्ष निर्मित हुआ?
(A) 1859 में
(B) 1890 में
(C) 1904 में
(D) 1920 में
47. अंग्रेजों ने भगवान को धन्यवाद के स्वरूप में किस वर्ष शिमला में विशप काटन स्कूल खोला?
(A) 1859 में
(B) 1890 में
(C) 1914
(D) 1920 में
48. हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत ने 17वीं शताब्दी में की गई एक संधि के द्वारा तिब्बत के क्षेत्र को उसकी वर्तमान सीमा तक पीछे कर दिया था?
(A) सुकेत
(B) बुशहर
(C) चम्बा
49. ‘ठियोग’ पहाड़ी रियासत के संस्थापक कौन थे?
(A) रामचन्द
(B) वीरचंद
(C) गिरिसेन
(D) जय चंद/जैस चंद
50. जुन्गा किस पहाड़ी रियासत की राजधानी थी?
(A) रतेश
(B) मदान
(C) क्योंथल
(D) घुण्ड
51. बुशहर रियासत के किस राजा को ‘अजानबाहु’ की उपाधि प्राप्त थी?
(A) जगत सिंह
(B) केहरी सिंह
(C) राम सिंह
(D) रूप सिंह
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |