Daily Himachal GK Question Answer Set-195(Hindi):-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में डेली हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर है। यह 195 पार्ट है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे।
Daily Himachal GK Question Answer Set-195(Hindi)
1867.किन्नौर जिले का मुख्यालय कहाँ है?
(A) रिकांगपिओ
(B) काजा
(C) केलांग
(D) चम्बा
उत्तर: (A) रिकांगपिओ
1868.हिमाचल प्रदेश का छठा जिला कौन–सा था?
(A) बिलासपुर
(B) किन्नौर
(C) मंडी
(D) कुल्लू
उत्तर: (B) किन्नौर
1869.तिब्बती किन्नौर को किस नाम से पुकारते हैं?
(A) मोन
(B) चागसा
(C) खूनू
(D) बुशहर
उत्तर: (C) खूनू
1870.1947 ई. से पूर्व ‘किनौर‘ किस रियासत का हिस्सा था?
(A) पंजाब
(B) कुल्लू
(C) तिब्बत
(D) रामपुर बुशहर
उत्तर: (D) रामपुर बुशहर
1871.अंगूरों की भूमि रिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) कुल्लू
(B) सोलन
(C) किन्नौर
(D) मंडी
उत्तर: (C) किन्नौर
1872.’तिब्बती–लद्दाखी‘ लड़ाई में केहरी सिंह ने किसका साथ दिया था?
(A) सिखों
(B) तिब्बती
(C) अंग्रेजों
(D) तटस्थ रहे
उत्तर: (B) तिब्बती
1873.जनजातीय प्रदेश किन्नौर जिले की हृदयस्थली में हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम को वृक्ष काटने से विरत रहने का आदेश किसने दिया है?
(A) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली
(B) वानिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश
(C) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(D) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
उत्तर: (C) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
1874.किन्नौर अद्योपांत बुशहर राज्य का एक भाग था। बुशहर राज्य की पुरानी राजधानी कामरू थी। इसका प्रथम शासक कौन था?
(A) पृघुम्न
(B) संसारचंद
(C) सुशर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) पृघुम्न
1875.महासू जिले की कौन–सी तहसील का काटकर किन्नौर बनाया गया?
(A) रोहडू
(B) चीनी
(C) कोटखाई
(D) रामपुर
उत्तर: (B) चीनी
1876.किन्नौर जिला किस लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(A) शिमला
(B) मंडी
(C) हमीरपुर
(D) कांगड़ा
उत्तर: (B) मंडी
1877.किन्नौर जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 5031 वर्ग कि.मी.
(B) 13,835 वर्ग कि.मी.
(C) 6401 वर्ग कि.मी.
(D) 5558 वर्ग कि.मी.
उत्तर: (C) 6401 वर्ग कि.मी.
हमारे बारे में – Himexam.com
Himexam.com हिमाचल प्रदेश व अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक विश्वसनीय पोर्टल है। यहाँ आपको नवीनतम HP Govt Jobs, All India Jobs, HP GK, करेंट अफेयर्स, वन लाइनर प्रश्न, जिलेवार GK और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र की जानकारी एक ही जगह मिलती है। हमारी कोशिश है कि हर अभ्यर्थी को सही और समय पर अध्ययन सामग्री मिले।





