Transfer Of Learning MCQ Question Answer For HPTET Exam
|| Transfer Of Learning Question Answer For HPTET Exam|| Transfer Of Learning MCQ For HPTET Exam||
1. एक परिस्थिति में सीखा गया कार्य जब दूसरी परिस्थिति में सहायता पहुंचाता है अथवा बाधा डालता है, इस प्रक्रिया को कहते हैं ?
(A) अधिगम
(B) चिन्तन
(C) अधिगम का अन्तरण
(D) तर्क
2. जब एक परिस्थिति में सीखा गया कार्य दूसरी परिस्थिति में बाधा डालता है उसे निम्न में से क्या कहते हैं?
(A) सकारात्मक अधिगम अन्तरण
(B) नकारात्मक अधिगम अन्तरण
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) शून्य अधिगम अन्तरण
3. अधिगम के सामान्यीकरण के सिद्धान्त का प्रतिपादन निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने किया
(A) थॉर्नडाइक
(B) कोहलर एवं कोफ्का
(C) सी. एच. जुड
(D) स्पीयरमैन
4. निम्नलिखित में से अधिगम अन्तरण के लिए सहायक दशा कौन-सी हैं ?
(A) सामान्यीकरण
(B) अवबोध
(C) शिक्षण विधि
(D) उपरोक्त सभी
5. शिक्षण के स्थानान्तरण में सहायक स्थितियों में कौन-सी नहीं हैं?
(A) सामान्यीकरण
(B) औद्योगीकरण
(C) सप्रयत्नशील
(D) स्थानान्तरण होने वाले विषय के प्रति मनोवृत्ति
6. समान तत्वों का सिद्धान्त के प्रवर्तक थे
(A) थॉर्नडाइक
(B) गेट्स
(C) जुड
(D) स्पीयरमैन
7. जब एक कौशल का अधिगम दूसरे विषय या कौशल में बाधक होता है तो उसे कहते हैं
(A) सकारात्मक स्थानान्तरण
(B) नकारात्मक स्थानान्तरण
(C) अनुलम्बीय स्थानान्तरण
(D) क्षैतिजीय स्थानान्तरण
8. 19वीं सदी के अन्त में विलियम जेम्स ने सर्वप्रथम स्थानान्तरण पर परीक्षण दिए जिसका उद्देश्य था
(A) मानसिक ज्ञान की वृद्धि करना
(B) स्मृति जाँचना
(C) मानसिक अनुशासन के सिद्धान्त की सत्यता जानना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. अधिगम स्थानान्तरण की योग्यता को बढ़ाने के लिए अध्यापक को नहीं करना चाहिए
(A) स्व-क्रिया को प्रोत्साहित करना
(B) रटने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना
(C) सूझ द्वारा सीखने को विकास करना
(D) सामान्यीकरण पर बल देना
10. सीखने का स्थानान्तरण है
(A) सीखी गई वस्तु को सँभालना
(B) सीखी हुई तकनीक का वैसा ही उपयोग
(C) सीखी हुई वस्तु का अन्य परिस्थिति में प्रयोग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. अधिगम का स्थानान्तरण का प्रकार है
(A) धनात्मक स्थानान्तरण
(B) क्षैतिज स्थानान्तरण
(C) नकारात्मक स्थानान्तरण
(D) उपर्युक्त सभी
|| Transfer Of Learning Question Answer For HPTET Exam|| Transfer Of Learning MCQ For HPTET Exam||