सर्वनाम से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न || Hindi Grammar MCQ:-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में सर्वनाम से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न || Hindi Grammar MCQ है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे
Read More:-संज्ञा से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न
1.- संयुक्त सर्वनाम” नामक सर्वनाम की एक पृथक् श्रेणी का उल्लेख इनमें से किस विद्वान ने किया है?
(a) भोलानाथ तिवारी
(b) हरदेव बाहरी
(c) डॉ. दीमशित्स
(d) जॉर्ज ग्रियर्सन
2.इनमें से निश्यवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन- सा है?
(a) कोई
(b) यह
(c) जो
(d) कुछ
3.’जैसा करोगे, वैसा भरोगे’ में सर्वनाम का कौन-सा भेद है?
(a) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) प्रश्नाचक
(d) सम्बन्धवाचक
4. इनमें से कौन-सा शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम से सम्बन्धित नहीं है?
(a) हम
(b)तू
(c) कोई
(d) मैं
5.किसी को बुलाओ’ वाक्य में “किसी’ इनमें से क्या है?
(a) संयुक्त सर्वनाम
(b) सार्वनामिक विशेषण
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) यौगिक सार्वनामिक विशेषण
6.“वह दूसरों को नहीं बल्कि अपने-आप को सुधार रहा है।” इस वाक्य में अधोरेखित शब्दों का सर्वनाम का प्रकार लिखिए।
(a) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(b) पुरुषवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम .
7. इनमें से “संयुक्त सर्वनाम का उदाहरण कौन-सा है?
(a) कोई
(b) सब
(c) कुछ
(d) कुछ-न-कुछ
8. ‘ सब कोई’ सर्वनाम के किस प्रकार का उदाहरण है?
(a) निश्चयवाचक
(b) अनिश्चयवाचक
(c) निजवाचक
(d) संयुक्त सर्वनाम
9. “आप” भला तो जग भला’ – वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है ?
(a) पुरुषवाचक
(b) निजवाचक
(c) निश्चचवाचक
(d) अनिश्चयवाचक
10. “उनके बिना तुम कुछ नहीं हो /-वाक्य में संबंध. बोधक शब्द कौन-सा है ?
(a) उनके
(b) बिना
(c) तुम
(d) कुछ
11.जो सर्वनाम शब्द वक्ता, श्रेता अथवा किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) संबंधवाचक सर्वनाम
(b) पुरुषवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
12.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो रेखांकित शब्द के आधार पर पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है-
वह कल मुझसे मिलने आएगी।
(a) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुषवाचक
(d) उत्तम पुरुष
13. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है- जिसको हमने बुलाया था, वह आया है।
(a) निश्चयवाचक.
(b) सम्बन्धवाचक
(c) उत्तम पुरुष
(d) निजवाचक
14.निम्न में प्रश्नवाचक सर्वनाम कौन-सा है ?
(a) जो
(b) सो
(c) कोई
(d) कौन
15.हिन्दी में कुल कितने सर्वनाम हैं ?
(a)9
(b)10
(c) 11
(d) ।2
16. “वह आप ही चला गया ।- वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है।
(a) पुरुषवाचक
(b) निजवाचक
(c) निश्चयववाचक
(d) सम्बन्धवाचक
17.निम्न में सर्वनाम शब्द है-
(a) नींद
(b) रोग
(c) सफाई
(d) कौन
18.आप की सब राह देख रहे हैं। रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है ?
(a) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(b) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
19. मध्यम पुरुष “तू” का सही बहुवचन होगा–
(a) आप लोग
(b) तुम लोग
(c) हम
(d) ये लोग
20.तुमको मुझे पढ़ाना है। अशुद्ध अंश को पहचानिए-
(a) तुमको
(b) मुझे
(c) पढ़ाना
(d) है
21.अनिश्चयवाचक सर्वनाम का करण कारक बहुवचन रूप होगा :
(a) किन्हीं को
(b) किन्हीं की
(c) किन्हीं से
(d) किन्हीं का
22.कौन-सा सर्वनाम का भेद नहीं है ?
