Daily Current Affairs 25 June 2020
||National Current Affairs 25 June 2020||International Current Affairs 25 June 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 25 June 2020||
Daily Current Affairs 25 June 2020 |
National & International Currenty Affairs 25 June 2020
|National Current Affairs 25 June 2020||International Current Affairs 25 June 2020||
Question 1:-हाल ही में कैबिनेट ने कितने करोड़ रुपये के “AHIDF” की स्थापना को मंजूरी दी है ??
Answer :-15,000 करोड़ रुपये
Question 2 :-हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए निष्ठा विद्युत मित्र योजना का शुभारंभ किया है??
Answer :- मध्य प्रदेश
Question 3 :-हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन तथा प्रमाणीकरण केंद्र (Indian National Space Promotion and Authorization Centre-IN-SPACe) की स्थापना को किसने मंजूरी दे दी है??
Answer :-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने
Question 4 :-हाल ही में किस राज्य सरकार ने “एकटू खेलों, एकटू पढ़ों” (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है??
Answer :- त्रिपुरा सरकार
Question 5 :-हाल ही में माली गणराज्य ने किस को 500 मेगावाट (MW) क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध दिया है??
Answer :-नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC)
Question 6 :-हाल ही में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) किसके साथ मिलकर फ्री डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म “Skills Build Reignite” का अनावरण किया है??
Answer :-IBM
Question 7 :-हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने Jadhu Holdings LLC द्वारा किस में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है??
Answer :-Jio Platforms Limited
Question 8 :-हाल ही में जम्मू और कश्मीर के उधमपुर और डोडा जिलों में दो पुलों क्रमशः देविका और पुनेजा का उद्घाटन किसने किया है??
Answer :-केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
Question 9 :-हाल ही में जोएल शूमाकर (Joel Schumacher) का निधन हुआ। वे कौन थे ??
Answer :-हॉलीवुड निर्देशक
Question 10 :-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के किस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किए जाने की मंजूरी दे दी है??
Answer :-कुशीनगर हवाई अड्डे
Himachal Pradesh Current Affairs 25 June 2020
||Hp Current Affairs 25 June 2020||hp 25 june 2020 current affairs||
Question 1:-हिमाचल प्रदेश में प्रोजेक्ट हिम तेंदुआ किसके द्वारा चलाया जा रहा है ??
Answer :-राज्य वन्यजीव प्रधिकरण
Question 2 :-हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने आशा वर्कर्स को कितनी प्रोत्साहन राशि देने का फैंसला किया है ??
Answer :- 2000
Question 3 :-विकास के मामले में हिमाचल का सबसे अग्रणी जिला कौन बना है ??
Answer :- हमीरपुर