Bilaspur District GK

Bilaspur District GK

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bilaspur District GK :-इस पोस्ट में    बिलासपुर  जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे। 

Read More:- Hamirpur District GK

Bilaspur District GK

 जिले के रूप में गठन 01 जुलाई   1954
जिला मुख्यालय बिलासपुर 
उप मंडल 02
विकास खंड 04
विधानसभा क्षेत्र04
क्षेत्रफल1,167 बर्ग किलोमीटर 

Read More:- Sirmaur District GK

Important Bilaspur District GK:-

  • “बिलासपुर गजेटियर’, आनंद चन्द द्वारा लिखित पुस्तक ‘बिलासपुर पास्ट प्रजेंट एण्ड फ्यूचर! तथा गणेश सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘चंद्रवंश विलास’ एवं ‘शशिवंश विनोद’ के अनुसार कहलूर (बिलासपुर) रियासत की स्थापना बीरचन्द ने 697 ई. में की थी, जबकि डॉ. हचिसन एण्डगोवल की पुस्तक ‘हिस्ट्री ऑफ पंजाब हिल स्टेट’ के अनुसार 900 ई. में बीरचन्द ने कहलूर रियासत की स्थापना की थी। बीरचन्द चंदेल बुन्देलखण्ड (मध्य प्रदेश) चंदेरी के चंदेल राजपूत थे।
  • बीरचन्द ने सतलुज पार कर सर्वप्रथम सहेड ठाकुरों को हराकर किला स्थापित किया जो बाद में फोट-कहतूर किला कहलाया। वीरवन्द ने नैना गुज्जर के आग्रह पर नैना देवी मंदिर की स्थापना कर उसके नीचे अपनी राजधानी बनायी।
  • राजा बीरचन्द ने 12 ठकुराइयों क्रमशः बाघल, कुनिहार, बेजा, थामी, क्योयल, कुवाड, जुब्बल, बघाट, भज्जी, महलोग, मांगल और बलसन को अपने नियंत्रण में किया।
  • कहालचंद के पुत्र अजयचन्द ने हिण्डुर रियासत (नालागढ़) की स्थापना की।
  • मेषचन्द को उसके कठोर वर्ताव के कारण जनता ने राज्य छोड़ने के लिये मजबूर कर दिया। तत्पश्चात् मेघचन्द ने कुल्लू रियासत में शरण ली और इल्तुतमिश को सहायता से पुनः गो प्राप्त की। >
  • अभिसंद चंद ने तातर खान को युद्ध में हराया था। उल्लेखनीय है कि वह सिकन्दर लोदी का समकालीन था।
  • ज्ञानचंद (1570ई.) के शासनकाल में कहलूर रियासत मुगलों के अधीन आ गया। उल्लेखनीय है कि ज्ञानचंद अकबर का समकालीन था।
  • 1600 ई. के आस-पास बीकचन्द ने नैना देवी कोट कहलूर से अपनी राजधानी सुनहाणी स्थानांतरित कर ली। कल्याण चंद ने हिण्डुर रियासत की सीमा पर एक किले का निर्माण करवाया जिसके कारण दोनों रियासतों के बीच युद्ध हुआ जिसमें हण्डुर के राजा की मृत्यु हो गई।
  • वर्ष 1654 ई. में दीपचंद चंदेल ने व्यास गुफा के पास बिलासपुर शहर की स्थापना की तथा अपनी राजधानी सुनहाणी से बदलकर बिलासपुर (व्यासपुर) स्थानांतरित की।
  • दीपचंद ने ‘धौतरा महल का निर्माण करवाया तथा ‘राजा को जय देवा, राणा को राम- राम’ और ‘मीयाँ को जय-जय जैसे अभिवादन प्रथा की शुरुआत करवाई।
  • वर्ष 1667 में दीपचन्द को कांगड़ा के राजा ने नादौन में भोजन में विष देकर मरवा दिया। वर्ष 1682 में गुरु गोविन्द सिंह ने कहलूर की यात्रा की।
  • वर्ष 1686 में कहलूर का राजा भीमचन्द भगानी साहिब के युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह से पराजित हुआ।
  • वर्ष 1712 में भीमचन्द की मृत्यु हो गई। अजमेर चन्द (1712-1741) ने हिण्डुर की सीमा पर ‘अजमेरगढ़ किला’ का निर्माण करवाया। बिलासपुर पर सबसे लम्बी अवधि (46 वर्ष) तक शासन करने वाला राजा महानचंद (1778-1824) था। संसारचंद ने बिलासपुर के झांजियार धार पर ‘छातीपुर किले का निर्माण करवाया था।
  • 6 मार्च, 1815 को बिलासपुर ब्रिटिश हुकूमत के अधीन हो गया। > वर्ष 1819 में देशा सिंह मजीठिया ने बिलासपुर पर आक्रमण किया था। नोट : विलासपुर रियासत के इतिहास में खड़क चन्द (1824-1839) के शासनकाल को काला युग के नाम से जाना जाता है। 1857 ई. के महान क्रान्ति में हीराचन्द (1857-1882) ने अंग्रेजों की सहायता की थी।
  • बिलासपुर रियासत के इतिहास में हीराचन्द के शासनकाल को ‘स्वर्णकाल कहा जाता है।
  • वर्ष 1874 में हीराचन्द ने ‘जगतखाना टैंक’ और ‘स्वारघाट टैंक’ का निर्माण करवाया था।
  • वर्ष 1882 में महोली नामक स्थान पर हीराचन्द की मृत्यु हो गई।
  • अमरचंद (1883-1888) के शासनकाल में बिलासपुर के गेहड़वी में ‘झुग्गा आन्दोलन’ हुआ था।
