Adolescence Leaner Management and Mental Health MCQ Question Answer For TET & TGT Exam:-If you are preparing for any HPTET & HPTGT paper then this post is very important for you. This post contains Adolescence Leaner Management and Mental Health MCQ Question Answer In Hindi. Check our website daily to see other parts.
Adolescence Leaner Management and Mental Health MCQ Question Answer For TET & TGT Exam:
1.मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान वह विज्ञान है जो मानव कल्याण से सम्बन्धित है वह मानव संबंधों के सम्पूर्ण क्षेत्र को प्रभावित करता है।” किसने कहा-
(a) स्किनर
(b) क्रो एवं क्रो
(c) ड्रेवर
(d) प्रो. भाटिया
2. निम्नलिखित में से कौन सा गुण मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति का है-
(a) अच्छा स्वास्थ्य
(b) आत्मविश्वासी
(c) संवेगात्मक संतुलन
(d) उपर्युक्त सभी
3.मानसिक अस्वस्थता का कारण निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) पारिवारिक वातावरण
(b) सामाजिक वातावरण
(c) आर्थिक विपन्नता
(d) उपर्युक्त सभी।
4.मानसिक स्वास्थ्य को ठीक किया जा सकता है-
(a) पाठ्यक्रम में विविधता द्वारा
(b) विद्यालय के प्रजातांत्रिक वातावरण द्वारा
(c) पारिवारिक समानता व प्रेम द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
5.मनोरंजन द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ करने की विधि क्या कहलाती है ?
(a) मनोरंजन विधि
(b) पुनर्शिक्षा विधि
(c) परामर्श विधि
(d) खेल विधि
6.कौन-से गुण अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के नहीं हैं?
(a) नियमित जीवन, संवेगात्मक परिपक्वता
(b) आत्मविश्वास, सहनशीलता
(c) बहुत विनीत, स्वयं में सीमित
(d) वास्तविकता की स्वीकृति, स्व-मूल्यांकन की योग्यता
7. “मानसिक स्वास्थ्य के नियमों को खोजना और उन्हें बनाए रखना” अध्ययन का केन्द्र बिन्दु है-
(a) शैफर
(b) हैडफील्ड
(c) ड्रेवर
(d) लैडेल
8. मानसिक स्वास्थ्य और …………… में घनिष्ठ सम्बन्ध है।
(a) अभिवृत्ति
(b) स्वीकार्यता
(c) बचने
(d) समायोजन
9. समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना है ताकि समन्तुष्ट किया जा सके-
(a) दूसरों को
(b) प्रेरकों को
(c) उद्देश्यों को
(d) आवश्यकताओं को
10.समायोजन दूषित होता है-
(a) कुण्ठा से
(b) संघर्ष से
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) धन से
11. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति रहता है-
(a) कल्पना लोक में
(b) चिन्तन में
(c) यथार्थ की दुनिया में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12.समायोजन की प्रक्रिया है–
(a) गतिशील
(b) स्थिर
(c) स्थानापन्न
(d) मानसिक
13.एक समायोजित व्यक्ति की विशेषता नहीं है–
(a) उत्तरदायित्व की स्वीकृति
(b) उचित संवेगों का प्रदर्शन
(c) वैयक्तिक उद्देश्यों का प्रदर्शन
(d) दूसरों के साथ सम्बन्ध बनाने की योग्यता
14.समायोजन नहीं कर पाने का कारण है-
(a) इन्द्र
(b) तनाव
(c) कुण्ठा
(d) ये सभी
15.विद्यालय में शिक्षक बालकों के समायोजन के लिए कार्य नहीं करेगा-
(a) व्यक्तिगत शिक्षण की व्यवस्था करना
(b) संवेगात्मक स्थिरता लाने का प्रयास करना
(c) कठोर दण्ड देकर कार्य करवाना
(d) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना
16. शिक्षक का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना आवश्यक है; क्योंकि-
(a) बालक की शैक्षिक प्रगति पर शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य का प्रभाव पड़ता है
(b) शिक्षक की व्यावसायिक उन्नति में इससे सहायता मिलती है
(c) इससे शिक्षक की प्रतिष्ठा बढ़ती है
(d) शिक्षक में अपने व्यवसाय के प्रति रुझान पैदा होता है
17.विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य की खराबी का कारण है-
(a) कठोर अनुशासन
(b) व्यावसायिक अस्थिरता
(c) अत्यधिक कार्य भार
(d) उपर्युक्त सभी
18.शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करने वाला कारक है-
(a) अपर्याप्त वेतन
(b) पारिवारिक कठिनाइयाँ
(c) कठोर अनुशासन
(d) समाज द्वारा सम्मान
19.निम्नलिखित में से कौन-सा बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाला कारक नहीं है?
(a) परिवार में गरीबी
(b) कक्षा में नींद आना
(c) स्नेह का अभाव
(d) पारिवारिक क्लेश
20.विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए क्या महत्वपूर्ण नहीं है?