(a) पुरुषवाचक
(b) गुणवाचक
(c) निजवाचक
(d) प्रश्नवाचक
23.यह मकान मेरे भाई का है। रेखांकित पद है :
(a) संज्ञा
(b) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
(c) विशेषण
(d) क्रिया विशेषण
24. हम ताजमहल देखने जाएँगे। रेखांकित पद है :
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) प्रुरुषवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
25. निम्न में सर्वनाम शब्द है-
(a) दान
(b) भजन
(c) कुछ
(d) पढ़ना
26.“मैं अपने आप वस्त्र साफ कर लेता हूँ।” इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?
(a) प्रश्नवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) निजवाचक
(d) सम्बन्धवाचक
27. “वह बहुत अच्छा लड़का है” में वह में कौन-सा सर्वनाम है?
(a) निश्चयवाचक
(b) अनिश्चयवाचक
(c) सम्बन्धाचक
(d) निजवाचक
28.“उत्तम पुरुष! सर्वनाम के किस भेद का एक प्रकार है?
(a) निजवाचक
(b) पुरुषवाचक
(c) सम्बन्धाचक
(d) निश्चयवाचक
29. “वे भ्रष्टचार के प्रबल विरोधी थे ! वाक्य सर्वनाम का कौन-सा प्रकार है?
(a) सम्बन्धाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) निजवाचक
(d) पुरुषवाचक
30.जो शब्द पूर्वापर सम्बन्ध से किसी भी संज्ञा के बदले आता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) सर्वनाम
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) क्रिया विशेषण
31. “शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है।’ रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है-
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32.“मुझे” किस प्रकार का सर्वनाम है?
(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
33.“कोई आ रहा है’-वाक्य में “कोई” किस प्रकार का सर्वनाम है?
(a) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) संबंधवाचक
(d) निजवाचक
34.निम्नलिखित जोड़ों में से उत्तम पुरुष वाले जोड़ों को पहचानिए।
(a) मैं-हम
(b) तू -तुम
(c) वह -वे
(d) इससे-इन्होंने
35.पुरुषवाची सर्वनामों के विषय में दिये गये निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) “वह’ का प्रयोग पुल्लिंग, स्त्रीलिंग दोनों में हो सकता है
(b) “हमें” उत्तम पुरुष कर्मकारक का बहुवचनीय रूप है
(c) सम्बन्धकारक में “मैं” का सही रूप “मेरे को होता है
(d) “यह के साथ ‘ने’ का प्रयोग सम्भव नहीं है
36.“जैसा करोगे वैसा भरोगे”,वाक्य में सर्वनाम है-
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) निश्चयवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(d) पुरुषवाचक सर्वनाम
37.इनमें सर्वनाम शब्द है —
(a) उन्होंने
(b) राम का
(c) परीक्षा
(d) बड़ा
38,“कोई आया था। में कौन-सा सर्वनाम भेद का प्रयोग हुआ है?
(a) प्रश्नवाचक
(b) पुरुषवाचक
(c) निजवाचक
(d) अनिश्चयवाचक
39.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य का सही विकल्प है- सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ?
(a) सबका नाम
(b) दूसरों का नाम
(c) अपना नाम
(d) सम्बन्ध का नाम
40.निम्नलिखित में से किस वाक्य में सर्वनाम का प्रयोग हुआ है ?
(a) आज बरसात होगी।
(b) मैं कल दिल्ली जा रहा ह्ूँ।
(c) घर का काम कर लो।
(d) सीमा और रीमा बहनें हैं।
41.पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) सात
42.क्या आप घर भी जाएँगे ? वाक्य में रेखांकित पद है-
(a) संज्ञा
(b) विशेषण
(c) सर्वनाम
(d) क्रिया
43. दिए गए वाक्यों में किस प्रकार का पुरुष है ज्ञात ‘कीजिए। आपका बड़ा बेटा तो बहुत ही सुस्त है।
(a) प्रथम
(b) मध्यम
(c) अन्य
(d) उत्तम
44.दिए गए वाक्य में किस प्रकार का पुरुष है, ज्ञात ‘कीजिए। हम तो आपके सेवक हैं, आज्ञा तो कीजिए।
(a) प्रथम
(b) उत्तम
(c) अन्य
(d) मध्यम
45.दिए गए वाक्य में सर्वनाम ज्ञात कीजिए- वह अपने पिताजी के साथ स्कूल जाती है।
(a) अपने
(b) वह
(c) स्कूल
(d) के साथ
46. दिए गए वाक्य में किस प्रकार का पुरुष है ज्ञात ‘कीजिए- आपके आने से मुझे बहुत खुशी हुई।
(a) अन्य पुरुष
(b) प्रथम पुरुष
(c) मध्यम पुरुष.
(d) उत्तम पुरुष
47.दिए गए वाक्य में किस प्रकार का पुरुष है, ज्ञात ‘कीजिए। इन्हें बाहर का रास्ता दिखाओ।
(a) मध्यम
(b) प्रथम
(c) उत्तम
(d) अन्य
48.दिए गए वाक्य में सर्वनाम ज्ञात कीजिए। रीना! आज तुमसे कोई मिलने आया था
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
49. दिए गए वाक्य मेरेखांकित शब्द का पुरुष ज्ञात कीजिए । बारिश में हमारी पुस्तकें भीग गईं।
(a) उत्तम पुरुषवाचक
(b) मध्यम पुरुषवाचक
(c) अन्य पुरुषवाचक
(d) कोई नहीं
50. इनमें से सर्वनाम नहीं है-
(a) कोई
(b) आप
(c) नहीं
(d) तुम
51. “कल कोई आया था’ इस वाक्य में सर्वनाम है-
(a) कल
(b) कोई
(c) आया
(d) था .
52. कौन आया है ?
(a) सर्वनाम, प्रश्नावाचक, पुल्लिंग, एकवचन
(b) सर्वनाम, पुरुषवाचक, पुल्लिंग, एकवचन
(c) सर्वनाम, निश्चयवाचक, स्त्रीलिंग एकवचन
(d) सर्वनाम, सम्बन्धवाचक, पुल्लिंग एकवचन
53. ठीक सर्वनाम को चुनकर खाली जगह भरिये। ………….. हमेशा सच बोलिये।
(a) तू
(b) तुम
(c) आप
(d) हम
54.“अंधेरे कमरे में कुछ भी नहीं दिखाई देता” इस वाक्य में सर्वनाम है-
(a) कुछ
(b) दिखना
(c) अंधेरा
(d) कमरा
55.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सर्वनाम है ?
(a) राधा
(b) वह
(c) सुन्दर
(d) विभीषण
56. “कौन’ सर्वनाम का गुणवाचक शब्द दिए गए विकल्पों में से चिल्लित कीजिए-
(a) कैसा
(b) कितना
(c) किस
(d) कितने
57.यह काम मैं आप कर लूँगी॥ पंक्तियों में ‘आप’
(a) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) पुरुषवाचक सर्वनाम
58.“अपने आप यह काम सीख लूँगा।’ इस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम है-
(a) आप
(b) यह
(c) सीख
(d) काम
59. “जो आएगा सो पाएगा’ में “सो’ कौन-सा सर्वनाम रूप है ?
(a) निश्चयवाचक.
(b) सहसम्बन्धवाचक
(c) सम्बन्धवाचक .
(d) आदरार्थ
60. अनिश्चयवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रूप होगा :
(a) किसी से
(b) किन से
(c) किन्हीं से
(d) किन को
61. उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए वाक्य में सर्वनगाम के भेद का सही विकल्प है। घनश्याम ने अपने आप कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली।
(a) सम्बन्धवाचक
(b) उत्तम पुरुष
(c) मध्यम पुरुष
(d) निजवाचक
62.जो शब्द पूर्वापर सम्बन्ध से किसी भी संज्ञा के बदले आता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) सर्वनाम
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) क्रिया विशेषण
63. ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ से संबंधित वाक्य है–
(a) कल कोई आया था।
(b) यह घर बहुत सुंदर है।
(c) वे लोग कहाँ जा रहे थे ?
(d) वह आवश्यक कार्य से अजमेर गया है।
64. किस वाक्य में “मध्यमपुरुष’ का प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) आपको यही उचित लगता है, तो ठीक है।
(b) यह बात आप ही कह दीजिए।
(c) हम अपने आपको भूल गए।
(d) इस विषय में आपकी क्या राय है ?