  • वर्ष 885 में अमरचन्द ने बिलासपुर रियासत के अभिलेख देवनागरी लिपि में रखने एंव कामकाज देवनागरी लिपि में करने के आदेश पारित किये।
  • विजय चन्द (1888-1928) ने बिलासपुर में रंगमहल का निर्माण करवाया |
  • विजय चन्द ने कोर्ट फीस ज्यूडीशियल स्टाग्प शुरू करने के अलावा बिलासपुर शहर में की सप्लाई शुरू करवाई।
  • विजय चन्द ने बहादुरपुर को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया। आनंदचन्द (1928-1948) बिलासपुर रियासत का अंतिम शासक था। वर्ष 94 में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात्‌ बिलासपुर रियासत के शासक आनंदचन्द ने अपनी रियासत का भारत में विलय का विरोध किया तथा बिलासपुर को ख्वतंत्र देश घोषित करने के पकषथर थे।
  • 9 अक्टूबर,1948 को बिलासपुर को “ग’ श्रेणी का राज्य बनाया गया तथा 2 अक्टूबर, 1948 को आनंदचन्द को बिलासपुर का प्रथम आयुक्त नियुक्त किया गया।
  • 2 अप्रैल, 1949 को श्रीचंद छाबड़ा बिलासपुर के दूसरे मुख्य आयुक्त बने।
  • 4 जुलाई, 1954 को हिमाचल प्रदेश के 5वें जिले के रूप में गठन कर बिलासपुर का विलय हिमाचल प्रदेश में कर दिया गया।
  • वर्ष 1944 में बिलासपुर में पहला बैंक “बैंक ऑफ बिलासपुर” की स्थापना की गई।
  • वर्ष 1956 में ‘हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक’ की पहली शाखा बिलासपुर में स्थापित की गई।
  • वर्ष 1959 से 1964 के बीच बिलासपुर जिले के कंदरौर नामक स्थान पर सतलुज नदी पर एशिया का सबसे ऊँचा पुल (80 मीटर) का निर्माण किया गया।
  • वर्ष 1962 में. बिलासपुर जिले के दियोली नामक स्थान पर एशिया का सबसे बड़ा ट्राउट मछली पालन (प्रजनन) केन्द्र की स्थापना की गई।
  • बिलासपुर को सतधार-कहलूर भी कहा जाता है, क्योंकि यहाँ 7 पहाड़ियाँ हैं। ये हैं– ]. नैना देवी पहाड़ी (इस पहाड़ी पर नैना देवी का मंविर, कोट कहलूर का किला तथा फतेहपुर किला अवस्थित है) 2. रतनपुर पहाड़ी।धार (इस पहाड़ी पर रतनपुर किला अवस्थित है) | 3. बहादुरपुर पहाड़ी/धार (इस पहाड़ी पर बहादुरपुर किला अवस्थित है) | 4. कोट पहाड़ी/धार (इस पर वछरेद्धू किला अवस्थित है) । 5. झांझियार धार (सीर खड्ड इसे दो भागों में बॉँटती है। इस पहाड़ी पर युरगा गैहड़वी और देवी भडौली का मंविर अवस्थित है) | 6. तियूंन धार (वियून किला, स्थून किला, नौरंगगढ़ किला तथा पीर वियानू का मंदिर इस पहाड़ी पर अवस्थित है) | 7. वन्दाला धार (यह 72 किमी लम्बी पहाड़ी है)।
  • बहादुरपुर किला बिलासपुर जिले का सबसे ऊँचा स्थान (1,980 मीटर) है।
  • बिलासपुर जिले में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी सतलुज है। इसके अतिरिक्त सतलुज की विलासपुर में सहायक नदी क्रमशः अलिखडड, सीर खड्ड तथा गग्भर खड्ड है।
  • बिलासपुर जिला टैंक के लिये प्रसिद्ध है जिसे स्थानीय भाषा में टोवा कहते हैं। बिलासपुर जिले में अवस्थित प्रमुख टैंक–जगत खाना टैंक (वर्ष 1874 में हीराचनच बारा निर्मित), स्वारघाट टैंक (वर्ष 1874 में हीराचन्द द्वारा निर्मित), संघवाना टैंक (राजा विजेचन्द द्वारा निर्मित), कसौल टैंक, जमथाल टैंक, रिवालसर टैंक तथा नैना देवी टैंक।
  • विलासपुर जिले अवस्थित प्रमुख जल प्रपात : बस्सी और लुण्ड।
  • जिले में अवस्थित गोविन्द सागर हिमाचल प्रदेश की सबसे  बढ़ी प्रदेश की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है। 
  • बिलासपुर में कुल्हरी  हिन्दी और विलासपुरी बोलियाँ बोली जाती हैं।
  • बिलासपुर जिले की प्रमुख फसल: मक्का, गेहूँ, जी, मटर तथा अदरक  |
  • वर्ष 1883 में राजा अमरचन्द द्वारा निर्मित नम्होल ठाकुरद्वारा  अदरक व्यापार का मुख्य केंद्र  है।
  • बिलासपुर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल: श्री रंगनाथ जी का मंदिर, व्यास गुफा, श्री नैना देवीजी का मंदिर, श्री गोपाल जी का मंदिर |
  • बिलासपुर जिले के प्रमुख प्रसिद्ध स्थल: गोबिन्द सागर झील, नयना देवी वन्यजीव विहार तथा सुन्दरनगर |
  • बिलासपुर जिले का नलवाड़ी मेला एक पशु व्यापार मेला है जो मार्च माह में एक सप्ताह  तक चलता है।
Bilaspur District GK Question Answer:-