(a) सहशैक्षिक गतिविधियों का प्रावधान
(b) पाठ्यक्रम का दोहराना
(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देना
(d) रुचियों में भिन्नता का ध्यान रखना
21.निम्नलिखित में से किशोरावस्था के संदर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) कई नवीन आंतरिक तथा बाहय परिवर्तन दिखाई देते हैं
(b) यह आयु अत्यधिक संवेगात्मक होती है
(c) बुद्धि अपनी चरम सीमा तक पहुँचने का प्रयास करती है
(d) आत्म-चेतना कम हो जाती है बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र |
22. “मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का सामंजस्यपूर्ण कृत्य है।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
(a) हैडफील्ड का.
(b) बिने का
(c) कोहलर का
(d) पियाजे का
23. “मानसिक स्वास्थ्य के नियमों को खोजना और उन्हें बनाये रखना” अध्ययन का केन्द्र बिन्दु है-
(a) शैफर
(b) हैडफील्ड
(c) ड्रेवर
(d) लैडेल
24,विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न में से कौन-सा तरीका अधिक महत्वपूर्ण है ? (a) सहसशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान
(b) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
(c) रुचियों की भिन्नता
(d) अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण
25.मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का महत्व है-
(a) रोकथाम की दृष्टि से
(b) निराकरण की दृष्टि से
(c) संरक्षणात्मक दृष्टि से
(d) उपर्युक्त सभी
26,.मानसिक स्वास्थ्य और ………………. में घनिष्ठ सम्बन्ध है।
(a) अभिवृत्ति
(b) स्वीकार्यता
(c) बचने
(d) समायोजन
27.“साधारण शब्दों में हम कह सकते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का पूर्ण सामंजस्य के साथ कार्य करना है।” ऐसा कहा गया है–
(a) ड्रेवर द्वारा
(b) हैडफील्ड द्वारा
(c) लैडेल द्वारा
(d) कुप्पूस्वामी द्वारा
28.मानसिक स्वास्थ्य के निम्नलिखित पहलू हैं सिवाय-
(a) संरक्षात्मक पहलू
(b) सांस्कृतिक पहलू
(c) उपचारात्मक पहलू
(d) निरोधात्मक पहलू
29. “मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का सम्बन्ध मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और मानसिक असन्तुलन को रोकने से है।” ऐसा कहा गया है–
(a) हैडफील्ड द्वारा.
(b) लैडेल द्वारा
(c) ड्रेवर द्वारा
(d) स्किनर द्वारा
30.मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का निम्न कार्य नहीं है-
(a) मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना
(b) संक्रामक रोगों की रोकथाम करना
(c) मानसिक रोगों की रोकथाम करना
(d) मानसिक रोगों का उपचार करना
31.बालक के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करने का दायित्व किसका है?
(a) परिवार का
(b) विद्यालय का
(c) समाज का
(d) इन सभी का
32.मानसिक अस्वस्थता का कारण नहीं है–
(a) चिन्ता
(b) निद्रा
(c) तनाव
(d) भग्नाशा
33. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का लक्ष्य है–
(a) सामाजिक विकास
(b) आर्थिक विकास
(c) मानसिक रोगों का उपचार
(d) भावात्मक विकास
34.मानसिक स्वास्थ्य के अभाव में बालक को समझा जाता है-
(a) पिछड़ा बालक
(b) मन्द बुद्धि बालक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) विकलांग बालक
35.मानसिक स्वास्थ्य के अभाव में बालक का विकास अवरुद्ध होता है–
(a) शारीरिक विकास
(b) मानसिक विकास
(c) नैतिक विकास
(d) ये सभी
36.मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है–
(a) शिक्षक के लिए
(b) शिक्षार्थी के लिए
(c) अभिभावक के लिए
(d) उपर्युक्त में से सभी के लिए
37. मानसिक स्वास्थ्य का प्रमुख सम्बन्ध है-
(a) उचित मानसिक विकास से
(b) शारीरिक विकास से
(c) नैतिक विकास से
(d) भाषायी विकास से
38. मानसिक रूप से स्वस्थ अध्यापक की विशेषता क्या है?
(a) वह संवेदनात्मक रूप से संतुलित है
(b) उसे अपने विषय का गहन ज्ञान है
(c) वह अत्यधिक संवेदनशील है
(d) उसे सख्त अनुशासन पसंद है
39. संवेग का कौन सा सिद्धान्त इस विचार को मानत है कि “संवेगात्मक अनुभव संवेगात्मक व्यवहार बट पर आधारित है ?
(a) जेम्स लैंग सिद्धान्त
(b) हाइपोटोलसिक सिद्धान्त
(c) सक्रियता सिद्धान्त
(d) अभिप्रेरण सिद्धान्त
40.निम्नलिखित में से मानसिक विकार के लक्षणों को सभी दर्शाते हैं सिवाय-
(a) भग्नाशा के
(b) तनाव के
(c) सम्बन्ध के
(d) चिन्ता के
41.निम्न में से कौन-सा कोशल संवेगात्मक बुद्धि से सम्बन्धित है ?
(a) गतिक प्रक्रमण
(b) विचार करना
(c) समानुभूति देना
(d) याद करना
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |