Sirmaur District GK

Sirmaur District GK

Facebook
WhatsApp
Telegram

Sirmaur District GK :-इस पोस्ट में सिरमौर  जिले के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे। 

Read More:- Hamirpur District GK

Sirmaur District GK

 जिले के रूप में गठन 15 अप्रैल 1948 
जिला मुख्यालय नाहन   
उप मंडल 07(नाहन,पोंटा साहिब,राजगढ़,संगडाह,शिलाई,पच्छाद,कफोटा )
विकास खंड 07
विधानसभा क्षेत्र05
क्षेत्रफल2,825 बर्ग किलोमीटर 

Important Sirmaur District GK:-

  • सिरमौर का संस्थापक राजा रसालू था जो मूलतः जैसलमेर (राजस्थान) का निवासी था।
  • सिरमौर का प्राचीन नाम ‘सुलोकिना’ था । कुलिंद यहाँ के मूल निवासी हैं। आधुनिक काल के कनेत ही प्राचीनकाल में कुलिंद नाम से जाने जाते थे जो निवास करते हैं।
  • 12वीं सदी में सिरमौर राज्य की राजधानी सिरमौरी ताल के बाढ़ में बह जाने के बाद उसका मुख्यालय ‘राजबन’ नगर को बनाया गया ।
  • अपनी ससुराल में गूर्जरों द्वारा पेश किया गया दूध सिरमौर के राजा को इतना स्वादिष्ट लगा कि उसने गूर्जरों को अपने राज्य में बसने का न्यौता दिया।
  • तैमूरलंग ने राजा धरम प्रकाश के शासनकाल में सिरमौर पर आक्रमण किया था ।
  • सिरमौर रियासत के शासक मुगल शाहजादी जहाँआरा की मदिरा को शीतल करने के लिए देवदार की पत्तियों और घास में बर्फ की पैकिंग करके भेजता था ।
  • 1621 ई. में राजा करम प्रकाश ने सिरमौर की राजधानी कालसी से नाहन स्थानांतरित की।
  • वर्ष 1686 में गुरु गोविन्द सिंह और राजा भीमचन्द के बीच भगानी साहिब में लड़ाई हुई।
  • वर्ष 1878 में ‘सिरमौर भूमि आन्दोलन’ हुआ। राजा शमशेर प्रकाश ने इसी वर्ष सिरमौर में मुंशी नन्दलाल और मुंशी फतेह सिंह के अगुवाई में ‘भूमि वन्दोवस्त’ आरंभ किया। उल्लेखनीय है यह राज्य का प्रथम भूमि वन्दोवस्त था।
  • वर्ष 1929 में सिरमौर में पुनः भूमि वन्दोवस्त हुआ। पांवरा और नाहन के लोगों ने पंडित राजेन्द्र दत्त के नेतृत्व में इस अनुचित बन्दोवस्त के विरुद्ध आन्दोलन किया। ब्रिटिश सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से इस आन्दोलन को दबा दिया।
  • वर्ष 1942 में सिरमौर में किसान सभा द्वारा ‘पझौता आन्दोलन’ हुआ। इस आन्दोलन का मुख्य कारण राजा के द्वारा अंग्रेजों की सहायता करना और जनता से भारी कर वसूलना था।
  • वैद्य सूरत सिंह तथा जड़ोल के मीयाँ चूँचूँ का संबंध ‘पझौता आन्दोलन’ से है।
  • सन् 1942 में सिरमौर रियासत में ‘किसान सभा’ ने स्वतंत्र सरकार की स्थापना की थी।
  • लाला लाजपत राय को नाहन जेल में बंदी बनाकर रखा गया था।
  • सिरमौर जिला हिमाचल प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में पड़ता है। शिमला जिला इसके उत्तर में, सोलन जिला उत्तर-पश्चिम में, हरियाणा प्रान्त पश्चिम और दक्षिण में तथा उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश राज्य पूर्व में अपनी सीमा सिरमौर के साथ बनाते हैं।
  • सिरमौर जिले की ऊँचाई समुद्रतल से 358 मीटर से 3,544 मीटर के बीच है।
  • सिरमौर जिला चार क्षेत्रों में विभाजित है— 1. ऊपरी सिरमौर वन्य क्षेत्र, 2. सिस-गिरी क्षेत्र, ट्रास- गिरी, 3. सिरमौर शिवालिक तथा 4. क्यारदा दून घाटी ।
  • चुड़धार, जो शिमला और सिरमौर जिले के वीच सीमा बनाती है, इसकी अधिकतम ऊँचाई 3,544 मीटर है। सिरमौर जिले में प्रवाहित होने वाली मुख्य नदी टोंस, गिरि, जलाल, वाटा, यमुना, घग्घर और मारकण्डा है।
  • सिरमौर जिले में नाहन झील और रेणुका झील अवस्थित है। सिरमौर जिले की प्रमुख फसल आडू, अदरक, गेहूँ और चावल है। सिरमौर जिला आडू, आम, लीची, खट्टे फल, सेब, वेर और अखरोट की अच्छी गुणवत्ता के लिये जाना जाता है जो राजगढ़ क्षेत्र में उगाया जाता है।
  • राजगढ़ क्षेत्र को हिमाचल का ‘आडू का कटोरा’ भी कहा जाता है।
  • 1955 में पहली बार नाहन के पक्के टैंक में मिरर कार्प मछली का पालन शुरू किया गया था। वर्ष 1875 में राजा शमशेर सिंह ने ‘नाहन फाउंडरी लिमिटेड’ की स्थापना की थी जिसे वर्ष 1964 में हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने अधीन कर ली।
  • 1945 में स्थापित नाहन में रेजीन और तारपीन कारखाने का 1949 ई. में कार्य आरंभ हुआ था। 600 मीट्रिक टन प्रतिदिन की क्षमता वाले सीमेंट कारखाने की स्थापना राजवन (CCI) में की गई। प्रदेश सरकार ने धौला कुआँ, देवनगर, कटेसन देवी, पर्दोनी, करोंडा वाली घाटी, सैनीवाला और पुरुवाला में रेशम उत्पादन के केन्द्र स्थापित किए हैं।
  • सिरमौर जिले के प्रसिद्ध स्थलों में सुकेती फॉसिल (जीवाश्म) पार्क, रेणुका और गायत्री मंदिर जिसका वचन उन्होंने स्वार्गारोहण के समय दिया था, अनेक त्योहार मनाते हैं।
Sirmaur District GK Question Answer:-

1. सिरमौर के किस राजा ने तेरहवीं शताब्दी के शुरू में अपनी रियासत की राजधानी राजबन से कलसी बदली?

(A) उदित प्रकाश

(B) कौल प्रकाश

(C) महा प्रकाश

(D) सुमेर प्रकाश

 

2. नाहन कोठी पंचकूला में सिरमौर के किस राजा ने बनवाई थी?

(A) कर्म प्रकाश

(B) फतेह प्रकाश

(C) जगत प्रकाश

(d) धर्म प्रकाश

 

3. सिरमौर रियासत के किस राजा ने अपने प्रशासन को अंग्रेजों की पद्धति पर ढालने की कोशिश की ?

(A) शमशेर प्रकाश

(B) धर्म प्रकाश

(C) कर्म प्रकाश

(D) जगत प्रकाश

 

4. 1902 ई. के आस-पास सिरमौर के किस राजा को Imperial Legislative Council में शामिल किया गया था?

(A) शमशेर प्रकाश

(B) सुरिन्द्र विक्रम प्रकाश

(C) उदय प्रकाश

(D) राजिन्द्र प्रकाश

 

5. किस साधू की पूजा सिरमौर में की जाती है?

(A) लोभश

(B) व्यास

(C) जमदग्नि

(D) भृगु

 

6. किस राजा ने ‘प्रकाश’ उपाधि लगाने की शुरुआत सिरमौर रियासत में शुरू की?

(A) माहे प्रकाश

(B) शुभंश प्रकाश

(C) उदित प्रकाश

(D) सुमेर प्रकाश

 

7. 1942 ई. के पझौता आंदोलन के समय सिरमौर रियासत का राजा कौन था?

 (A) राजेन्द्र प्रकाश

(B) शमशेर प्रकाश

(C) अमर प्रकाश

(D) फतेह प्रकाश

 

8. सिरमौर रियासत का अन्तिम शासक कौन था?

(A) प्रान सिंह

(B) पदम सिंह

(C) राजेन्द्र प्रकाश

(D) कोई नहीं

 

9. किस रियासत का शासक देवदार की पत्तियों और घास में बर्फ की पैकिंग करके उसे मुगल शाहजादी जहाँआरा की मदिरा को शीतल करने के लिए भेजता था? 

(A) सुकेत

(B) सिरमौर

(C) चम्बा

(D) कुल्लू

 

10. किस बात से प्रभावित होकर सिरमौर के राजा ने गुर्जरों को अपने राज्य में बसने का न्योता दिया?

(A) वह उनके मनभावन नयननक्श से प्रभावित था

(B) वे उसे मेहनतकश और ईमानदार प्रतीत हुए।

(C) अपनी ससुराल में गुर्जरों द्वारा पेश किया गया दूध उसे अत्यन्त स्वादिष्ट लगा।

(D) वह अपने राज्य में पशुपालन को प्रोत्साहित करना चाहता था।

 

11. किस क्षेत्र के निवासी उसी मार्ग से पाण्डवों के प्रत्यागमन की  प्रतीक्षास्वरूप अनेक त्योहार मनाते हैं, जिसका वचन उन्होंने स्वर्गारोहण के समय दिया था?