1. कहलूर रियासत के किस राजा ने अपनी रियासत की राजधानी सुन्हाणी से बिलासपुर बदली?

(A) विक चन्द

(B) तारा चन्द

(C) दीप चन्द

(D) भीम चन्द

 

2. बिलासपुर के किस राजा ने अपनी रियासत का प्रशासन ब्रिटिश मॉडल पर करने की कोशिश की लेकिन उसे अपने कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिला?

(A) विजय चंद

(B) खड़क चंद

(C) आनन्द चंद

(D) जगत चंद

 

3. अक्टूबर, 1948 में भारतीय संघ में विलय के बाद बिलासपुर पार्ट ‘सी’ स्टेट का चीफ कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया?

(A) मेजर-जनरल हिम्मत सिंह 

(B) आनन्द चन्द

(C) एन.सी. मेहता

(D) श्रीचन्द छाबड़ा

 

4. राजा गुलाब सिंह का सेनापति जोरावर सिंह जिसने 1834-41 ईसवीं में लद्दाख और बाल्टीस्तान पर आक्रमण किया किस रियासत से सम्बन्धित था?

(A) काँगड़ा

(B) सिरमौर

(C) जुब्बल

(D) कहलूर

 

5. बिलासपुर रियासत में भूमि बंदोबस्त अभियान कब शुरू किया गया?

(A) 1884 ई.

(B) 1890 ई.

(C) 1930 ई.

(D) 1932 ई.

 

6. बिलासपुर रियासत के किस राजा ने भूमि कर का कुछ भाग नकदी में और कुछ उपज के रूप में लेना शुरू किया?

(A) महान चन्द

(B) खड़क चन्द

(C) जगत चन्द

(D) हीरा चन्द

 

7. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में किस प्राचीन मनीषी को पूजा जाता है?

