Table of Contents
ToggleHP May 2nd Week Current Affairs 2022
||HP May 2nd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh May 2nd Week Current Affairs 2022 pdf||
Question 1:-हाल ही में प्रदेश बागबानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के नए वीसी कौन बने है??
Recently who has become the new VC of State Horticulture and Forestry University Nauni?
a. प्रो. दीपक चंदेल
b. प्रो. संजय चंदेल
c. प्रो. राजेश्वर चंदेल
d. इनमे से कोई भी नहीं
Question 2:-हाल ही में नई राहें, नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत पर्यटन की दृष्टि से कुल्लू जिला का कौन सा क्षेत्र विकसित होगा ??
Recently, which area of Kullu district will be developed from the point of view of tourism under the Nai Rahein, Nai Manzilin scheme??
a,सैंज
b.गुलाबा
c.सोलंग
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:-हाल ही में किसको प्रदेश आपरेशन थियेटर एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ??
Who has been appointed as the President of the State Operation Theater Association recently??
A.खेमराज
B.संजय सिंह
C.संदीप कौशल
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में श्री लक्ष्मी नारायण सैंज मेले मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य पर कितनी महिलाओं ने महानाटी में भाग लिया है ??
Recently how many women have participated in Mahanati on the purpose of Beti Bachao Beti Padhao in Shri Laxmi Narayan Sainj fair??
A.1577
B. 1677
C. 1777
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:- अटल पेंशन योजना में राज्य सरकार ने सह योगदान राशि बढ़ा दी है। इसे 2,000 से बढ़ाकर कितने रुपये सालाना किया गया है
The state government has increased the co-contribution amount in Atal Pension Yojana. It has been increased from 2,000 to how much rupees annually?
A.2500
B.3000
C.3500
D.4000
Question 6:-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर स्कूलों को कितने रुपये तक अनुदान देगा??
Himachal Pradesh Board of School Education will now give grant up to how much rupees to schools for promoting sports and cultural activities?
A.25000
B.40000
C.50000
D.60000
Question 7:-हाल ही में बीबीएन नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने मधुमेह सहित अन्य बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली कितनी आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है??
Recently BBN National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) has revised the prices of how many essential medicines used in the treatment of diseases including diabetes?
a. 80
b. 85
c. 90
d. 95
Question 8:-हाल ही में सीएम ने जवाली विधानसभा में कितने करोड़ रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन किए है ??
Recently, CM has inaugurated and laid the foundation stone of how many crores in Jawali Vidhan Sabha?
a.67.44 करोड़
b.68.44 करोड़
c.69.44 करोड़
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 9:-हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन हो गया। इनका सबंध किस राज्य से है ??
Recently, former Union Minister Pandit Sukh Ram passed away. Which state do they belong to?
A.पंजाब
B.हिमाचल प्रदेश
C.उत्तराखंड
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने अर्न व्हाइल यू लर्न प्रोग्राम के तहत धर्मशाला में 2022 का एडमिशन प्रोस्पेक्ट्स लांच किया है ??
Which university has recently launched the 2022 admission prospects in Dharamsala under the Earn While You Learn program??
A.अर्नी यूनिवर्सिटी
B. बद्दी यूनिवर्सिटी
C. करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी
D. इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में बॉक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सक्षम ठाकुर का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है।इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??
Recently, Saksham Thakur, who has excelled in boxing in Khelo India University, has been selected for the World University Games. He is related to which place of the state??
a.मनाली
b.शिमला
c. काँगड़ा
d. हमीरपुर
Question 12:-आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में खेल विभाग की ओर से करवाई गई ग्रेट हिमालयन ओपन मैराथन में शेर सिंह ने पुरुष वर्ग की 21 किलोमीटर मैराथन का खिताब अपने नाम किया।इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??
In the Great Himalayan Open Marathon organized by the Sports Department to commemorate the Amrit Mahotsav program of independence, Sher Singh won the title of 21 km marathon in men’s category. To which place of the state is he related?
a.चम्बा
b.शिमला
c. काँगड़ा
d. हमीरपुर
Question 13:-केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का राष्ट्रीय कार्यक्रम राजधानी शिमला में कब मनाया जाएगा??
When will the national program of the completion of eight years of the Modi government at the center be celebrated in the capital Shimla?
a. 29 मई
b. 30 मई
c. 31 मई
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 14:-डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति योजना में दसवीं और 12वीं कक्षा की कितनी सिंगल गर्ल चाइल्ड को भी शामिल किया गया है??
How many single girl child of class 10th and 12th have also been included in Dr. Radhakrishnan Scholarship Scheme??
a.2
b.3
c.4
d.5
Our Products:-
||HP May 2nd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh May 2nd Week Current Affairs 2022 pdf||
||HP May 2nd Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh May 2nd Week Current Affairs 2022 pdf||