65. अनिश्चयवाचक सर्वनाम से युक्त वाक्य है–
(a) यह मेरी पुस्तक है।
(b) वह कुछ खा रहा है।
(c) कौन जा रहा है?
(d) जो पढ़ेगा सो पास हो जाएगा।
66.वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे।’ वाक्य सर्वनाम का कौन-सा प्रकार है ?
(a) सम्बन्धाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) निजवाचक
(d) पुरुषवाचक
67. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें, जो बताता है कि- कौन सा पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है?
(a) अन्य पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अतिउत्तम पुरुष
(d) उत्तम पुरुष
68. निम्नलिखित में सर्वनाम है-
(a) घर
(b) आप
(c) पहाड़
(d) नदी
69. “अपने आप यह काम सीख लूँगा। इस वाक्य में ‘निजवाचक सर्वनाम है–
(a) आप
(b) यह
(c) सीख
(d) काम
70, निम्नलिखित वाकक््यों में से सार्वनामिक विशेषण ज्ञात कीजिए। यह चित्र प्रसिद्ध चित्रकार के द्वारा बनाया गया है।
(q) प्रसिद्ध
(b) द्वारा
(c) यह
(d) के
71. निम्नलिखित वाक्य में मध्यम पुरुष छाँटिए। तुम औरों को नहीं अपने आप को सुधार लो।
(a) आप
(b) को
(c) अपने
(d) तुम
72. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के अनुसार, अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम का सही विकल्प हो।
(a) (तुम) जल्दी करो।
(b) (वे लोग) कभी भी आते होंगे।
(c) (मैंने) आज बहुत काम किया है।
(d) (मैं) सोने जा रहा हूँ।
73. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के अनुसार, सर्वनाम के भेद का सही विकल्प हो । (जो) अच्छा काम करेगा (वो) पुरस्कार पाएगा।
(a) संबंधवाचक सर्वनाम
(b) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(c) निश्चय वाचक सर्वनाम
(d) प्रश्नवाचक सर्वनाम
74. दिए गए शब्द किस पुरुष के उदाहरण हैं, ज्ञात ‘कीजिए। वह, उसका, इन्हें
(a) प्रथमा
(b) उत्तम
(c) अन्य
(d) मध्यम
75. निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा सर्वनाम से बनी है?
(a) एकता
(b) त्ताजगी
(c) दासता
(d) चुनाव
76. दिए गए वाक्य में रेखांकित भाग किस प्रकार का पुरुष है, ज्ञात कीजिए।
मैंने तुम्हें कई बार चेतावनी दी है।
(a) प्रथम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) उत्तम पुरुष
77.निम्नलिखित में से “पक्षी आकाश में उड़ा” वाक्य का सही भाववाच्य कौन-सा है?
(a) क्या पक्षी आकाश में उडते हैं।
(b) सामान्यतः आकाश में पक्षी उड़ते हैं।
(c) पक्षी आकाश में उडते हैं।
(d) पक्षियों द्वारा आकाश में उड़ा जाता है।
78.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के अनुसार निश्चयवाचक सर्वनाम का सबसे अच्छा विकल्प है।
(a) (तुम्हारा) भाई कहाँ रहता है?
(b) जो करेगा (सो) भरेगा।
(c) मैं अपना काम (स्वयं) करता हूँ
(d) शर्मा जी का घर (यह) नहीं, (वह) है।
79.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से » उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के अनुसार, सर्वनाम के भेद का सही विकल्प हो। आज (कोई) तुमसे मिलने आया था।
(a) अनिश्चय वाचक
(b) उत्तम पुरुष
(c) निजवाचक
(d) सम्बन्ध वाचक
80.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में सर्वनाम का सही भेद बताए। आज हम कहीं जायेंगे।
(a) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(b) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(c) पुरुषवाचक सर्वनाम
(d) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
81.अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-से है?
(a) हम, हमारा, हमें
(b) कौन, किसे, किसने
(c) कुछ, कोई , किसी
(d) यह, वह, उन्हें
82.कल मेरा जन्म दिन हैं” इस वाक्य मे सर्वनाम ढूँढकर लिखिए:
(a) कल
(b) है
(c)मेरा
(d) जन्मदिन
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |