Universe Quiz Questions with Answer for Competitive Exam
||Universe Quiz Questions with Answer for Competitive Exam|| galaxy One Liner Question Answer||Constellation One Liner Question Answer||Stars One Liner Question Answer||Zodiac signs One Liner Question Answer||Comet One Liner Question Answer||
Universe ,galaxy,Constellation,Stars,Zodiac signs,Comet One Liner Question Answer
- हैली धूमकेतू (Comet) कितने वर्ष बाद पुनः दिखाई देता है? – 76 वर्ष बाद।
- Big Bang Theory बेल्जियम के किस खगोलज्ञ से संबंधित है? – जॉर्ज लामातेरे।
- “Ophiuchus” जिसका चिन्ह एक सौपधारक व्यक्ति है, क्या है? – तारामण्डल/तारासमूह (Constellation)
- हमारी आकाशगंगा (Galaxy) Milky Way का सबसे चमकीला तारा है – ‘साइरस’ (Dogstar)
- वह सिद्धांत जिसके अनुसार ब्रह्मांड (Universe) और उसके नक्षत्रों, ग्रहों (Planets) का सृजन (creation) एक भयंकर विस्फोट से हुआ है, किस नाम से जाना जाता है? – Big Bang Theory.
- खगोलीय दूरी (Astronomical distance) को नापने की इकाई (Unit) क्या है? – Light year (प्रकाश वर्ष )
- The brightest object in the Universe is Quasar
- A band of how many constellations constitute the Zodaic? – 12.
- Which term is used for distance travelled by light in one year in vaccum?-Light year.
- अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आसमान का रंग कैसा दिखाई देगा? – काला।
- “टूटते तारे” क्या होते हैं? – उल्काएँ
- सूर्य एक._______है? – तारा (Star)
- कौन सौर परिवार का सदस्य नहीं है? (ग्रह/उपग्रह/क्षुद्र ग्रह/ तारामंडल)। – तारामंडल।
/
Universe ,galaxy,Constellation,Stars,Zodiac signs,Comet MCQ Question Answer
1. कौन-सा पुच्छल तारा प्रत्येक 76 वर्ष के बाद दिखाई देता है
Which tail star appears after every 76 years?
(A) हॉल्मज
(B) हैलीज
(C) डोनाटीज
(D) एल्फा सेन्टॉरी
2._________धूल और जमे हुए गैसों से बना हुआ है।
_________ is made up of dust and frozen gases.
(A) तारा
(B) धूमकेतू
(C) ग्रह
(D) उल्का
3. तारामंडल सप्तर्षि को भी जाना जाता है
The constellation Saptarishi is also known as
(A) बिग डिपर
(B) ग्रेट बीयर
(C) उर्स मेजर
(D) उपरोक्त सभी
4. हैली पुच्छल तारा (Hailey’s Comet) अंतिम बार सन् …….में देखा गया।
Hailey’s Comet was last seen in …….
(A) 1976
(B) 1986
(C) 1996
(D) 2006
5. पुच्छलतारा निम्न में से किसके चारों तरफ घूमता है?
The tail star revolves around which of the following?
(A) पृथ्वी
(B) वीनस
(C) सूर्य
(D) ज्यूपिटर
6. कौन-सा पुच्छल तारा (Comet) सबसे कम अवधि के पश्चात् पुनः प्रकट होता है?
Which comet reappears after the shortest period?
(A) ब्रीयला का पुच्छल तारा
(B) डी. बाइको का पुच्छल तारा
(C) हेथरले का पुच्छल तारा
(D) डोनाटी का पुच्छल तारा
7. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
What is the unit of light year?
(A) गति
(B) ऊर्जा
(C) दूरी
(D) समय