(A) चम्बा

(B) सिरमौर

(C) चम्बा

(D) कुल्लू

 

12. सन् 1621 ई. में किसने सिरमौर की राजधानी कालसी से नाहन स्थानांतरित की?

(A) राजा धरम प्रकाश

(B) राजा बुद्धि प्रकाश

(C) राजा उदय प्रकाश

(D) राजा कर्म प्रकाश

 

13. तैमूरलंग ने सिरमौर राज्य पर आक्रमण ________ के शासन के दौरान किया था।

(A) राजा रतनप्रकाश

(B) राजां पिर्धी प्रकाश

(C) राजा धरम प्रकाश

(D) राजा करम प्रकाश

 

 

14. भागानी का युद्ध सन् 1686 में गुरु गोविंद सिंह और राजा______ के बीच लड़ा गया।

(A) वीर चंद

(B) भीम चंद

(C) हीरा चंद

(D) विजय चंद

 

15. सिरमौर में किस वर्ष पझौता आंदोलन हुआ?

(A) 1939

(B) 1942

(C) 1945

(D) 1948

 

16. सुकेती जीवाश्म पार्क ____जिले में है।

(A) मण्डी

(B) कुल्लू

(C) किन्नौर

(D) सिरमौर

 

17. ‘पझौता’ किस जिले से संबंधित है?

(A) मण्डी

(B) ऊना

(C) चम्बा

 (D) सिरमौर

 

18. सन् 1942 में हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में किसान सभा ने स्वतंत्र सरकार की स्थापना की थी।

(A) सिरमौर

(B) नूरपुर

(C) दत्तारपुर

(D) चम्बा

 

19. राजा रसालू ने किस देशी राज्य की स्थापना की थी?

(A) सिरमौर

(B) रामपुर बुशहर

(C) जुब्बल

(D) सुकेत

 

20. ‘जातक किला’ किस जिले में स्थित है?

(A) शिमला

(B) सोलन

(C) सिरमौर

(D) हमीरपुर

 

21. सिरमौर राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) राजा रसालू

(B) राजा डाक प्रकाश

(C) राजा संसार चंद

(D) राजा ईश्वर सेन

 

 

22. सिरमौर रियासती प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1927

(B) 1938

(C) 1944

(D) 1947

 

23. 1195 ई. में सिरमौर राज्य की राजधानी कहाँ पर थी ?

(A) राजबन

(B) कलसी

(C) पौंटा साहिब

(D) नाहन

 

24. 1621 ई. में नाहन शहर और नाहन दुर्ग की स्थापना किसने की थी?

(A) उदय प्रकाश

(B) बुद्धि प्रकाश

(C) शुभंश प्रकाश

(D) कर्म प्रकाश

 

25. गुरु गोविंद सिंह ने किस राजा के शासन काल में सिरमौर की यात्रा की थी?

(A) मेदनी प्रकाश

(B) बुद्ध प्रकाश

(C) कर्म प्रकाश

(D) शुभंश प्रकाश

 

26. 18वीं सदी के अंत में नाहन के ‘जातक दुर्ग’ का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अमर सिंह थापा

(B) रंजौर सिंह

(C) कर्म प्रकाश

(D) शुभंश प्रकाश

 

27. 19वीं सदी में नाहन में शीश महल एवं मोती महल किसने बनवाया था?

(A) फतेह प्रकाश

(B) रंजौर सिंह

(C) कर्म प्रकाश

(D) शुभंश प्रकाश

 

28. सिरमौर रियासत की स्थापना 1195 ई. में किसने की थी ?

(A) कर्म प्रकाश

(B) मेदनी प्रकाश

(C) शुभंश प्रकाश

(D) आदित्य प्रकाश

 

29. सिरमौर के राजा अमर प्रकाश की मृत्यु 1933 ई. में किस स्थान पर हुई थी?

(A) लंदन

(B) न्यूयार्क

(C) वियाना

(D) टोकियो

 

30. नाहन में ‘रानीताल बाग’ किस राजा ने अपनी क्योंथल घराने की रानी की याद में बनवाया था?

(A) शमशेर प्रकाश

(B) मन्धाता प्रकाश

(C) बुद्धि प्रकाश

(D) अमर प्रकाश

 

31. ‘कटासन की लड़ाई’ सिरमौर के राजा जगत प्रकाश और के बीच हुई थी?

(A) गुलाम बलबन

(B) गुलाम कादिर रोहिल्ला

(C) गुलाम रसूल

(D) गुलाम अहमद

 

32. ‘राबिन गढ़ दुर्ग’ का निर्माण किसने करवाया था?

(A) राम प्रकाश

(B) कर्म प्रकाश

(C) वीर प्रकाश

(D) पद्म प्रकाश

 

33. गोरखाओं ने किस वर्ष के आसपास सिरमौर रियासत को जीत लिया ?

(A) 1803 ई.

(B) 1815 ई.

(C) 1820 ई.

(D) 1826 ई.

Read More:- Shimla District GK

 

More Pages:-

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.