(A) मार्कण्डेय

(B) शुकदेव

(C) लोमश

(D) वशिष्ठ

 

8. कहलूर रियासत का कौन-सा राजा निसंतान मर गया और उसकी मौत के बाद उत्तराधिकार के लिए संघर्ष हुआ?

(A) महान चन्द

(B) खड़क चन्द

(C) विजय चन्द

(D) अमर चन्द

 

9. 1883 ईसवी के आसपास जुग्गा, आन्दोलन, जिसमें कुछ किसानों ने आत्मदाह किया, किस रियासत में हुआ?

(A) गुलेर

(B) सिरमौर

(C) कहलूर

(D) बुशेहर

 

10. जोरावर सिंह जो जम्मू के राजा गुलाब सिंह की सेना में था। उसने लद्दाख को जीता और तिब्बत पर आक्रमण किया था। वह बिलासपुर जिले के किस गाँव से सम्बन्धित था? 

(A) कंदरौर

(B) भराड़ी

(C) भदरूग

(D) उधोल

 

11. हि.प्र. की किस रियासत का विलय स्वतंत्रता के पश्चात् भारत में हुआ था?

(A) महासू

(B) बिलासपुर

(C) बुशहर

(D) कुल्लू

 

12, जब बिलासपुर (कहलूर) रियासत के राजा खड़कचन्द की नि:सन्तान मृत्यु हो गई तो वहाँ का राजा किसे बनाया गया?

(A) मियाँ जंगी

(B) मियाँ मीरी

(C) संसारू

(D) बिशन सिंह

 

13. बिलासपुर के राजा मेघचन्द को अपने खोये हुए राज्य को प्राप्त करने में दिल्ली के किस सुलतान ने मदद की?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

 (B) इल्तुतमिश

(C) बलबन

(D) फिरोजशाह तुगलक

 

15. बिलासपुर का कौन-सा राजा नादिरशाह द्वारा बंदी बनाया गया था? 

(A) देवीचंद

(B) जगतचंद

(C) हीराचंद

(D) विजयचंद

 

16. बिलासपुर स्थानांतरण से पूर्व कहलूर रियासत की राजधानी क्या थी?

(A) झण्डुता

(B) सुनाहनी

(C) हटवार

(D) बहादुरपुर

 

17. किसने 900 ई. में ‘कहलूर राज्य’ की स्थापना की थी?

(A) वीरचंद

(B) गोविन्द चन्द

(C) जसकरण

(D) जेत पाल

 

18. बिलासपुर के निम्नांकित राजाओं में से किसे प्रजा ने उसके अत्याचारी  शासन के कारण रियासत छोड़ने को बाध्य कर दिया था?

(A) देवचंद

(B)  मेघचंद

(C) आलमचंद

(D) संसार चंद

 

19. रूकमनी कुण्ड कहाँ है?

(A) रामपुर

(B) नूरपुर

(C) बिलासपुर

(D) हमीरपुर

 

20. बिलासपुर रियासत के अभिलेख किस वर्ष से देवनागरी लिपि में रखे जाने लगे?

(A) 1870 ई.

(B) 1885 ई

(C) 1889 ई.

(D) 1892 ई.

 

21. भारत की स्वतंत्रता (1947) के समय बिलासपुर रियासत का राजा कौन था?

(A) आनंदचंद

(B) भीमचंद

(C) कृष्णचंद

(D) संसार चंद

 

22. नैना देवी किस पहाड़ी रियासत की राजधानी थी?

(A) कोट कहलूर

(B) भज्जी

(C) बिलासपुर

(D) कुटलेहर

 

23. भाग ‘ग’ श्रेणी का राज्य बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में कब सम्मिलित किया गया?

(A) 1 अगस्त, 1947

(B) 1 जुलाई, 1954

(C) 1 जुलाई, 1950 

(D) 25 जनवरी, 1971

 

24. किस देशी रियासत ने प्रारंभ में अंग्रेजी राज्य के समाप्त हो जाने के समय भारतीय संघ में सम्मिलित होने से इंकार किया था?

(A) सिरमौर

(B) बिलासपुर

(C) पालमपुर

(D) जस्वान

 

25. 1954 में कौन-सा जिला हिमाचल का पाँचवाँ जिला बना?

(A) मण्डी

(B) सिरमौर

(C) सोलन

(D) बिलासपुर

 

26. सन् 900 ई. में अपनी स्थापना के समय बिलासपुर राज्य की मूल राजधानी निम्नलिखित में से कौन थी? 

(A) नालागढ़

(B) नैनादेवी

(C) गुलेर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

27. सन् 1947 में अंग्रेजों के भारत छोड़ने पर बिलासपुर रियासत के शासक क्या करने की योजना बना रहे थे? 

(A) बिलासपुर को एक स्वतंत्र देश घोषित करना

(B) भारतीय संघ में शामिल होना

(C) दूसरी देशी रियासतों से मिलकर एक अलग संघ बनाना

(D) राज्य का पंजाब में विलय

 

28. बिलासपुर रियासत पर किस वंश का शासन था?

(A) कटोच राजपूत 

(B) चंदेल राजपूत

(C) रोम राजपूत

(D) इनमें से कोई नहीं

 

29. स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर 1 जुलाई, 1954 तक बिलासपुर का क्या दर्जा था?

(A) केन्द्रशासित प्रदेश

(B) देशी रियासत

(C) भाग ‘ग’ श्रेणी का राज्य

(D) हिमाचल प्रदेश राज्य का हिस्सा

 

30. बिलासपुर रियासत की राजधानी किस वर्ष कोट कहलूर से बिलासपुर स्थानांतरित की गई? 

(A) 1654 में

(B) 1754 में

(C) 1694 में

(D) 1701 में

 

31. बिलासपुर के राजा को अंग्रेजों ने किस वर्ष सनद द्वारा सतलुज के दाहिने क्षेत्रों पर उसका अधिकार पक्का कर दिया?

(A) फरवरी, 1846

(B) मार्च, 1846

(C) अक्टूबर, 1847

(D) अप्रैल, 1848

 

32. बिलासपुर रियासत में किस वर्ष ‘भूमि बंदोबस्त अभियान चलाया गया था?

(A) 1920 ई.

(B) 1930 ई.

(C) 1935ई.

(D) 1942 ई.

 

||Bilaspur District GK Question Answer||Bilaspur Distt MCQ||Bilaspur District history,geography,polity,economy Question Answer||bilaspur distt gk question asnwer||

 

33, बिलासपुर के किस राजा ने 1874 ई. में ‘जगतखाना’ एवं ‘स्वारघाट’ टैंकों का निर्माण करवाया था?

(A) जगतचंद

(B) हीराचंद

(C) कल्याणचंद

(D) संसार चंद

 

34. किस राजा ने टैंक संघवाना (बिलासपुर) का निर्माण करवाया था?

(A) तेगचंद

(B) वीरचंद

(C) विजेचंद

(D) भूपचंद

 

35. काँगड़ा के राजा संसार चंद ने किस वर्ष बिलासपुर पर आक्रमण किया था?

(A) 1762 ई.

(B) 1770 ई.

(C) 1795 ई.

(D) 1803 ई.

 

||Bilaspur District GK Question Answer||Bilaspur Distt MCQ||Bilaspur District history,geography,polity,economy Question Answer||bilaspur distt gk question asnwer||

 

36. ‘झांझरधार’ (बिलासपुर) में संसार चंद ने किले का निर्माण किया, उस किले का नाम क्या था?

(A) संसारपुर

(B) छातीपुर

(C) चंद्रपुर

(D) स्वारघाट

 

37. 1857 ई. में क्रौत के समय कहलूर का राजा कौन था?

(A) दीवान चंद

(B) जगत चंद

(C) साहिब चंद

(D) हीरा चंद

 

38. सन् 1900 ई. में बिलासपुर का सुप्रसिद्ध रंगमहल जो गोविंद सागर में डूब गया है का निर्माण किसने करवाया था?

(A) हरिचंद

(B) कबीर चंद

(C) सुहाग चंद

(D) विजय चंद

 

39. बिलासपुर रियासत का अंतिम राजा कौन था?

(A) हिम्मत चंद

(B) कल्याण चंद

(C) आनंद चंद

(D) श्री चंद

 

40. झुग्गा आंदोलन किस जिले में हुआ?

(A) हमीरपुर

(B) चम्बा

(C) सिरमौर

(D) बिलासपुर

 

41. बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला बना?

(A) दूसरा

(B) पाँचवाँ

(C) छठा

(D) दसवां

 

42. बिलासपुर में कितनी विधानसभा सीटें हैं?

(A)3

(B) 5

(C)4

(D)6

 

43. बिलासपुर का लिंग अनुपात (2011 में) कितना है?

(A) 898

(B) 981

(C) 970

(D) 971

 

 44.बिलासपुर के किस स्थान पर पशु प्रजनन केन्द्र है?

(A) देओली

(B) स्वारघाट

(C) कोठीपुरा

(D) रघुनाथपुरा

 

45. बिलासपुर की जनसंख्या (2011 में) कितनी थी?

(A) 3,81,956

(B) 4,50,935

(C) 2,20,600

(D) 6,60,220

 

46. बिलासपुर के राजा सम्पूर्ण चंद की हत्या किसने की थी?

(A) ज्ञान चंद

(B) मेघचंद

(C) रत्नचंद

(D) रामचंद

 

47. बिलासपुर के किस राजा ने सरहिंद के वायसराय के प्रभाव में आकर इस्लाम धर्म अपनाया था?

(A) ज्ञानचंद

(B) मेषचंद

(C) रलचंद

(D) देवचंद

 

48. काँगड़ा के राजा ने 1667 ई. में बिलासपुर के किस राजा को नादौन में जहर दिया था?

(A) ज्ञानचंद

(B) दीपचंद

(C) मेघचंद

(D) उदयचंद

 

49. बिलासपुर के किस राजा ने हण्डूर सीमा पर एक किले का निर्माण किया था?

(A) कल्याणचंद

(B) दीपचंद

(C) रामचंद

(D) मेघचंद

 

50. रामू बजीर और साहिब अमर सिंह बजीर किस रियासत से संबंध रखते थे?

(A) कहलूर

(B) सिरमौर

(C) काँगड़ा

(D) चम्बा

 

51. बिलासपुर के किस राजा के शासन काल को ‘काला युग’ कहा जाता है?

(A) महान चंद

(B) खड़क चंद

(C) जगत चंद

(D) कृपाल चंद

 

 52. बिलासपुर का कौन-सा राजा गद्दी छोड़ वृन्दावन चला गया?

(A) हीराचंद

(B) जगत चंद

(C) पृथ्वी चंद

(D) भूमाचंद

 

53. कोटघार, नैनादेवी धार और तियूनधार किस जिले में स्थित है?

A) हमीरपुर

(B) ऊना

(C) बिलासपुर

(D) काँगड़ा

 

54. बछरेटू, फतेहपुर और नौरनगढ़ किले किस जिले में स्थित हैं?

(A) हमीरपुर

(B) सिरमौर

(C) चम्बा

(D) बिलासपुर

 

55. जमथाल टैंक और रिवाल्सर टैंक किस जिले में स्थित हैं?

(A) चम्बा

(B) बिलासपुर

(C) मण्डी

(D) सिरमौर

 

56. कौन-सी पूर्व रियासत ‘सतधार’ प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध थी?

(A) कहलूर

(B) हण्डूर

(C) बुशहर

(D) क्योंथल

 

57. बिलासपुर के उत्तर में हमीरपुर एवं पश्चिम में स्थित हैं?

(A) सोलन

(B) ऊना

(C) काँगड़ा

(D) मण्डी

 

58. बिलासपुर जिले का क्षेत्रफल 1167 वर्ग किमी. है जो कि हि.प्र. के  कुल क्षेत्रफल का प्रतिशत है?

(A) 2.01%

(B) 2.10%

(C) 2.77%

(D) 3.90%

 

59. बिलासपुर 9 अक्टूबर, 1948 को क्या बना?

(A) केन्द्रशासित प्रदेश

(B) पूर्ण राज्य

(C) ग श्रेणी का राज्य

(D) मुख्य आयुक्त प्राँत

 

60. 1903 ईसवी आसपास बिलासपुर रियासत के किस राजा को रियासत से निर्वासित कर दिया गया और बनारस में रहने का हुक्म दिया गया?

(A) अमर चंद

(B) महान चंद

(C) हीरा चंद

(D) विजय चंद

 

61. भूमि राजस्व जो 1863 ई. तक बिलासपुर रियासत में फसल के अंश के रूप में लिया जाता था उसकी मात्रा पैदावार के कितने भाग होती थी?

(A) पैदावार का तीसरा हिस्सा 

(B) पैदावार का चौथा हिस्सा

(C) पैदावार का पाँचवा हिस्सा

(D) पैदावार का छठा हिस्सा

More Pages:-

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.